भारत गैस कनेक्शन अप्लाई करें: अब मिनटों में अप्लाई करे ऐसे

अब भारत गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए सरलता से आवेदन कर सकते है. इसके लिए नजदीकी गैस एजेंसी या अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करना होगा. आपके सुविधा के लिए हमने भारत गैस कनेक्शन अप्लाई करने के लिए प्रक्रिया उपलब्ध किया है.

अब डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट my.ebharatgas.com पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन पत्र भरना होगा, फिर इसके साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगाकर फॉर्म को सबमिट करना होगा, जिससे आपका आवेदन हो जाएगा. साथ ही आप नजदीकी गैस एजेंसी से भी आवेदन कर सकते है, इस पोस्ट में ऑनलाइन और गैस एजेंसी से आवेदन करने की प्रक्रिया उपलब्ध की गई है.

भारत गैस कनेक्शन के लिए पात्रता

  • एक भारतीय नागरिक का होना अनिवार्य है.
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • अप्लाई करने वाले के परिवार के सदस्य में कोई अन्य गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
  • इसके साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि जैसे दस्तावेज भी होने चाहिए.

भारत गैस कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान-पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट जो आधर कार्ड से जुड़ा हो

भारत गैस कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई करें

  • सबसे पहले भारत गैस की अधिकारी वेब पोर्टल पर जाएं.
  • या दिए गए लिंक My ebharatgas पर क्लिक करें.
  • होम पेज में Register for LPG Connection विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब Connection Type को सेलेक्ट करें.
  • कनेक्शन टाइप में Regular LPG connection को सेलेक्ट करें.
  • कनेक्शन टाइप सेलेक्ट करने के बाद, अपने राज्य (State) और जिले (districts) को सेलेक्ट करें.
  • और Show List आइकॉन पर टैप करें.
  • अब न्यू गैस कनेक्शन उपभोक्ता Personal Details को दर्ज करें.
  • पर्सनल डिटेल में अपना पूरा नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम या मां का नाम दर्ज करें.
  • अब Address for LPG connection / Contact Information में उपभोक्ता अपने पते का प्रमाण दर्ज करें.
  • पते का प्रमाण में एक पहचान पत्र को सेलेक्ट करके पहचान पत्र का नंबर दर्ज करना होगा.
  • और अपने घर का पता को दर्ज करें.
  • उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को भी दर्ज करें.
  • फिर Other Relevant Details में उपभोक्ता अपने पहचान का प्रमाण दर्ज करें.
  • पहचान का प्रमाण में उपभोक्ता एक अपने पहचान पत्र को सेलेक्ट करें और उसका नंबर दर्ज करें, जैसे आधार कार्ड.
  • और आपका राशन कार्ड किस राज्य में है, राज्य को सेलेक्ट करें और राशन कार्ड नंबर दर्ज करें.
  • अब Details Related to Cash Transfer में अगर आप सब्सिडी छोड़ना चाहते हैं तो नीचे ‘हां’ चुनें। यदि आप सब्सिडी चाहते हैं, तो नीचे ‘नहीं’ चुनें.
  • फिर I have Aadhaar पर टैप करें और आधार नंबर दर्ज करें.
  • आधार नंबर दर्ज करने के बाद, बैंक डिटेल्स दर्ज करें.
  • अब Document Submission में Submit to Distributor को सेलेक्ट करें.
  • Note: Submit to Distributor में आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपने जी डिस्ट्रीब्यूटर को सेलेक्ट किया है उसकी तरफ से एक कॉल आएगा और वहां जाकर आपके डॉक्यूमेंट का टू कॉपी ले जाकर जमा करना होगा.
  • आप चाहे तो Upload Online सेक्शन पर टैप करके डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं.
  • और कैप्चा कोड को दर्ज करें.
  • अब मोबाइल नंबर ओटीपी और ईमेल आईडी ओटीपी को दर्ज करें.
  • सभी जानकारी सही-सही दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपका रिक्वेस्ट भारत गैस कंपनियों के पास चला जाएगा.
  • और जब आपका रिक्वेस्ट अप्रूव होगा तब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक कंफर्मेशन मेल भेजा जाएगा.
  • और सिलेक्टेड डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी के तरफ से भी कॉल आएगा.
  • आपका रिक्वेस्ट अप्रूव होने में दो सप्ताह यानी 15 दिन तक का टाइम लग सकता है.

एजेंसी से भारत गैस कनेक्शन लेने के लिए अप्लाई करें

नए भारत गैस कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपनी नजदीकी गैस एजेंसी के यहां ऊपर बताए गए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को लेकर जाएं. और नजदीकी गैस एजेंसी के लोगों से नए गैस कनेक्शन के लिए एक आवेदन फॉर्म मांगे और आवेदन फार्म को सही-सही भरे.

और फार्म के साथ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट का फोटो कॉपी को एजेंसी कार्यालय में सबमिट करें. अब फार्म जमा करने के बाद एजेंसी कार्यालय के लोग आपको बता देंगे कि कितने दिनों में आपको एक नया गैस कनेक्शन मिल जाएगा. आपका नया गैस कनेक्शन कितने दिनों में मिलेगा यह उस गैस डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी पर निर्भर करता है. इस प्रकार आप बहुत आसान तरीके से नए भारत कैसे कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Note: भारत गैस कनेक्शन की कीमत वर्तमान में 3,000 रुपये से 3,500 रुपये के बीच है, जो विभिन्न राज्यों में सेवाओ के आधार पर भिन्न हो सकती है. अगर राज्य सरकार गैस कनेक्शन पर सब्सिडी प्रदान करती है, तो इसके लिए आपको अलग से डाक्यूमेंट्स भी प्रदान करने पड़ सकते है, जिसकी जानकारी आपको गैस एजेंसी से पता चलेगा.

FAQs

Q. नए भारत गैस कनेक्शन का कीमत कितना है?

नए भारत गैस कनेक्शन का कीमत गैस वितरक डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी पर निर्भर करता है. लेकिन भारत गैस के नए कनेक्शन का कीमत लगभग ₹3000 से ₹3500 रुपए तक हो सकता है.

Q. भारत के नए गैस कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आप नए भारत गैस कनेक्शन के लिए भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट my.ebharatgas.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नए कैसे कनेक्शन के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में बताया गया है.

Q. क्या मैं भारत गैस के नए कनेक्शन में दो सिलेंडर ले सकता हूं?

हाँ, बिल्कुल आप भारत गैस के नए गैस कनेक्शन में दो सिलेंडर ले सकते हैं. इसके लिए, आपको दोनों सिलेंडर का पैसा गैस डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी को देना होगा.

Q. क्या मैं भारत गैस के नए कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकता हूं?

हाँ,आप भारत गैस के नए कनेक्शन के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपके नजदीकी गैस डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट लेकर जाना होगा. और नए गैस कनेक्शन का एक अप्लाई फॉर्म मांग कर फार्म में मांगे गए जानकारी को सही-सही दर्ज करके फॉर्म सबमिट करना होगा. इसके बाद आपको भारत गैस का एक नया कनेक्शन मिल जाएगा.

Related Posts:

भारत गैस सब्सिडी चेक कैसे करे
एचपी गैस की सब्सिडी कैसे चेक करें
गैस कनेक्शन बंद कैसे करें
सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में कैसे बदलें
आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें
भारत गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे
भारत गैस कनेक्शन कितने का है
भारत गैस केवाईसी अपडेट

Leave a Comment