गैस कनेक्शन फॉर्म कैसे भरे: ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरे

वर्तमान समय में LPG गैस सिलेंडर की आवश्यकता बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिसके कारण अधिकांस लोग गैस कनेक्शन लेने के लिए सोच रहे है. इसलिए, सरकारी और प्राइवेट कंपनियां गैस कनेक्शन प्रदान करने हेतु आगे आ रही है. सरकारी एवं गैर सरकारी कंपनियों के अंतर्गत ऑनलाइन फॉर्म भर कर गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते है.

लेकिन अधिकांस लोगो को यह जानकारी नही है कि गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे. इसलिए, उन्हें गैस कनेक्शन करने में बहुत जयादा परेशानी होती है. इस आर्टिकल गैस कनेक्शन ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी प्रोसेस नियम के तहत बताया है, तथा फॉर्म भरने की तरीका भी उपलब्ध है.

गैस कनेक्शन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि गैस कनेक्शन फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहते है, तो निम्न दस्तावेज आपके पास होना आवश्यक है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राईविंग लाईसेंस
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • रेंट एग्रीमेंट
  • बिजली का बिल
  • केवाईसी फॉर्म

गैस कनेक्शन ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पात्रता

ऑनलाइन गैस कनेक्शन फॉर्म भरने या अप्लाई करने के लिए कुछ निर्देश जारी किए गए है, जो इस प्रकार है.

  • आवेदनक केवल महिला होनी चाहिए.
  • आवेदन की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए.
  • एक ही घर में किसी भी व्यक्ति के नाम पर ओएमसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक महिलाओं को बीपीएल परिवार से होना चाहिए.

ऑनलाइन गैस कनेक्शन फॉर्म कैसे भरे.

गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु निचे दिए गए स्टेप by स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. या यहाँ दिए गए https://www.pmuy.gov.in के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन पोर्टल के लिंक पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक मेनू ओपन होगा. जिसमे आपको indian, bharat, HP तीनो गैस का आप्शन दिखाई देगा.
gais connection form bharne ke liye click here to apply ke button par clik akre
  • इसमें जिस कंपनी का गैस लेना चाहते है. उसेक सामने Click here to apply के बटन पर क्लीक करे.
  • अब एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज कर continue बटन पर क्लीक कर लॉग इन करे.
gais connection form bharne ke liye email id darj kar contune button par clik akre
  • इसके बाद अगले पेज में दो आप्शन दिखाई देगा. नियमित गैस कनेक्शन और दूसरा उज्जवल लाभार्थी कनेक्शन इसमें जिसका फॉर्म भरना चाहते है उसे टिक करे.
  • इसके बाद निचे I Accept above decelaration को टिक करे.
  • अब निचे Name Wise को टिक कर Distributor Name को दर्ज कर Next बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में आपके एरिया के Distributor Name लिस्ट ओपन हो जाएगा.
  • इस लिस्ट में आपको जिस भी Distributor से गैस लेना है उसे टिक कर Next बटन पर क्लीक करे.
  • अब eKyc फॉर्म ओपन हो जाएगा. इसके निचे चेक बॉक्स को टिक करना है.
  • इसके निचे Your details में अपना first name, middle name, last name, और डेट ऑफ़ birth दर्ज करना है और कास्ट को सलेक्ट करे. जिसके कास्ट के है.
  • अब निचे ration card details में अपने राशन स्टेट को सेलेक्ट करे. इसके बाद निचे ration card issue date और राशन कार्ड नंबर दर्ज करे.
  • इसके बाद connection address में अपनी सभी डिटेल्स को दर्ज करे.
  • अब निचे particular of bank account में यदि आपके बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक है, तो अपना आधार नंबर दर्ज करे. और निचे अपने बैंक का सभी डिटेल्स को दर्ज करे.
  • इसके बाद निचे LPG connection details में type of connection में यदि 14.2 kg का सिलेंडर चाहिए तो उसे टिक करे या 5 kg का डबल चाहिए तो उसे टिच करे.
  • अब निचे proof of address में अपने aadhaar कार्ड को select करे. और इसके निचे address proof ID में अपना आधार नंबर दर्ज करे,
  • इसके निचे आपको अपना डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है. जैसे आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज़ फोटो, राशन कार्ड का फोटो कापी.
  • अब निचे details of family member में select के आप्शन पर क्लिक कर अपने family member कितनी है उतने नंबर को select करे.
  • इसके बाद राशन में जितने member जुड़े है. उन सभी member का details तथा उनसे क्या संबंधित है उसे select करे.
  • अब निचे I Accept above deceleration को टिक कर submit बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर कर अप्लाई सकते है.

ऑफलाइन गैस कनेक्शन के लिए फॉर्म कैसे भरे

यदि ऑनलाइन गैस कनेक्शन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है, तो दिए गए ऑफलाइन माध्यम से गैस कनेक्शन के लिए फॉर्म भर सकते है.

  • सबसे पहले अपने नजदीकी गैस एजेंसी के कार्यालय में जाएं
  • कर्मचारी से नये उपभोक्ता पंजीकरण के लिये एक आवेदन फॉर्म प्राप्त करे.
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
  • इसके बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करे.
  • फॉर्म को कार्यालय में जमा करे.
  • अब आपको कार्यालय द्वारा रजिस्ट्रेशन की दिनांक और सत्यापन के साथ एक रसीद प्रदान किया जाएगा.
  • इसके बाद नये कनेक्शन के लिये निर्धारित राशि का भुगतान करे.
  • सभी प्रकिया पूरा हो जाने के बाद नया गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा.

इस प्रकार गैस कनेक्शन के लिए फॉर्म भर कर नया गैस प्राप्त कर सकते है.

Note: गैस कनेक्शन फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफिस दिया गया है. इसमें सबसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स है, सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाते है, तो आपके कनेक्शन हो सकता है. यदि किसी अन्य प्रकार की जानकारी चाहते है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

Read More:

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. गैस कनेक्शन के फॉर्म कैसे भरे जाते हैं?

गैस कनेक्शन के फॉर्म को गैस एजेंसी जाकर भी गैस कनेक्शन फॉर्म भर सकते है. इसके अलावे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी गैस कनेक्शन के लिए फॉर्म भर सकते है. और नया गैस प्राप्त कर सकते है.

Q. नया गैस कनेक्शन कैसे ले?

नया गैस कनेक्शन लेने के लिए अपने नजदीकी गैस एजेंसी जाकर भी गैस कनेक्शन फॉर्म भर कर नया कनेक्शन ले सकते है. या ऑफिसियल वेबसाइट pmuy.gov.in के द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भर कर नया गैस कनेक्शन ले सकते है.

Q. क्या हम ऑनलाइन गैस कनेक्शन ले सकते हैं?

ऑनलाइन माध्यम से गैस कनेक्शन ले सकते है. इसके लिए आपको pmuy.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर कर अप्लाई करना होगा. इसके पश्चात ऑनलाइन गैस कनेक्शन ले सकते है.

Leave a Comment