एचपी गैस कंपनियां अपने ग्राहकों को गैस सिलेंडर रिसीव करने से पहले गैस सिलेंडर बुक करने के लिए सूचित करता है. क्योकि गैस सिलेंडर रिसीव करने से पहले गैस सिलेंडर बुक इसलिए करती है,, जिससे गैस की सब्सिडी आदि की सुविधा ग्राहकों को प्रदान किया जा सके. लेकिन गैस सिलेंडर बुक करने की प्रकिया सभी कंपनियों का अलग अलग होता है.
लेकिन आपका गैस सिलेंडर HP कंपनी का है और गैस सिलेंडर बुक करना चाहते है, लेकिन आपको जानकारी नही है कि गैस सिलेंडर बुक कैसे करे. तो यहाँ HP गैस सिलेंडर बुक करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से जानकारी उपलब्ध किया गया है, जिसे फॉलो कर HP गैस सिलेंडर बुक कर सकते है.
HP गैस सिलेंडर बुक करने की तरीके
एचपी गैस सिलेंडर को निचे दिए गए तरीको के माध्यम से बुक कर सकते है.
- HP गैस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से
- एसएमएस के माध्यम से
- कॉल के माध्यम से
ऑनलाइन HP गैस सिलेंडर बुक कैसे करे
यदि HP गैस ऑनलाइन बुक करना चाहते है, तो यहाँ पर कुछ पॉइंट्स दिए गए है, जिनकी मदद से बड़े ही आसानी से hp गैस बुक कर सकते है.
- एचपी गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक करने के लिए सबसे पहले https://myhpgas.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद book your cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जहाँ पर एचपी गैस बुकिंग के लिए कई विकल्प दिखाई देगा.
- यहाँ ऑनलाइन बुकिंग के लिए Online के सामने दिए लिंक click to book के लिंक पर क्लिक करे.
- इसके बाद लॉगिन पेज ओपन होगा जहाँ अपना ईमेल /मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर कर लॉगिन बटन क्लिक करे.
- वेबसाइट पर लॉगिन होने के बाद यहाँ एचपी गैस बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करे और proceed बटन पर क्लीक करे.
- proceed पर क्लिक करने के बाद Proceed to book cylinder पर क्लिक करे.
- अब पैसा भुगतान करने के प्रक्रिया को सलेक्ट करे. और proceed पर क्लिक करे.
- pyment हो जाने के बाद HP गैस आपका बुक हो जाएगा.
SMS से HP गैस सिलेंडर बुक कैसे करे
SMS के द्वारा हप गैस सिलेंडर बुक करने के लिए निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी. जो इस प्रकार है.
- सबसे पहले अपने मोबाइल का sms एप्लीकेशन ओपन करना है.
- इसके बाद LPG लिखना है बड़ा लेटर में, एलपीजी यह दर्शाता है कि आप गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं.
- फिर अपना अपना 10 अंकों का ग्राहक संख्या लिखना है यानि HP Gas ग्राहक नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसके साथ आपने HP Gas के साथ पंजीकरण किया है
- इसके बाद SMS भेज दे. और आपका गैस सिलेदार बुक हो जाएगा. और आपके मोबाइल पर एक sms प्राप्त होगा.
- SMS में आपकी बुकिंग ID, तारीख और अनुमानित डिलीवरी समय दिया होगा.
उदाहरण के लिए
LPG <ग्राहक संख्या> <रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर>
HP गैस बुकिंग नंबर राज्य के अनुसार
Andhra Pradesh | 96660 23456 |
Assam | 90850 23456 |
Bihar | 94707 23456 |
Delhi (NCR) | 99909 23456 |
Gujrat | 98244 23456 |
Haryana | 98129 23456 |
Himachal Pradesh | 98820 23456 |
Jammu and Kashmir | 90860 23456 |
Jharkhand | 89875 23456 |
Kerala | 99610 23456 |
Karnataka | 99640 23456 |
Maharashtra and Goa | 88888 23456 |
Madhya Pradesh, Chhattisgarh | 96690 23456 |
Odisha | 90909 23456 |
Punjab | 98556 23456 |
Rajasthan | 78910 23456 |
Tamil Nadu | 90922 23456 |
Puducherry | 90922 23456 |
Uttar Pradesh | 98896 23456 |
Uttar Pradesh (W) | 81919 23456 |
West Bengal | 90888 23456 |
Note: अपने राज्य के अनुसार ऊपर दिए नंबर पर कॉल कर एचपी गैस सिलिंडर बुक करे. इसके अलावे, अन्य प्रक्रिया का भी उपयोग कर सकते है, जैसे उप्लर दिया गया है.
गैस सिलेंडर बुक करने से संबंधित FAQs
यदि आप एचपी गैस का कनेक्शन लिया है, और अपने मोबाइल अथवा लैंडलाइन से बुक करना चाहते है, तो गैस कंपनी के बुकिंग नंबर और मोबाइल नंबर 8888823456 डायल करके गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं.
ऑनलाइन hp गैस सिलेंडर बुक करने के लिए सबसे myhpgas.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. इसके बाद book your cylinder पर क्लिक करे, फिर Online के सामने दिए लिंक click to book के लिंक पर क्लिक करे. इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर बुक कर सकते है.
HP गैस कंपनी ने अपने ग्राहकों को whatsaap का भी सुविधा प्रदान किया है. जिसके माध्यम से गैस बुकिंग कर सकते है. एचपी गैस का व्हाट्सएप नंबर 9222201122 है जिस पे व्हाट्सएप के जरिए अपनी गैस बुकिंग कर सकते हैं.
संबंधित पोस्ट