भारत गैस गैस बुकिंग स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान हो गया है. क्योकि आज समय में लगभग सभी गैस कार्य ऑनलाइन हो रहे है. जिससे अब भारत गैस बुकिंग स्टेटस भी ऑनलाइन चेक कर सकते है. यदि आप भारत गैस सिलेंडर बुक कराया है. लेकिन अभी तक आपको अपना सिलेंडर नही मिला है, तो अब घबराने की जरूरत नही है. क्योंकि आप घर बैठे अपना भारत गैस बुकिंग स्टेटस चेक कर सकते है.
गैस बुकिंग स्टेटस चेक करने के लिए कई तरीका उपलब्ध है. जिससे अपना भारत गैस बुकिंग स्टेटस चेक कर सकते है. लेकिन कई लोगो को इसके प्रकिया के बारे में जानकारी नही है. इसलिए इस पोस्ट में बुकिंग स्टेटस चेक करने के निर्धारित प्रक्रिया को उपलब्ध किया गया है. जिसे फॉलो कर आसानी से भारत गैस बुकिंग स्टेटस चेक कर सकते है.
एप्प के माध्यम से भारत गैस बुकिंग स्टेटस कैसे चेक करे
भारत गैस बुकिंग स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के सबसे आसान तरीकों मोबाइल ऐप्लिकेशन है, जिसके माध्यम भारत गैस बुकिंग स्टेटस चेक कर सकते है.
- सबसे पहले आपको भारत गैस का मोबाईल ऐप्लिकेशन Hello BPCL अपने मोबाईल में इंस्टाल करना होगा.
- या यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करे Hello BPCL एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है.
- एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इनस्टॉल करे और एप्लीकेशन को ओपन कर अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर दर्ज करें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर वेरिफिकेशन करे लॉग इन कर ले.
- अब Hello BPCL में लॉग इन करने के बाद आपके कनेक्शन के सभी डिटेल्स दिख जाएगा.
- इसके बाद भारत गैस बुकिंग स्टेटस चेक करने के लिए history के आप्शन पर क्लिक करे.
- history के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा भात गैस बुकिग की सभी जानकारी दिख जाएगी.
- बुकिंग स्टेटस में आपके बुकिंग आईडी, बुकिंग डेट, डिलेवरी डेट, गैस सिलेंडर अमाउंट आदि दिखाई देगा.
भारत गैस बुकिंग स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे
ऑनलाइन भारत गैस के ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा भारत गैस के बुकिंग स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.
- भारत गैस बुकिंग स्टेटस चेक करने के लिए my.ebharatgas.com के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद LPG services के आप्शन में जाए.
- इसके बाद चेक स्टेटस पर क्लिक करे.
- अब गैस बुकिंग Request ID को दर्ज करे.
- इसके निचे Date Of Birth को दर्ज करे.
- अब निचे Generate OTP पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा.
- जिसे OTP के बॉक्स में इंटर कर check status पर क्लिक करे.
- अब आपके भारत गैस बुकिंग स्टेटस दिख जाएगा.
कस्टमर केयर नंबर से भारत गैस की बुकिंग स्टेटस चेक करे
यदि आप किसी कारण से ऑनलाइन भारत गैस की बुकिंग स्टेटस चेक नही कर पा रहे है तो फिर आपके पास एक और विकल्प है, जिसे भारत गैस बुकिंग स्टेटस चेक कर सकते है.
भारत गैस की बुकिंग स्टेटस चेक करने के लिए इस 1800 22 4344 कस्टमर नंबर पर कॉल करके भी आप आसानी से भारत गैस सिलेंडर की बुकिंग स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ध्यान दे यह कस्टमर नंबर एक-दम फ्री है यानी इस नंबर पर कॉल करने के लिए आपका कोई एक्स्ट्रा चार्ज नही लगेगा.
शरांश:
भारत गैस बुकिंग स्टेटस चेक करने के लिए आप 3 अलग-अलग प्रक्रिया से बुकिंग स्टेटस चेक कर सकते है. चेक करने की प्रकिया इस पोस्ट में उपर दिया गया है. जो भारत गैस बुकिंग स्टेटस चेक करने में मदद करेगा. यदि इन प्रकिया द्वारा आपको भारत गैस बुकिंग स्टेटस चेक करने में परेशानी हो रही है, तो हमें कमेंट कर सकते है.
भारत गैस की बुकिंग स्टेटस से संबंधित प्रश्न: FAQs
यदि आप भारत गैस सिलेंडर का उपयोग करते है तो आप my.ebharatgas.com के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से भारत गैस बुकिंग स्टेटस चेक कर सकते है.
यदि आप भारत गैस सिलेंडर के लिए बुकिंग कर दिए है. लेकिन आप यूज़ कानक्ले करना चाहते है, तो इस नंबर 7718955555 पर sms कर CANCLE कर सकते है, कानक्ले करने के लिए sms में अपना एलपीजी आईडी और “CANCEL टाइप कर मेसेज send करना होगा.
भारत गैस बुकिंग IVRS नंबर 7715012345 या 7718012345 है. इस नंबर पर कॉल कर अपने भारत गैस के सिलेंडर बुक कर सकते है.
संबंधित पोस्ट,