अगर आप “भारत गैस कनेक्शन” धारक है तो आप गैस सिलेंडर अवश्य भरवाते होंगे और आपको सब्सिडी भी मिलती होगी. जो सीधे आपके बैंक खाते में ही आती है परंतु अधिकांश लोगो को इसकी जानकारी नही होती है. कई ग्राहक ऐसे भी होते है जिन्हे मालूम तो होता है की गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है परंतु उन्हें सब्सिडी चेक करना नही आता है.
यदि अपको भी सब्सिडी चेक करनी है और सब्सिडी चेक करने में परेशानी आ रही है तो आपके लिए यह लेख बहुत ही खास होने वाला है. क्योंकि यहां आपको सब्सिडी चेक करने के 2 आसान व सरल तरीके बताए गए है जो मिनटों में सब्सिडी देखने में आपका मदद करेगा.
भारत गैस सब्सिडी कितनी आ रही है?
घरों में उपयोग की जाने वाली “भारत गैस सिलेंडर” के ऊपर सरकार द्वारा एक निश्चित सब्सिडी दी जाती है. देश में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग सब्सिडी मिलती है. परंतु “भारत गैस” अपने ग्राहकों को वर्तमान समय में लगभग 300 से 350 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी दे रही है.
Note: नए नियम के अनुसार गैस सब्सिडी राशी चेक करने के लिए गैस कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए या टोल फ्री नंबर पर कॉल कर पता करे.
मोबाइल नंबर से भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करे?
यदि आप भी भारत गैस उपभोक्ता है और आप अपने मोबाइल नंबर से सब्सिडी चेक करना चाहते है, तो इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ कर फॉलो करे.
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको सबसे पहले pmfs.nic.in की Official Website पर जाना होगा.
- इसका Home Page खुलने के बाद आपको Upper Right Side में आपको Three Horizontal Line दिखाई देगी, यहां आपको क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपके सामने Registration, Payment Status, Search Bank / Scheme, Orders & Circulars जैसे कई ऑप्शन दिखाई देंगे परंतु इनमे से आपको केवल Payment Status के ऑप्शन का ही चयन करना है और फिर Know Your Payment का भी चयन कर लेना है.
- अब आपके सामने एक New Page खुलेगा. इसमें आपको Bank Name और Account Number दर्ज करके फिर Captcha Code भर देना है.
- अब आपके Registration Mobile Number पर एक OTP आएगा.
- इसके बाद आपके Bank Account में कितना पैसा है और कब आया है इसकी Details SMS के जरिए भेजी जाएगी, जिसे आप Inbox खोलकर देख सकते है.
- इस तरह से आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से भारत गैस सब्सिडी चेक कर सकते है.
आधार कार्ड से भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करे?
अगर आप अपने आधार कार्ड नंबर से भारत गैस सब्सिडी चेक करना चाहते है, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी पॉइंट्स को फॉलो कर आसानी से Bharat Gas Subsidy चेक कर सकते है.
- भारत गैस सब्सिडी चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website mylpg.in पर जाना होगा.
- इसका Home Page खुलने के बाद आपको Upper Right Side की ओर Click To Give Up का ऑप्शन दिखाई देगा.
- इसपर क्लिक कर देना है, अब आपके पास Bhart Gas, HP Gas और Indane यह तीन विकल्प दिखाई देंगे.
- इसमें से आपको Bharat Gas वाले विकल्प को चयन कर लेना है.
- यदि आप पहले से ही इस Portal में लॉगिन है तो आपको पिछले फॉर्म के अनुसार Login Id, Password और Captcha Code भरना होगा और Login के ऑप्शन को चयन कर लेना है.
- इसके चलते यदि आप इस पोर्टल पर नए है तो फिर आपको दूसरे फॉर्म में आपको अपना Adhar Card Number, Account Number, IFSC Code & Gas Connection ID के साथ पंजीकृत कर Captcha भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आप आसानी से भारत गैस सब्सिडी चेक कर सकते है.
Note: यदि यहाँ से आपको गैस सब्सिडी के बारे जानकारी प्राप्त नही हो रही है, अर्थात कोई एरर दिखाई दे रहा है, तो 18002333555 पर कॉल कर पता करे.
FAQ: भारत गैस सब्सिडी चेक
आपकी जानकारी के लिए बता दे, भारत गैस की सब्सिडी उपभोक्ता के बैंक खाते में आने में लगभग 3 से 4 दिनों का समय लगता है परंतु यदि इस अवधि के बाद भी सब्सिडी नही आती है तो फिर आपको DBTL में शिकायत करना चाहिए.
भारत गैस सिलेंडर पर सब्सिडी के लिए E-Kyc की प्रक्रिया पूरी करनी होती है जो की पूरी तरह से Biometric ही होती है.
यदि आपने हाली में गैस सिलेंडर भरवाया है और आपकी सब्सिडी नही आ रही है तो इसके लिए आपको 18002333555 Toll Free Number पर शिकायत दर्ज करना चाहिए.
मोबाइल नंबर से भारत गैस सब्सिडी चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए pmfs.nic.in को ओपन करे. Payment Status पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और सब्सिडी चेक करे.
Related Posts: