भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज ऑनलाइन कैसे करे

अगर आप भारत गैस के उपभोक्ता है और आपके बुकिंग मोबाइल नंबर बंद हो गया है या फिर कही गुम हो गया है. जिसे गैस सिलेंडर बुकिंग नही कर पा रहे है, तो ऐसे स्तिथि में अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है. भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए my.ebharatgas.com के ऑफिसियल वेबसाइट जाए और Update Connect Number पर क्लिक कर अपना डिटेल्स को दर्ज कर मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है.

यदि आपको भी अपने भारत गैस कनेक्शन में अपना बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज करना है, तो इस पोस्ट में आपके सुविधा के लिए भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेंज करने हेतु सभी जानकारी निचे विस्तार से उपलब्ध किया है, ताकि आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. तो आइए इस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समझते है.

ऑनलाइन भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे

भारत गैस कनेक्शन में रजिस्टर्ड/बुकिंग मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेंज करना चाहते है. तो निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को फॉलो कर आसानी से अपना बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है.

  • भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए सबसे पहले my.ebharatgas.com के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद, यदि आप वेबसाइट पर पहली बार जा रहे है, तो New User पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करे फिर Sing in पर क्लिक कर Login ID और password दर्ज कर लॉग इन करे.
  • यदि वेबसाइट में लॉग इन नही करते है फिर भी कोई बात नही
  • वेबसाइट के होम पेज पर कई आप्शन दिया रहेगा. जिसमे Update Contact Number के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना Registered Mobile number दर्ज करे.
  • अगर बापके पास Registered Mobile number नही है, तो अपने गैस कनेक्शन के LPG ID दर्ज करे.
  • अगर LPG ID भी ना हो तो अपना State, District, Bharatgas Distributor, Consumer Number आदि को सलेक्ट करे.
  • इसके बाद निचे कैप्चा कोड दर्ज करे और Continue बटन पर क्लिक करे.
  • अब एक दूसरा पेज ओपन होगा जिसमे गैस कनेक्शन धारक का नाम दिखाई देगा.
  • इसके निचे SV नंबर दर्ज कर proceed बटन पर क्लिक करे. यह नंबर आपको गैस बुक पर मिल जाएगा.
  • अब आपके गैस कनेक्शन से संबंधित सभी डिटेल्स ओपन हो जाएगा.
  • इसके बाद New Mobile Number के बॉक्स मे अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करे. और Generate & Proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर Verify & Update पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर successfully का SMS आ जाएगा. और आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा.
  • मोबाइल नंबर चेंज होने में 24 से 48 घंटो का समय लगेगा.

एजेंसी द्वारा भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज कैसे कराए

भारत गैस एजेंसी द्वारा मोबाइल नंबर चेंज कराना चाहते है, तो इसके लिए निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो कर आसानी से मोबाइल नंबर चेंज करा सकते है.

  • गैस कनेक्शन में बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज कराने के लिए सबसे पहले अपने भारत गैस एजेंसी के कार्यालय में जाएं.
  • कार्यालय में जाने के बाद कर्मचारी से बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज करने का फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में दी सभी जानकारी को भरे. जैसे नाम, एड्रेस मोबाइल नंबर आधार नंबर आदि.
  • फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को भरने के बाद फॉर्म के साथ अपना गैस पासबुक और आधार कार्ड का फोटोकॉपी लगाए.
  • इसके बाद फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करे.
  • अब अधिकारी आपके सभी डिटेल्स और मोबाइल नंबर को जाँच कर करेगा. और आपके गैस कनेक्शन में नया मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा.

शरांश:

भारत गैस कनेक्शन में बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज करने की ऑनलाइन प्रकिया को इस पोस्ट में उपलब्ध किया गया है. जो आपके मोबाइल नंबर चेंज करने में मदद मिलेगा. यदि फिर भी आपको भारत गैस कनेक्शन में बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज करने में परेशानी हो रही है, तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. क्या हम भारत गैस मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदल सकते हैं?

भारत गैस में ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है. इसके लिए my.ebharatgas.com के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर update कनेक्ट नंबर के आप्शन पर क्लिक कर अपना डिटेल्स को दर्ज कर मोबाइल नंबर बदल सकते है.

Q. भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?

भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेक करने के लिए my.ebharatgas.com के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. और Update Contact Number पर क्लिक करे और अपना State, District, Bharatgas Distributor, Consumer Number आदि को सलेक्ट कर submit पर क्लिक करे. इसके बाद आपके बुकिंग नंबर दिख जाएगा.

Q. भारत गैस में sv नंबर कैसे पता करें?

भारत गैस SV नंबर पता करने के लिए भारत गैस के बुक पर दिया होता है, जहाँ से अपना SV नंबर पता कर सकते है.

संबंधित पोस्ट

भारत गैस बिल डाउनलोड कैसे करे
उज्ज्वला योजना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कैसे करे
भारत गैस बुकिंग स्टेटस चेक कैसे करे
Bharat Gas Booking Number: IVRS बुकिंग नंबर, WhatsApp बुकिंग नंबर
रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

Leave a Comment