भारत सरकार ने घोषित किया है कि अब इंडेन गैस उपभोक्ताओं को बिना ई केवाईसी वेरीफाई के गैस भरवाने पर सब्सिडी नहीं मिलेगी. इसलिए इंडेन गैस उपभोक्ताओं को ई केवाईसी का सत्यापन करना अनिवार्य हो गया है.
अगर आप भी इंडेन गैस कनेक्शन में सब्सिडी का लाभ लेते हैं. और आपने इंडेन गैस कनेक्शन में ई केवाईसी करवाया है. और आपको पता नहीं चल पा रहा है, कि आपका ई केवाईसी पूरा हुआ कि नहीं. तो अब आप घर बैठे ही इंडेन गैस केवाईसी स्टेटस चेक कर पाएंगे, जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में बताई गई है.
इंडेन गैस ई केवाईसी स्टेटस ऐसे चेक करे
- सबसे पहले LPG की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
- या दिए गए My LPG लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक रजिस्ट्रेशन आईडी बनाएं.
- रजिस्ट्रेशन आईडी बनाने के लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड दर्ज करे.
- फिर My LPG वेबसाइट में लॉगिन करें.
- अब डैशबोर्ड में view more details आइकन पर क्लिक करें.
- और KYC Status सेक्शन में चेक करें, कि ग्रीन टिक 🟢 है कि नहीं.
- अगर KYC Status सेक्शन में ग्रीन टिक है, तो इसका मतलब आपका केवाईसी पूरा हो गया है.
- और अगर KYC Status में लाल टिक 🟠 है, तो इसका मतलब आपका केवाईसी Processing में है.
- तो इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से इंडेन गैस की ऑफिशल वेबसाइट की मदद से ई केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते हैं.
इंडेन गैस की App से इंडेन गैस ई केवाईसी स्टेटस चेक करे
- सबसे पहले प्ले स्टोर से Indian Oil One ऐप को डाउनलोड करें, और ओपन करें.
- या दिए गए Indian Oil One डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- ऐप में रजिस्टर करके लॉगिन करें.
- होम स्क्रीन में उपर 3 डॉट लाइन पर क्लिक करें.
- My Profile विकल्प पर क्लिक करें.
- अब Track eKYC Status आइकन पर क्लिक करें.
- और अपने गैस कनेक्शन का ई केवाईसी स्टेटस देखें.
- इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से Indian Oil One ऐप के जरिए, अपने गैस कनेक्शन का ई केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते हैं.
SMS के जरिए इंडेन गैस ई केवाईसी स्टेटस कैसे चेक करें
जब आप इंडेन गैस के ई केवाईसी प्रकिया अप्लाई करते हैं. तो आपके मोबाइल पर एक SMS आता है. जिसमें लिखा होता है, कि इस तारीख को आपके गैस कनेक्शन का ई केवाईसी स्टेटस पूरा हो जाएगा. और जिस दिन आपके गैस कनेक्शन का ई केवाईसी स्टेटस अपडेट हो जाता है, तो उस दिन भी आपके मोबाइल के SMS ऐप में एक SMS आता है.
उस एसएमएस लिखा होता है, कि आपके गैस कनेक्शन में ई केवाईसी स्टेटस अपडेट हो गया है. यदि आपको वो SMS पता नही है, तो मोबाइल मेसेज बॉक्स को ओपन कर चेक करे. यदि मेसेज में गैस ekyc का SMS है, तो आपका ekyc पूरा हो चूका है.
गैस एजेंसी इंडेन गैस ई केवाईसी स्टेटस चेक करें
अपने नजदीकी इंडेन गैस वितरक के अधिकारी से संपर्क करके भी आप पता कर सकते हैं, कि आपके गैस कनेक्शन में ई केवाईसी अपडेट हुआ है या नहीं. इसके लिए पहले अपने नजदीकी गैस एजेंसी या गैस डिस्ट्रीब्यूटर के अधिकारी के यहां जाएं.
और उन्हें बताएं कि हमें इंडेन गैस में ई केवाईसी स्टेटस चेक करना है. अधिकारी आपसे कुछ इनफॉरमेशन पूछेंगे और आपके गैस कनेक्शन में ई केवाईसी अपडेट हुआ कि नहीं, इसकी सही जानकारी आपको बताएंगे.
Note: गैस एजेंसी के अधिकारी आपसे जो इनफॉरमेशन पूछेंगे, वो इनफॉरमेशन आपके गैस कनेक्शन पासबुक में ही होता है. इसलिए आप जब भी नजदीकी इंडेन गैस एजेंसी से संपर्क करें, तो आपने साथ में गैस कनेक्शन का पासबुक भी लेते जाएं.
हेल्पलाइन नंबर से ई केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करे
इंडेन गैस कंपनी अपने उपभोक्ताओ के लिए ग्राहक सेवा हेल्पलाइ नंबर 1800-2333-555 उपलब्ध कराया है. जिस पर आप कॉल करके अपने गैस कनेक्शन की ई केवाईसी स्टेटस पता कर सकते हैं. इसके अलावा गैस कनेक्शन में किसी भी प्रकार की आने वाली समस्या या शिकायतों को भी इंडेन गैस ग्राहक सेवा के हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर दर्ज कर सकते हैं.
FAQs: इंडेन गैस केवाईसी स्टेटस चेक
सबसे पहले LPG की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं. अब वेबसाइट पर लॉगिन करें. और डैशबोर्ड में view more details आइकन पर क्लिक करके अपने गैस कनेक्शन का KYC Status चेक करे.
सबसे पहले Play Store से इंडेन Indian Oil One को डाउनलोड करें. और ऐप को ओपन करके ऐप में लॉगिन करें. होम स्क्रीन में ऊपर 3 डॉट लाइन पर क्लिक करें. अब My Profile विकल्प पर क्लिक करके Track eKYC Status आइकॉन पर क्लिक करें और इंडेन गैस केवाईसी स्टेटस चेक करें.
इंडेन गैस ग्राहक सेवा का हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 है. जिसके मदद से गैस कनेक्शन ग्राहक अपनी सुझाव और शिकायतों को दर्ज कर सकते हैं. इस हेल्पलाइन नंबर से ग्राहक अपने गैस कनेक्शन में केवाईसी स्टेटस का भी सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Related Posts: