HP Gas Aadhaar Link Online: 2 मिनट में एचपी गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपने एचपी गैस कनेक्शन लिया है और आपको इस कनेक्शन पर सरकारी योजनाएं एवं सब्सिडी का लाभ लेना है तो अपने गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करना होगा. गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है, जब तक आपका आधार गैस कनेक्शन लिंक नही होगा, तब आपको सब्सिडी का लाभ प्रदान नही किया जाएगा.

इसके अलावे अगर आपको अपना आधार कार्ड बदलना है तो भी आपको अधिकारिक वेबसाइट, या गैस एजेंसी पर जाकर आवेदन करना होगा. इस पोस्ट में HP गैस आधार लिंक करने की प्रक्रिया चरण दर चरण बता हरे है, जिसे आप फॉलो कर आधार लिंक कर पाएँगे.

Official Website से एचपी गैस कनेक्शन को आधार लिंक करे

  • सबसे पहले My LPG की वेबसाइट https://pmuy.gov.in/mylpg. को ओपन करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने इस वेबसाइट का Home Page खुलेगा, यही पर आपको तीनो गैस कनेक्शन (Hp, Indane & Bharat, Gas) के विकल्प दिखाई देगा.
  • इसमें से आपको HP Gas का चयन कर लेना है, जैसे ही आप HP gas वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके समाने HP gas की Official Website Open हो जाएगी.
  • यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए है तो फिर आपको New User पर क्लिक करके पहले Registration करके अपनी ID बनाना होगा.
  • यदि आपका ID पहले से बना है, तो फिर आपको Sign In करके अपना आईडी, पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा.
  • जैसी आप लॉगिन कर लेंगे, अब आपके Left-Down Side आपको कई विकल्प दिखाई देगा, जैसे की View Cylinder Booking History, Online Payment details, Service Request, Complain / Feedback & Aadhaar Authentication.
  • इस Options में से आपको Aadhaar Authentication का विकल्प का चयन करना करना होगा.
  • जैसे आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक New Page खुलेगा. इसमें आपको अपना Aadhaar Number दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
  • यदि आपका आधार नंबर पहले से ही दर्ज है तो आपको Notification मिल जाएगा की “Your Aadhaar Is Already Link”. इस तरह से आप अपना आधार एचपी कनेक्शन से लिंक कर सकते है.

मोबाइल ऐप से HP Gas Aadhaar Link Online करे

सबसे पहले अपने Mobile Phone में Play store ओपन करना होगा.

यहाँ से आपको HP Pay App कर इसे इनस्टॉल करना होगा.

यह एप्लिकेशन Install होने के बाद अपको इसे Open कर लेना है और इसमें लॉगिन ले लेना है.

जैसे ही आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन करेंगे, आपके सामने My HP का ऑप्शन दिखाई देगा.

इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की HP Gas Booking, Make Payment, Booking Status, Aadhaar link / Ekyc आदि.

इनमे से आपको AAdhar Link / Ekyc वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

अब आपके सामने Aadaar Face RD Application का Page दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको Aadhaar Eekyc करने के बाद अपना Face Capture करना होगा. इस प्रकार आप HP गैस कनेक्शन में आधार लिंक कर पाएँगे.

SMS से गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करे

एसएमएस द्वारा गैस कनेक्शन आधार से लिंक करने हेतु सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेजना होगा. एसएमएस भेजने के लिए आपको पहले अपने फोन के मैसेज वाले सेक्शन में जाना होगा और SMS इस प्रकार UDI < Aadhar Number > <Consumer Number> दर्ज करना होगा. फिर आपको 56677 पर भेजना होगा.

एसएमएस भेजने के बाद अपको एचपी गैस की ओर से एक पुष्टि संदेश आएगा, इसमें आपको बताया जाएगा की आपका आधार नंबर सफलतापूर्वक लिंक हुआ है या नही?

Adhar link status check कैसे करे

यदि आप जानना चाहते है की आपका गैस कनेक्शन आधार से लिंक हुआ है या नही तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा.

  • इसके लिए आपको UIDAI / Aadhar Offcial Website पर जाना होगा.
  • इसका Home Page खुलने के बाद अपको Aadhar Service पर जाना होगा.
  • अब आपको Check Aadhar Linking Status पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको HP Gas कनेक्शन का चयन कर लेना है और फिर आपको अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर दर्ज कर देना है.
  • इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, यह ओटीपी दर्ज करके Submit OTP Button पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके पास Successfully Linked का एसएमएस आ जाएगा.

FAQs

Q. क्या में अपने आधार को ऑफलाइन तरीके से भी लिंक करवा सकता हूँ?

हां, आप अपने आधार को ऑफलाइन तरीके से भी लिंक करवा सकते है. परंतु इसके लिए आपको अपने नजदीकी एचपी गैस एजेंसी पर जाकर KYC फॉर्म भरकर जमा करना होगा.

Q. क्या आधार को एचपी गैस से लिंक करना अनिवार्य है?

जी हां, आधार को एचपी गैस से लिंक करना अनिवार्य है. क्योंकि अगर आप अपने कनेक्शन को आधार से लिंक नही करवाते है, तो आप सरकारी योजनाएं या फिर सब्सिडी का लाभ नही ले पाऐंगे.

Q. मैं कैसे चेक करू की मेरा आधार गैस कनेक्शन से जुड़ा है या नही ?

आपके एचपी गैस कनेक्शन से आपका आधार जुड़ा है या नही. इसकी जानकारी आप आधार की ऑफशियल वेबसाइट से देख सकते है या फिर आप कस्टमर नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी पता कर सकते है.

सम्बंधित पोस्ट:

HP गैस कनेक्शन लेने में कितना चार्ज लगेगाHP गैस कनेक्शन केवाईसी कैसे करे
एचपी गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करेंHP गैस डिलीवरी चार्ज
एचपी गैस बिल डाउनलोड कैसे करेHP गैस LPG आईडी कैसे पता करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment