अपना गैस कनेक्शन कैसे चेक करे: जाने गैस कनेक्शन चेक करने की प्रक्रिया

सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत फ्री में गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है. लेकिन यह गैस कनेक्शन केवल उन्ही लोगो को प्रदान किया जाएगा, जिनका नाम लिस्ट में होगा. यदि आपको भी लगता है कि आपका नाम है, तो गैस कनेक्शन ऑनलाइन चेक कर सकते है.

गैस कनेक्शन लिस्ट में उपलब्ध नामों के अनुसार सिलिंडर उपलब्ध किया जा रहा है. आप गैस कनेक्शन में अपना नाम ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से चेक कर सकते है. इस पोस्ट में दोनों तरीका से नाम चेक करने की प्रक्रिया बताया गया है.

ऑनलाइन अपना गैस कनेक्शन कैसे चेक करे

गैस कनेक्शन चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना गैस कनेक्शन चेक कर सकते है.

  • गैस कनेक्शन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए. या यहाँ दिए गए Official वेबसाइट  के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम स्क्रीन पर गैस के तीन ऑप्शन दिखाई देगा. जैसे, Bharat Gas, HP Gas Indane Gas.
  • इन तीनो कंपनी के गैस में किसी भी सिलेंडर पर क्लिक करे.
apna gas connection check karne ke liye apne gas comapny par click kare
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें Ujjwala Beneficiary का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करे.
apna gas connection check karne ke liye Ujjwala Beneficiary par click kare
  • अब अगले पेज में कैप्चा कोड को दर्ज कर proceed बटन पर क्लिक करे.
apna gas connection check karne ke liye chapta darj kar proceed par click kare
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. स्क्रीन पर कुछ इस तरह के ऑप्शन आएगा. जिसमे अपने राज्य, जिला का नाम चुनने का विकल्प होगा,
  • इसमें please select a state में अपना राज्य के नाम को सेलेक्ट करे, उसके बाद आपको अपना जिला के नाम को सेलेक्ट करे. और सर्च बटन पर क्लिक करे.
apna gas connection check karne ke liye apna state or jila ko select kar search icon par click kare
  • अब आपके जिले से आवेदन करने वाले सभी व्यक्ति के नाम की सूची स्क्रीन दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम खोज सकते हैं.
  • यदि पहले पेज में आपका नाम नही है तो Next बटन पर क्लिक कर दुसरे पेज में अपना नाम देख सकते है.

टोल फ्री नंबर से अपना गैस कनेक्शन कैसे चेक करे

यदि ऑनलाइन माध्यम से आपको अपने गैस कनेक्शन चेक करने में परेशानी हो रही है, तो अपने गैस कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपना गैस कनेक्शन चेक कर सकते है. इसके लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.

  • अपना गैस कनेक्शन चेक करने के लिए सबसे पहले आप जिस गैस कंपनी में गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किये है. उस गैस कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करे.
  • यह नंबर आप ऑनलाइन या गैस एजेंसी से प्राप्त कर सकते है.
  • कॉल करने के बाद आधिकारी से अपने गैस कनेक्शन के बारे में पूछे.
  • इसके बाद आधिकारी आप से LPG ID या ग्राहक संख्या मागेगा. उसे बताए.
  • इसके बाद अधिकारी आपके गैस कनेक्शन की जानकारी आपको प्रदान करेगा.

गैस एजेंसी द्वारा अपना गैस कनेक्शन कैसे चेक करे

  • गैस एजेंसी द्वारा अपने कनेक्शन पता करने के लिए सबसे पहले जिस कंपनी के गैस के लिए आवेदन किये है. उस कंपनी के एजेंसी पर जाए.
  • एजेंसी पर जाने के बाद अपना LPG ID या ग्राहक संख्या अधिकारी को प्रदान करे.
  • इसके बाद अधिकारी आपके आवेदन का स्तिथि की जाँच करेगा.
  • फिर आपके गैस कनेक्शन का स्तिथि की जानकारी प्रदान करेगा.

इस प्रकार दिए गए त्तरीको के माध्यम से अपने गैस कनेक्शन चेक कर सकते है.

इससे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. गैस कनेक्शन कैसे चेक करते हैं?

गैस कनेक्शन चेक करने के लिए पीएम उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए. अपने गैस कंपनी के नाम पर क्लिक करे. इसके बाद Ujjwala Beneficiary के आप्शन पर क्लिक करे. फिर अपना राज्य और जिला का नाम select करे. इसके बाद लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है.

Q. गैस कनेक्शन मिलने में कितने दिन लगते हैं?

यदि आप नई गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया है, तो आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है. एक सप्ताह के बाद आपका गैस कनेक्शन हो जाएगा.

Q. एलपीजी आईडी कितने नंबर की होती है?

एलपीजी आईडी 17 नंबर की होती है. एलपीजी आईडी से किसी भी एलपीजी उपभोक्ता के बारे में सभी जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है.

Leave a Comment