वर्तमान समय में देश के लगभग सभी घरो में LPG गैस कनेक्शन है, जिससे लोग गैस चूल्हे पर खाना बना रहे है. लेकिन अब कई शहरो में गैस पाइप से खाना पकाने की सर्विस मिलने लगी है, जो PNG यानि पाइप नेचुरल गैस कहलाती है. इस गैस IGL यानि इंद्रप्रस्थ नेचुरल गैस लिमिटेड द्वारा पाइपलाइन के माध्यम से हर घर या कारखाने में पीएनजी की सुविधा से गैस प्रदान किया जाता है.
अब लोगो को गैस भरवाने और गैस ख़तम होने की समस्या नही हो रही है. और इस गैस में ग्राहक को यूज की गई गैस की ही पेमेंट देनी होती है. इसलिए यदि आप भी IGL न्यू गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है, तो IGL के वेबसाइट पर जाकर Apply for new PNG Connection पर क्लिक कर अप्लाई कर सकते है.
PNG गैस कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हाउस नंबर
- पिन कोड
IGL गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
- IGL के द्वारा गैस कनेक्शन लेने के लिए सबसे पहले IGL के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.iglonline.net/newConnection पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद निचे स्क्रोल कर आए और Apply for new PNG Connection के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में Accommodation type में Private property को सेलेक्ट करे और OK बटन पर क्लिक करे.
- अब FROD ALART देगा जिसे पढ़े और कानक्ले करे.
- इसके बाद फॉर्म ओपन हो जाएगा. जिसे पूछी गई जानकारी को भरे.
- फॉर्म में सबसे पहले User Name भरे जो कम से कम 6 लेटर का होना चाहिए.
- इसके बाद First Name, Middle Name, Last Name लिखे.
- अब मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और आधार नंबर भरे.
- इसके बाद अपना Address में City, Area और Society को सेलेक्ट करे.
- अब अपने नाग्दिकी को कोई Landmark को भरे और House Type/No को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद अपने घर का House No. भरे.
- अब Block/Qtr/Tower/Wing को सेलेक्ट करे.
- अब आपके घर में जिस फोलोर पर गैस कनेक्शन लगवाना है उसे सेलेक्ट करे.
- इसके बाद Street/Gali/Road को सेलेक्ट करे.
- अब अपना पिन कार्ड भरे.
- अब Customer Type में आप पेमेंट कैसे देना चाहते है, उसे सलेक्ट करे.
- इसके बाद LPG Company में आपके क्षेत्र में कौन गैस सप्लाई कर रहा है, उसे सलेक्ट करे.
- अब निचे I agree के बॉक्स में टिक कर submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद PNG गैस के लिए अप्लाई हो जाएगा.
- एप्लीकेशन स्वीकृत होने के 15 से 20 दिन के भीतर ही आवेदक को घर में IGL कनेक्शन मिल जायेगा.
आवेदन के बाद, 15 से 20 दिनों के अंदर आपके घर पर गैस कनेक्शन उपलब्ध हो जाती है. ध्यान दे, कनेक्शन के लिए जमा की गई रकम रिफ़ंडेबल होती है, अर्थात, जो पैसा आप कनेक्शन के लिए जमा किए है वह आपको बाद में वापस मिल जाएगा.
IGL गैस कनेक्शन हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको आईजीएल गैस कनेक्शन लेने में कोई समस्या हो या फिर आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो निचे हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, जिस पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
पीएनजी कस्टमर केयर नंबर | 011 -41387000 /011-49835100 011-69020500 /011-69020400 |
Indraprastha Gas Limited हेड ऑफिस | Plot No. 4, Community Centre, Sector 9, R K Puram, New Delhi – 110022 Phone – 91-11-46074607 fax number -911126171860 |
वेबसाइट | iglonline.net |
FAQs
अगर आप भी अपने घर में गैस पाइपलाइन लगवाने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो IGL के वेबसाइट पर जाकर Apply for new PNG Connection पर क्लिक कर अपना डिटेल्स को दर्ज कर अप्लाई कर सकते है.
IGL के वेबसाइट पर जाए. और LOGIN बटन पर क्लिक करें. अपने उपयोगकर्ता नाम (यानी बीपी नंबर) और पासवर्ड को दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक कर लॉग इन कर सकते है.
आईजीएल में बीपी नंबर 10 अंकों का नंबर है जो हर उपभोक्ता को पहचान के लिए जारी किया जाता है. यह नंबर शिकायत दर्ज करते समय या राशि का भुगतान करते समय इसकी आवश्यकता होती है.
संबंधित पोस्ट: