गैस कनेक्शन बंद कैसे करें: जाने गैस कनेक्शन बंद करने का तरीका

यदि आप एक शहर से दुसरे शहर में सिफ्ट हो रहे है, या जिसके कारण अपना गैस कनेक्शन बंद करना चाहते है, या आपके पास दो कंपनी का गैस कनेक्शन है, जिसमे एक गैस कनेक्शन को बंद करना चाहते है, तो यह काम घर बैठे ही कर सकते है. क्योकि सभी गैस कंपनी ने अपने ग्रहकों के सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध किया है, जिसके मदद से ग्राहक ऑनलाइन गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है, और गैस कनेक्शन को बंद भी कर सकते है.

लेकिन यह प्रकिया के बारे में सभी लोगो को जानकारी नही है, जिसके कारण लोग अपने गैस एजेंसी कार्यालय में चक्कर कटते है. गैस कनेक्शन बंद करने हेतु हमने इस पोस्ट में आसान प्रक्रिया बताया है, जो आपका मदद करेगा. आइए इस प्रक्रिया को विस्तार से जानते है:

ऑनलाइन गैस कनेक्शन बंद कैसे करें

यदि आप भी अपना गैस कनेक्शन को बंद करना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रकिया के माध्यम से गैस कनेक्शन को बंद कर सकते है.

  • ऑनलाइन गैस कनेक्शन बंद करने के लिए सबसे पहले अपने गैस कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • यदि आपका गैस कनेक्शन भारत गैस कंपनी में है, तो यहाँ दिए गए my.ebharatgas.com लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद कई प्रकार के आप्शन दिखाई देगा. जिसमे LPG service के आप्शन पर क्लिक करे.
gas connectin bnad krne ke liye lpg service par clik kare
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे स्क्रूल कर निचे आए और Surrender Multiple Connection के आप्शन पर क्लिक करे.
gas connectin bnad krne ke liye surrender multple connection par clik kare
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज में click here के लिंक दिखाई देगा. उस लिंक पर क्लिक करे.
  • इकसे बाद आपके स्क्रीन पर लॉग इन पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करे.
gas connectin bnad krne ke liye login or password darj kar login kare
  • यदि इस वेबसाइट में पहले से रजिस्टर नही किए है, तो सबसे पहले इस वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन आईडी और पासवर्ड बना कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद एक पेज ओपन होगा. जिसमे दी गई जानकारी को दर्ज करे.
  • इसके बाद आप से गैस कनेक्शन बंद करने का कारण पूछा जाएगा. तो गैस कनेक्शन जिस कारण से बंद करना चाहते है. वह कारण लिखे.
  • अब निचे submit बटन पर क्लिक करे. इसके बाद आपके स्क्रीन पर सरेंडर रिक्वेस्ट आईडी दिखाई देगा. जिसे सेव कर ले.
  • इसके बाद अपने गैस एजेंसी पर जाए . और सरेंडर रिक्वेस्ट आईडी अधिकारी को प्रदान करे.
  • गैस कनेक्शन बंद कराते समय अपना डिपॉजिट पैसा अवश्य मांग लें.
  • उपर दिए गए प्रोसेस के माध्यम से ऑनलाइन किसी भी गैस कंपनी का कनेक्शन को बंद करा सकते है.

ऑफलाइन गैस कनेक्शन बंद कैसे करें

  • सबसे पहले अपने गैस एजेंसी के कार्यालय में जाएं
  • कर्मचारी से गैस कनेक्शन क्लोज फॉर्म प्राप्त करे.
  • क्लोज फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
  • इसके बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करे.
  • फॉर्म को कार्यालय में जमा करे.
  • कार्यालय द्वारा आके गैस कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा.
  • इसके बाद आपके गैस कनेक्शन का डिपॉजिट पैसा वापस कर दिया जाएगा.

Note: यदि आपके आवेदन के बाद भी गैस कनेक्शन बंद नही हो रहा है, तो गैस कंपनी के अधिकारिक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर कनेक्शन बैंक करने का शिकायत अवश्य करे.

ध्यान दे: यदि आपके गैस एजेंसी में कोई फॉर्म उपलब्ध नही है, तो आपको एप्लीकेशन लिखना होगा. तथा गैस कनेक्शन बंद करने के सभी कारण बता कर सिलिंडर एजेंसी में जमा करना होगा.

संबंधित पोस्ट,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. गैस कनेक्शन के लिए शिकायत कैसे करें?

यदि आपको गैस कनेक्शन के लिए किसी प्रकार की शिकायत करना है, तो पाने गैस कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कल कर शिकायत दर्ज कर सकते है.  या एलपीजी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1906 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा एलपीजी रिफिलिंग के अखिल भारतीय नंबर 7718955555 पर भी कॉल कर सकते हैं. यह नंबर 24×7 उपलब्ध है.

Q. गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए क्या करना होगा?

गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए आपको गैस एजेंसी से सम्पर्क ट्रान्सफर करा सकते है. यदि अपना गैस कनेक्शन एक ही शर में ट्रान्सफर करा सकते है. केवल एजेंसी बदला रहे है, तो सिलेंडर और रेगुलेटर जमा कराने की जरूरत नहीं होगी. लेकिन दुसरे शहर में गैस कनेक्शन ट्रान्सफर कर रहे है, तो सिलेंडर और रेगुलेटर जमा करना होगा.

Q. मैं अपना भारत गैस कनेक्शन ऑफलाइन कैसे सरेंडर कर सकता हूं?

भारत गैस कनेक्शन ऑफलाइन सरेंडर करे के लिए अपने एजेंसी से सम्पर्क करे. और भारत गैस सरेंडर फॉर्म भरकर जमा करे, और इसके साथ में अपना सिलेंडर और रेगुलेटर जमा करे. एजेंसी द्वारा जाँच किया जाएगा. और गैस कनेक्शन सरेंडर करने के आपके अनुरोध को स्वीकार कर लिया जाएगा.

Q. क्या गैस कनेक्शन सरेंडर करना जरूरी है?

हाँ, अगर आप गैस कनेक्शन बंद करना चाहते है, तो आपको सिलिंडर जमा करना होगा, तभी आपका कनेक्शन बंद किया जाएगा.

Leave a Comment