भारत में सबसे प्रसिद्ध एलपीजी गैस सप्लायर्स में से इंडेन गैस एक है. इंडेन गैस आधिकारी ग्राहक द्वारा उपयोग किए गए गैस सिलेंडर की मात्रा के आधार पर, हर महीने अपने ग्राहकों को बिल भेजते हैं.
बिल पीडीएफ पेपर फॉर्मेट में होता है. यदि आप इंडेन गैस बिल ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप इसे इंडेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इंडेन गैस बिल ऑनलाइन डाउनलोड करने की संपूर्ण जानकारी इस लेख में बताया गया है.
ऑनलाइन इंडेन गैस बिल डाउनलोड करें
- पहले इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाएं.
- या दिए गए इंडियन ऑयल की ऑफिशल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें.
- वेबसाइट में Sign in बटन पर क्लिक करें और Sign in करें.
- अगर आप पहली बार वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं, तो पहले वेबसाइट पर Register करें.
- होम पेज में Dashboard पेज के नीचे Cylinder information में Track Your Service आइकॉन पर क्लिक करें.
- अब Refill cylinder पेज में Download elnvoice आइकॉन पर क्लिक करें.
- और अपने इंडेन गैस सिलेंडर का बिल डाउनलोड करें.
- इस प्रकार आप बहुत आसानी से इंडेन गैस की ऑफिशल वेबसाइट की मदद से इंडेन गैस बिल डाउनलोड कर सकते हैं.
SMS से इंडेन गैस बिल डाउनलोड करें
जब आप सिलेंडर रिफिल के लिए आर्डर करते हैं. तब आपके गैस कनेक्शन के पासबुक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक एसएमएस आता है. उस एसएमएस के जरिए आप इंडेन गैस बिल डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले एसएमएस ऐप को ओपन करें.
- अब इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा भेजे गए मैसेज को ओपन करें.
- मैसेज में DAC कोड होगा, उसे कॉपी करें.
- और Download Invoice के नीचे URL पर क्लिक करें.
- अब GENERATE E-lnvoice विकल्प पर टैप करें.
- और DAC कोड को दर्ज करें.
- फिर Validate पर क्लिक करें
- अब Download बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप एसएमएस के जरिए बहुत आसानी से ऑनलाइन इंडेन गैस बिल डाउनलोड कर सकते हैं.
इंडेन गैस बिल डाउनलोड करने के अन्य तरीका
- गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर: आप अपने नजदीकी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से अपनी इंडेन गैस का बिल डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने नजदीकी गैस डिसटीब्यूशन सेंटर के यहां गैस कनेक्शन का पासबुक लेकर जाएं और इंडेन गैस बिल को प्राप्त करें.
- इंडेन गैस कस्टमर केयर: आप इंडेन गैस केयर कस्टमर टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 या 7718955555 पर कॉल करके इंडेन गैस का बिल अपने ईमेल के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.
FAQs
इंडेन गैस बिल डाउनलोड करने के लिए, सिलेंडर रिफिल करवाने के बाद आए हुए Indane Gas Agency के द्वारा मैसेज पर जाएं. मैसेज में DAC कोड को कॉपी करें. और Download Invoice के नीचे URL पर क्लिक करें . और GENERATE E-invoice विकल्प पर टैप करके DAC कोड को दर्ज कर करके इंडेन गैस बिल डाउनलोड करें.
इंडेन गैस बिल ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए इंडियन ऑयल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट में Register करके Sign in करें. होम पेज में Dashboard पेज के नीचे Cylinder information में Track Your Service आइकन पर क्लिक करके Refill cylinder पेज में Download invoice आइकन पर क्लिक करें. और इंडेन गैस बिल ऑनलाइन डाउनलोड करें.
इंडेन गैस का केयर कस्टमर टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 और 7718955555 है. इंडेन गैस उपयोगकर्ता इस नंबर पर अपनी सुझाव या इंडेन गैस कनेक्शन में आने वाली परेशानियों को बता सकते हैं और उसका समाधान भी पा सकते हैं.
इंडेन गैस कनेक्शन की अधिकारिक वेबसाइट https://indane.co.in है जहाँ से गैस बिल डाउनलोड, स्टेटस, कनेक्शन प्रकार आदि देख सकते है.
Related Posts: