इंडेन गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे ऑनलाइन: अब गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने में नही होगी परेशानी

यदि आपने इंडियन कंपनी से गैस कनेक्शन कराया है और आप अपने घर से किसी दुसरे शहर में सिफ्ट हो गए है. या किसी अन्य कारण से अपने इंडियन गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर कराना चाहते है, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अपने गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर कर सकते है.

लेकिन अधिकांश यूजर को Indane गैस कनेक्शन ऑनलाइन ट्रांसफर करने की जानकारी नही है, जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामान करना पड़ता है. हालाँकि गैस कनेक्शन ट्रान्सफर प्रक्रिया बेहद सरल है, जिसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट या गैस एजेंसी में जाना होगा, तथा निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.

गैस कनेक्शन करने के लिए आवशयक डॉक्यूमेंट

यदि गैस Indane कनेक्शन ट्रान्सफर कर रहे है तो आपके पास निचे दिएडॉक्यूमेंट होना आवश्यक है.

  • आधार कार्ड.
  • पैन कार्ड,
  • ईमेल आईडी
  • पासबुक

ऑनलाइन इंडियन गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करे

इंडेन गैस को एक एजेंसी से दुसरे एजेंसी में ऑनलाइन ट्रान्सफर करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फोलो करे.

  • सबसे पहले इंडियन गैस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करे, यदि वेबसाइट पर नए है तो रजिस्टर बटन पर क्लिक करे.
indian gas connection ko transfer krne ke liye login kare
  • इसके बाद वेबसाइट में अपना डिटेल्स को दर्ज कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. अब LPG के आप्शन पर क्लिक करे.
indian gas connection ko transfer krne ke liye lpg option par click kare
  • LPG के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके गैस कनेक्शन का सभी details दिखाई देगा. इसके निचे स्क्रोल करे और change distributer के आप्शन पर क्लिक करे.
indian gas connection ko transfer krne ke liye change distibutor par click kare
  • अब एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे तिन आप्शन दिखाई देगा, जैसे: protability, TTV, TV.
indian gas connection ko transfer krne ke liye protability par click kare
  • यदि आपको एक ही शहर के दुसरे गैस एजेंसी में गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करना है, तो protability के आप्शन पर करे,
  • यदि एक शहर से दुसरे शहर से गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करना है तो TTV के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में distributer लिस्ट ओपन हो जाएगा. इसमें जिस distributer के पास गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करना ही है. उसे select करे.
  • अब निचे सेलेक्ट resion के आप्शन पर क्लिक अपना resion को select करे और निचे submit बटन पर क्लीक करे.
indian gas connection ko transfer krne ke liye submit par click kare
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. उसे दर्ज कर वेरीफाई करे. इसके बाद आपका ट्रान्सफर submit हो जाएगा.
  • यदि एक शहर से दुसरे शहर में अपने गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करना है तो TTV के आप्शन पर क्लिक कर करे.
  • अब एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आप किस राज्य या शहर में ट्रान्सफर करना है, उसका एड्रेस दर्ज करे.
indian gas connection ko transfer krne ke liye address darj kare
  • अब निचे POA में अपन गैस कनेक्शन कहाँ ट्रान्सफर करना है, वह का डॉक्यूमेंट दर्ज करे. जैस: आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि.
indian gas connection ko transfer krne ke liye document darj kare
  • इसके बाद निचे जिस डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट किए है. उस डॉक्यूमेंट का नंबर दर्ज करे.
  • अब निचे distributer लिस्ट ओपन हो जाएगा. इसमें जिस distributer के पास गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करना ही है. उसे select करे.
  • इसके निचे रिमार्क में अपना दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. उसे दर्ज कर वेरीफाई करे. इसके बाद आपका ट्रान्सफर submit हो जाएगा.

ऑफलाइन इंडेन गैस कनेक्शन ट्रांसफर करे

  • गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए पहले अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जाना होगा.
  • अब गैस कनेक्शन ट्रान्सफर फॉर्म पर करे.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक दस्तावेज भरना होगा.
  • सभी जानकारी एवं दस्तावेज लगाने के बाद फॉर्म को डिस्ट्रीब्यूटर को जमा करना होगा.
  • इसके बाद अपना गैस सिलिंडर, डीजीसीसी पुस्तिका जमा करना होगा.
  • अब आपको एक नया उपभोक्ता नंबर दिया जाएगा, जिसे आपको नए गैस एजेंसी जमा कर कनेक्शन प्राप्त करना होगा. इस प्रकार आपका इंडेन गैस कनेक्शन ट्रांसफर हो जाएगा.

इसे भी पढ़े:

अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. इंडियन गैस ट्रांसफर कैसे करें?

इंडियन गैस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से ट्रान्सफर कर सकते है. यदि ऑनलाइन माध्यम से ट्रान्सफर करना चाहते है. तो इंडियन गैस के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ट्रान्सफर कर सकते है. और ऑफलाइन एजेंसी में जाकर भी ट्रान्सफर कर सकते है.

Q. गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने में कितने पैसे लगते हैं?

गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करने के लिए अलग अलग कंपनी अलग अलग चार्ज लेती है. जैसे भारत गैस और इंडियन गैस, कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए 180 लगता है. और HP गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए 105 रूपये लेता है.

Q. क्या हम एक राज्य से दूसरे राज्य में गैस कनेक्शन ट्रांसफर कर सकते हैं?

हाँ, एक राज्य से दूसरे राज्य में गैस ट्रान्सफर करने के लिए अनुरोध वाले आवेदन पत्र लेकर अपने एलपीजी एजेंसी के पास जाएं. और घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड, रेगुलेटर और सिलेंडर एक साथ जमा करे. इसके बाद अतिरिक्त शुल्क देकर एजेंसी से सिलेंडर लेने का अनुरोध कर सकते हैं.

Leave a Comment