इंडेन गैस बुकिंग नंबर: 8454955555 से बुक करे गैस सिलिंडर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंडेन गैस सबसे लोकप्रिय कंपनी है जो लाखो घरो में अपना सर्विस प्रदान करती है. इस कंपनी का गैस रिफिल सर्विस सबसे बेहतर होने के साथ ग्राहकों का प्रॉब्लम हल भी बेहतर करती है. यह कंपनी अपने उपभोक्ता को गैस बुक करने का 4 माध्यम जैसे मिस्ड कॉल, IVRS, WhatsApp, और SMS द्वारा प्रदान करती है, जिससे जल्द से जल्द इंडेन गैस बुक कर सकते है.

यदि आप भी इंडेन गैस बुकिंग नंबर खोज रहे है, तो बिलकुल सही जगह पर है. आज हम आपको चारो तरीका से गैस बुकिंग करने का नंबर और जानकारी प्रदान करेगे, जो बेहद आसान है. इन चारो प्रक्रिया से गैस बुक करने के लिए केवल आपके पास LPG आईडी होना चाहिए. आइए इंडेन गैस बुकिंग नंबर को जानते एवं बुकिंग प्रक्रिया समझते है.

इंडेन गैस बुकिंग नंबर एवं बुकिंग प्रक्रिया

यदि आपका मोबाइल नंबर गैस कनेक्शन के साथ रजिस्टर्ड है, तो आप विभिन्न तरीका से इंडेन गैस बुक कर सकते है. और यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही है, तो बेहद आसान तरीका से उसे रजिस्टर्ड भी कर सकते है, जिसके लिए आप कस्टमर केयर से बात कर सकते है, जो 24*7 आपके लिए उपलब्ध है.

लोगो के सुविधा के लिए गैस कंपनी बहुत ही आसान तरीका दिन व दिन उपलब्ध कर रही है, ताकि लोगो को किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी न हो. यदि आप इंडेन गैस बुकिंग नंबर 84549 55555 खोज रहे है, तो आपको बता दे कि इस पोस्ट में 4 प्रकार के गैस बुकिंग नंबर दिया है, जिसके मदद से आप घर बैठे गैस बुक कर सकते है. आइए उन नंबर्स के बारे में विस्तार से जानते है.

इंडेन गैस बुकिंग SMS नंबर: 77189 55555

यदि आप SMS सुविधा का पहली बार उपयोग करने जा रहे है, तो आपको निम्न प्रकार SMS सेंड करना होगा.

<16 Digit Consumer ID><space>Aadhaar<Last 4 Digit of Aadhaar>

और

<16 Digit Consumer ID><space>SV<Last 4 Digit of Subscription voucher>

एक बार मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के बाद REFILL <17 अंकों की कंज्यूमर आईडी> लिखकर 7718955555 पर सेंड कर दे, आपका सिलिंडर बुक हो जाएगा.

इंडेन गैस बुकिंग IVRS नंबर: 77189 55555

गैस बुकिंग करने के लिए IVRS नंबर 77189 55555 पर कॉल करे. इसके बाद 16 अंकों की एलपीजी आईडी डाले, आईडी वेरीफाई होने के बाद, सिस्टम रिफिल बुकिंग और अन्य सेवाओं के लिए विकल्प पूछेगा. अब सिलिंडर रिफिल बुकिंग के लिए 1 दबाएं इसके बाद रिफिल बुकिंग हो जाएगा. अब आपके मोबाइल नंबर बुकिंग की जानकारी SMS के माध्यम दे दी जाएगी.

STATEIVRS NUMBER
Andhra Pradesh7718955555
Bihar7718955555
Chandigarh7718955555
Delhi7718955555
Gujarat7718955555
Haryana7718955555
Jammu and Kashmir7718955555
Jharkhand7718955555
Karnataka7718955555
Kerala7718955555
Madhya Pradesh7718955555
Maharashtra7718955555
Odisha7718955555
Punjab7718955555
Rajasthan7718955555
Tamil Nadu7718955555
Telangana7718955555
Uttar Pradesh7718955555
West Bengal7718955555

इंडेन गैस बुकिंग WhatsApp नंबर: 75888 88824

गैस कनेक्शन उपभोक्ता अब WhatsApp पर मेसेज भेजकर अपनी सिलिंडर रिफिल बुक कर सकते हैं और बुक की गई रिफिल की अपडेट की जांच भी कर सकते हैं. WhatsApp सुविधा ग्राहकों के लिए बिना किसी लागत के 24/7 उपलब्ध है. ध्यान दे बुकिंग की गैस सिलिंडर का भुगतान ऑनलाइन ही WhatsApp ही कर सकते है.

इंडेन गैस बुकिंग मिस्ड कॉल नंबर: 84549 55555

हालही में इंडियन ऑयल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर गैस बुकिंग मिस्ड कॉल नंबर की जानकारी दी है. इंडेन के मौजूदा ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8454955555 पर मिस कॉल करके रीफिल यानी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं.

सबसे अपने दयाल पैड में जाए और 8454955555 पर कॉल करे. कॉल करने के कुछ समय बाद कॉल अपने आप कट जाएगा, और आपके मोबाइल नंबर पर इंडेन गैस बुकिंग होने का कन्फर्मेशन मिल जाएगा.

Note: इन चारो प्रक्रिया में किसी का भी उपयोग कर इंडेन गैस बुकिंग कर सकते है. आप अपने सुविधा एवं अनुभव के अनुसार ही इन विकल्पों में से किसी एक का चयन करे, ताकि आपको किसी प्रकार का कोई परेशानी हो. उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, कोई समस्या हो तो हमें कमेंट अवश्य करे.

FAQs: Indane Gas Booking Number

Q. इंडेन गैस बुक करने का नया नंबर क्या है?

इंडेन गैस बुक करने का नया 84549 55555 है, जिसकी जानकारी ऑफिसियल ट्विटर चैनल पर कम्पनी ने प्रदान की है. इस नंबर के मदद से केवल मिस्ड कॉल करने गैस बुक कर सकते है.

Q. इंडेन गैस बुकिंग नंबर कैसे पता करे?

इंडेन गैस बुकिंग नंबर पता करने के लिए https://cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_pages_initiatives/smsivrsbooking को ओपन करे. यहाँ सभी प्रकार के नंबर उपलब्ध है, जिससे गैस बुकिंग किया जाता है.

Q. व्हाट्सएप में इंडेन गैस बुकिंग कैसे करें?

व्हाट्सएप इंडेन गैस बुकिंग करने के लिए पहले 75888 88824 को मोबाइल में सेव करे. इसके बाद इस नंबर के व्हाट्सएप मेसेज बॉक्स में Book या REFILL लिखकर सेंड करे. इसके कुछ ही समय बाद गैस बुकिंग होने का कन्फर्मेशन मेसेज आ जाएगा.

Related Posts:

इंडेन गैस लीकेज कंप्लेंट कैसे करे
इंडेन गैस कनेक्शन बंद कैसे करें
इंडेन गैस बिल डाउनलोड कैसे करें
इंडेन गैस केवाईसी स्टेटस
इंडियन गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे
उज्जवला गैस कनेक्शन कैसे प्राप्त करे
गैस कनेक्शन सूचि कैसे देखे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment