HP गैस कंपनी देश के अधिकांश शहरों में गैस एजेंसी की स्थापना की है, जिससे उपभोक्ताओं को LPG गैस सर्विस की सुविधा प्रदान जाती है. इसलिए यदि आपकी HP गैस कंपनी में गैस के लिए कनेक्शन लिया है और आपके गैस एजेंसी दुर है या फिर अपना क्षेत्र छोड़ कर किसी अन्य स्थान पर ट्रान्सफर करना चाहते है, तो, अपनी HP गैस एजेंसी से आसानी से सम्पर्क करके कर सकते है.
क्योंकि गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करना मुश्किल नही है, लेकिन गैस कनेक्शन ट्रांसफरकरने के बारे में अधिकांश लोगो को जानकारी नही होता है. इसलिए एचपी गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध किया गया है. जिसके मदद से आसानी से गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करा सकते है.
HP गैस कनेक्शन ऑनलाइन कैसे ट्रान्सफर करे
यदि HP गैस कनेक्शन को घर बैठे ऑनलाइन ट्रान्सफर करना चाहते है, तो निचे दिए गए एक एक पॉइंट्स को फॉलो करे.
- HP गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए सबसे पहले HP गैस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट https://myhpgas.in/ पर जाए.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद sing in बटन पर क्लिक करे. यदि नए उपभोक्ता है तो New User के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में मांगी गयी डिटेल्स दर्ज कर दें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करे.
- निचे ओटीपी वेरिफिकेशन करें.
- अब ई-मेल आईडी दर्ज करें और अपने पासवर्ड को सेलेक्ट करके सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद ई मेल आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर Login बटन पर क्लिक करे.
- लॉग इन करने के बाद होम पेज पर सर्विस रिक्वेस्ट पर क्लिक करें और ड्रापडाउन मेन्यू में OTP For पोर्टेबिलिटी के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब जहां आप अपना गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, उस डिस्ट्रिब्यूटर को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे अपने गैस कनेक्शन को ट्रांसफर करने का कारण select करे और ओटीपी वेरिफिकेशन करें.
- इन सभी प्रकिया को करने के बाद आपके HP गैस कनेक्शन ट्रान्सफर हो जाएगा.
एक शहर से दुसरे शहर में HP गैस कनेक्शन कैसे ट्रान्सफर करे
एचपी गैस कनेक्शन को ऑफलाइन एजेंसी द्वारा ट्रांसफर करना चाहते है, तो इसके निचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करे.
- एचपी गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए सबसे पहले अपनी एचपी गैस एजेंसी पर जाए.
- गैस एजेंसी पर जाने के बाद कर्मचारी से अपना गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए सुनिचित करे.
- इसके बाद अपना सब्सिक्रप्शन वाउचर, डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड, ट्रांसफर सब्सक्रिप्शन वाउचर, सिलेंडर और रेगुलेटर को जमा करे.
- अब गैस वितरक कर्मचारी से टर्मिनल वाउचर प्राप्त करे.
- इस टर्मिनल वाउचर को आप जिस शहर में अपने गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, तो वहां के HP गैस एजेंसी से संपर्क करे.
- उस गैस एजेंसी पर अपना टर्मिनल वाउचर और नए घर का पता और डॉक्यूमेंट जमा करे.
- इसके बाद आपके दस्तावेज और पते की जांच की जाएगी. इसके बाद नई एजेंसी आपको रेगुलेटर और गैस सिलेंडर प्रदान कर देगी.
- इस प्रकार उपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर एचपी गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करा सकते है.
HP गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाने के लिए डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- गैस पासबुक कार्ड
- लीज एग्रीमेंट
- वोटर आईडी
- इलेक्ट्रिसिटी या वाटर बिल
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
HP गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने का कारण
- यदि आप अपनी HP गैस कनेक्शन बदलना चाहते है, तो आप से कारण पूछा जा सकता है की किस कारण से अपना गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करना चाहते है.
- यदि आप एक शहर से दूसरे शहर में सिफ्ट हो गये हैं, तो अपने गैस कनेक्शन को नए शहर में ट्रान्सफर करा सकते है.
- यदि आप एक ही शहर में घर बदल रहे हैं, और अपने नजदीकी गैस एजेंसी मे अपने गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करा सकते है.
- यदि वर्तमान गैस एजेंसी से संतुष्ट नहीं हैं, तो अपनी पसंद की किसी अन्य गैस एजेंसी में अपना गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करा सकते हैं.
FAQs : संबंधित प्रश्न
एचपी गैस एजेंसी पर जाए. अपना सब्सिक्रप्शन वाउचर, डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड, ट्रांसफर सब्सक्रिप्शन वाउचर, सिलेंडर और रेगुलेटर को जमा करे. और टर्मिनल वाउचर प्राप्त करे फिर आप जिस शहर में अपने गैस कनेक्शन ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो वहां के HP गैस एजेंसी से संपर्क कर करा सकते है.
एचपी गैस कनेक्शन ट्रांसफर के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या इलेक्ट्रिसिटी या वाटर बिल आदि जैसे दस्तावेज़ जमा किए जा सकते हैं. और एक पहचान प्रमाण के लिए एक आधार कार्ड या पैन कार्ड जमा कर सकते है.
नही एक कंपनी से दूसरी कंपनी में गैस कनेक्शन ट्रांसफर नही करा सकते है. गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए जिस कंपनी की गैस होगा उसी कंपनी के गैस एजेंसी में ट्रान्सफर करा सकते है.
संबधित पोस्ट,