भारत गैस केवाईसी अपडेट ऑनलाइन करे: Bharat Gas KYC Update Online

गैस कंपनी अपने सभी उपभोक्ताओ के लिए के एक नई अपडेट लाई है. इस अपडेट में गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य कर दिया गया है. इससे ग्राहकों की पहचान और एड्रेस की जाँच करके धोखाधड़ी को रोका जाएगा. यदि आप भी आपने गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्राप्त करते है, तो केवाईसी अपडेट अवश्य कराए, अन्यथा आपकी गैस सब्सिडी को बंद हो सकता है. केवाईसी करने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जिसकी पूरी जानकारी एवं केवाईसी अपडेट करने की प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध है.

भारत गैस KYC अपडेट करने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • कस्टमर आईडी या पासबुक
  • आधार कार्ड नंबर
  • आवेदक का एड्रेस प्रूफ
  • बैंक प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

Note: भारत गैस ई-केवाईसी कराने के लिए आधार कार्ड, गैस कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फ़ोटो आदि की सबसे अधिक जरुरत होती है.

भारत गैस केवाईसी अपडेट ऑनलाइन करे

  • भारत गैस ऑनलाइन ई केवाईसी करने के लिए सबसे पहले एलपीजी गैस की ऑफिशियल वेबसाईट https://pmuy.gov.in/mylpg.html पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर तीन ऑप्शन दिखाई देगा. इंडेन, एचपी और भारत
  • इसमें भारत गैस कंपनी के सिलिंडर के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद वेबसाइट में लॉग इन करने के लिए new user पर क्लिक करे.
  • अब Consumer Number और Registered Mobile Number दर्ज कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड क्रिएट कर ले.
  • फिर sing in बटन पर क्लिक कर लॉग इन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करे.
  • इसके बाद आपके भारत गैस कनेक्शन के सभी जानकारी आपके स्क्रीन पर दिख जाएगी.
  • अब भारत गैस kyc अपडेट करने के लिए submit kyc का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा. जिसमे आपके कुछ डिटेल्स को फिल रहेगा और कुछ डिटेल्स को भरना होगा.
  • सभी डिटेल्स को भरने के बाद निचे reasion for filling of kyc में अपना रीजन को सलेक्ट करे.
  • इसके बाद delecration बॉक्स को टिक कर कैप्चा कोड दर्ज कर generate otp पर क्लिक करे.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर Update KYC बटन पर क्लिक करे.
  • अब दुसरे पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे फिर से reasion for filling of kyc में अपना रीजन को सलेक्ट करे और Upload Document पर क्लिक करे.
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट में अपने अधर कार्ड को अपलोड कर देना है.
  • अब निचे सबमिट बटन पर क्लिक करे. इसके बाद आपके kyc successfully अपडेट हो जाएगा.

ऑफलाइन भारत गैस KYC अपडेट कैसे कराए

  • गैस कनेक्शन kyc कराने के लिए सबसे पहले अपने भारत गैस एजेंसी के कार्यालय में जाएं.
  • कार्यालय में जाने के बाद कर्मचारी से kyc update करने के लिए एक फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करे.
  • इसके बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी लगाए.
  • अब फॉर्म को कार्यालय में संबंधित अधिकारी के पास जमा करे.
  • इसके बाद आपके केवाईसी अपडेट कर दिया जाएगा.

Note: गैस सिलेंडर की कालाबाज़ारी और फ़र्ज़ी कनेक्शन पर रोक लगाने के लिए गैस कंपनियां ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दी है. अगर आपका KYC नही होता है, तो आपको गैस सब्सिडी के साथ भरा हुआ सिलिंडर भी नही दिया जाएगा.

भरत गैस KYC अपडेट से जुड़े नियम

  • केवाईसी फ़ॉर्म में, माता-पिता, और पत्नी या करीबी रिश्तेदारों के नाम भी देने होते हैं. 
  • KYC फॉर्म में, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी भी देनी होती है. 
  • अपने व्यक्तिगत पहचान से सम्बंधित जानकारी भी लगाना अनिवार्य है.
  • नए एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए, केवाईसी फ़ॉर्म इस्तेमाल किया जाएगा.

FAQs

Q. क्या हम गैस केवाईसी ऑनलाइन कर सकते हैं?

गैस केवाईसी ऑनलाइन कर सकते है. इसके लिए आपको mylpg.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर submit kyc के आप्शन पर क्लिक कर अपने डिटेल्स को फिल कर अपडेट kyc पर क्लिक कर ऑनलाइन kyc कर सकते है.

Q. क्या गैस सिलेंडर के लिए केवाईसी अनिवार्य है?

केंद्र सकरार द्वारा गैस सिलेंडर के लिए केवाईसी अनिवार्य किया गया है. यदि अपने गैस कनेक्शन का kyc नही करते है. तो आपको गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नही प्राप्त होगी. इसलिए गैस सिलेंडर के लिए केवाईसी करना आवश्यक है.

Q. भारत गैस में केवाईसी क्या है

भारत गैस कंपनी ने अपने उपभोक्ताओ को जनाने के लिए और उन्हें डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए केवाईसी कराती है. जिससे उनके साथ धोखा धडी न हो.

संबंधित पोस्ट,

अब भारत गैस में एड्रेस चेंज मिनटों में करे
भारत गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कैसे करें
भारत गैस सब्सिडी चेक कैसे करे
गैस कनेक्शन ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखे
भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज ऑनलाइन
भारत गैस बिल डाउनलोड कैसे करे
भारत गैस बुकिंग स्टेटस चेक कैसे करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top