GAS Delivery Charges: जाने एलपीजी होम डिलीवरी चार्ज कितना लगता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एलपीजी सभी गैस कंपनियों ने अपने उपभोगताओ के सुविधा के लिए गैस सलेंडर की होम डिलीवरी कराती है, जिससे गैस सिलेंडर लेने में बहुत ही आसानी होती है. इस सुविधा के कारण उपभोक्ता अपने मोबाइल से ऑनलाइन गैस सिलेंडर की बुकिंग कर बिना कही गए सिलेंडर अपने घर पर ही डिलीवर करा लेते है.

लेकिन LPG गैस सिलेंडर के डिलीवरी कराने पर डिलीवरी बॉय को कुछ चार्ज देना होता है. गैस डिलीवरी चार्ज कितना देना होता है इसका नियम भी होते है, जिसे उपभोक्ताओ को डिलीवरी चार्ज की जानकारियों का पता होना जरुरी है.

इंडेन गैस सिलेंडर होम डिलीवरी चार्ज

इंडियन गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर की डिलीवरी आपके घर तक पहुंचाने के लिए एक निश्चित राशि ली जाती है. जिसका डिलीवरी चार्ज आम तौर पर 25 रुपये से 50 रूपये लगते है. यह राशी समय के अनुसार बदल भी सकता है. इसलिए गैस डिलीवरी चार्ज की जानकरी रखे.

यह चार्ज सिलेंडर की डिलीवरी में लगने वाले खर्चों जैसे कि परिवहन, श्रम और मजदूरों आदि को कवर करने के लिए लिया जाता है. यदि खुद अपने गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर लेते है, तो आपको गैस डिलीवरी चार्ज नही देने होगे.

इंडेन गैस डिलीवरी चार्ज टाइम के अनुसार

इंडेन गैस डिलीवरी का प्रकारशुल्क
शनिवार और रविवार25 रुपया
समय अनुसार डिलीवरी चार्जसुबह 8 बजे से पहले और रात 6 बजे के बाद की डिलीवरी चार्ज 50 रुपए, सुबह 8 बजे से 6 बजे के तक 25 रुपए
दिनांक और सप्ताह अनुसार डिलीवरी चार्जसाप्ताहिक डिलीवरी सुबह 8 बजे से पहले 50 रुपये
और सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच- 25 रुपये,
शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच 50 रुपये
और सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच- 25 रुपये

भारत गैस डिलीवरी चार्ज

अगर भारत गैस के उपभोक्ता है और गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी लेते है, तो कंपनी डिलीवरी सेवा को प्रदान करने के लिए 20 रुपए से लेकर 40 रुपए चार्ज प्रति डिलीवरी पर लेते है. यह चार्ज सिलेंडर की डिलीवरी में लगने वाले खर्चों जैसे कि परिवहन, श्रम और मजदूरों आदि को मेंटेन करने के लिये लिया जाता है. यदि खुसे गैस सिलेंडर एजेंसी से लेगे तो डिलीवरी चार्ज नही लेगा.

समयदस लाख और उससे अधिक आबादी वाले शहरों में प्रति डिलीवरी शुल्कअन्य शहरों में प्रति डिलीवरी शुल्क
  8 AM से पहले50 रुपया40 रुपया
8AM  to 11 AM25 रुपया20 रुपया
11 AM to 3 PM25 रुपया20 रुपया
3 PM to 6 PM25 रुपया20 रुपया
6 PM to 8 PM50 रुपया40 रुपया
सिर्फ शनिवार/रविवार
( 8 AM to 6 PM )
25 रुपया20 रुपया

HP गैस डिलीवरी चार्ज

अगर आप HP गैस के उपभोक्ता है और अपने गैस सिलेंडर होम डिलीवरी लेते है, तो कंपनी होम डिलीवरी सेवा को प्रदान करने के लिये डिलीवरी बॉय को चार्ज देना होता है, जो आम तौर पर 19 रुपये से 50 रूपये लगते है. यह चार्ज सिलेंडर की डिलीवरी में लगने वाले खर्चों जैसे कि परिवहन, श्रम और मजदूरों आदि को मेंटेन करने में लगता है.

अगर आप अपने गैस सिलेंडर को गैस एजेंसी से जाकर खुद लगते है, तो आपको गैस डिलीवरी चार्ज नही देने होगे. आपको सिर्फ गैस की पैसे देने होगे.

LPG गैस होम डिलीवरी नियम

अगर आप गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी लेते है, तो डिलीवरी चार्ज देते है. इसका अलग अलग नियम होता है, जो निचे दिया गया है.

  •  गैस डिलीवर चार्ज कंपनियों के लिए एक निश्चित राशी होता है. भारत में, यह चार्ज 19 रुपये 50 रूपये के आसपास होता है. जो गैस सिलेंडर डिलीवरी के समय दने होते है.
  • गैस डिलीवरी चार्ज जितना बार आप सिलेंडर बुक करते हैं उतना बार देना होता है.
  • गैस सिलेंडर डिलीवरी के समय गैस बिल में शामिल होता है और आपको अलग से भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है.
  • गैस डिलीवर चार्ज परिवहन, श्रम मजदूर आदि जैसे खर्चों को कवर करने के लिए डिलीवरी चार्ज लिया जाता है.
  • 5 किलो मीटर के अंदर गैस एजेंसी को अपने ग्राहक के घर तक गैस सिलेंडर पहुचाने का नियम है. जिसे कोई शुल्क नही लगता है.
  • यदि आपका गैस सिलेंडर का रगुलेटर लीक कर रहा हो तो आप इसे फ्री में चेंज करा सकते है, इसके लिए कोई चार्ज नही देने होते है.
  • गैस डिलीवरी के बाद चूल्हा गैस फिट करना अनिवार्य है, इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता है.
  • अगर आप डिलीवरी चार्ज नहीं देना चाहते हैं, तो गैस एजेंसी जाकर सिलेंडर ले सकते हैं.
  • गैस सिलेंडर की डिलीवरी सभी उपभोक्ताओ को दी जाती है. जिसका लाभ अवश्य प्राप्त करे.

FAQs

Q. क्या हमें गैस सिलेंडर के लिए डिलीवरी चार्ज देना चाहिए?

हां, गैस की डिलीवरी करने पर यह जिम्मेदारी है कि वह उपभोक्ता के दरवाजे पर गैस सिलेंडर पहुचने पर गैस डिलीवरी चार्ज देना होता है. क्योकि यह चार्ज परिवहन, श्रम और मजदूरों आदि को कवर करने के लिए लिया जाता है.

Q. सिलेंडर का डिलीवरी चार्ज कितना है?

गैस सिलेंडर की डिलीवरी चार्ज 25 रुपये से 50 रूपये तक है. यह चार्ज गैस डिलीवरी के समय के अनुसार अलग अलग लगता है.

Q. गैस सिलेंडर डिलीवरी के नियम क्या हैं?

गैस डिलीवरी के नियम सभी कंपनियों के अलग अलग है.गैस सिलेंडर की डिलीवरी सभी उपभोक्ताओ को दी जाती है और समय के अनुसार डिलीवरी चार्ज लेती है.

संबंधित पोस्ट :

सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में कैसे बदलें
नया गैस कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है
गैस कनेक्शन के लिए कौन कौन से कागज चाहिए
आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें
गैस एजेंसी खोलने में खर्च कितना लगता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment