अगर आप एलपीजी गैस सिलेंडर भरवाते है, तो प्रत्येक सिलेंडर पर आपको सब्सिडी प्रदान की जाती है. लेकिन सब्सिडी की राशी गैस सिलेंडर के कीमत के अनुसार बदलते रहता है, जिसे हर महीने गैस सिलेंडर सब्सिडी अलग अलग आती है. इसलिए यदि आप भी अपने गैस सिलेंडर की सब्सिडी चेक करना चाहते है, तो मोबाइल नंबर से एलपीजी गैस सब्सिडी चेक कर सकते है.
हलाकि एलपीजी गैस सब्सिडी चेक करने के और भी प्रोसेस है. जैसे ऑनलाइन गैस के ऑफिसियल वेबसाइट से भी गैस सिलेंडर की सब्सिडी चेक कर सकते है. लेकिन इस पोस्ट में आपको मोबाइल नंबर से एलपीजी सब्सिडी चेक करने की जानकरी दिया गया है, जिसेक मदद से आसानी से गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर से गैस की एलपीजी सब्सिडी चेक कर सकते है.
एलपीजी गैस सब्सिडी चेक नंबर
एलपीजी गैस सब्सिडी चेक करने के नंबर निचे दिया गया है, इस नंबर पर कॉल कर अपने गैस सिलेंडर की सब्सिडी चेक कर सकते है.
- भारत गैस सब्सिडी चेक नंबर: 1800224344
- इंडेन गैस सब्सिडी चेक नंबर: 7718955555
- एचपी गैस सब्सिडी चेक नंबर: 1906
भारत गैस के सब्सिडी मोबाइल नंबर से कैसे चेक करे
अगर आप भारत गैस के उपभोक्ता है और आपको अपने गैस सिलेंडर भरवाते समय आपके गैस की सब्सिडी की जानकरी नही मिल पा रही है कि कौन से महीने में कितनी सब्सिडी आ रही है, तो अपने गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर से गैस की सब्सिडी चेक कर सकते है.
भारत गैस के सब्सिडी चेक करने के लिए भारत के सब्सिडी चेक नंबर 1800224344 पर अपने गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल कर अपने गैस की सब्सिडी की जानकरी ले सकते है.
इंडेन गैस के सब्सिडी मोबाइल नंबर से चेक कैसे करे
यदि आप ने इंडेन गैस में अपने कनेक्शन लिया है, और गैस सिलेंडर भरवाते समय आपके बैंक खाते में गैस की सब्सिडी कितनी जा रही है. या फिर नही जा रही है, तो अपने गैस की सब्सिडी गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर से चेक कर सकते है.
इसके लिये आपको इंडेन गैस के सब्सिडी चेक नंबर 7718955555 पर अपन गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर से “REFILL टाइप कर मेसेज भेजना है. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर गैस सब्सिडी की जानकरी मिल जाएगी. यदि SMS में गैस के सब्सिडी की जानकरी नही मिलती है, तो एलपीजी सब्सिडी हेल्पलाइन नंबर 18002333555 पर कॉल कर सकते है.
एचपी गैस के सब्सिडी मोबाइल नंबर से चेक कैसे करे
एचपी गैस के कंपनी ने उपभोक्ताओ की सब्सिडी की राशी डायरेक्ट उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करती है. लेकिन आपको आपने सब्सिडी की राशी आपके खाते में नही जा रही है, या कौन से महीने सब्सिडी की राशी कितनी जा रही है. यह जानकारी नही मिल रही है, तो एचपी गैस कंपनी ने उपभोक्ताओ के सुविधा के लिए सब्सिडी चेक नंबर 1906 को उपलब्ध किया है.
एचपी गैस के इस सब्सिडी चेक नंबर 1906 पर अपने गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल कर अपने सब्सिडी की राशी की जानकरी ले सकते है.
मोबाइल से ऑनलाइन गैस सब्सिडी कैसे चेक करे
- सबसे पहले https://pfms.nic.in/ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको कई आप्शन दिखाई देगा.
- इसमें Payment Status के सेक्शन में Know Your Payment के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने एक New Page खुलेगा. इसमें आपको Bank Name और Account Number दर्ज करके फिर Captcha Code को एंटर करे.
- अब आपके बैंक में Registration Mobile Number पर एक OTP आएगा. उस OTP को दर्ज कर सबमिट करे.
- इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में किस किस माध्यम से कब आया है इसकी Details SMS में आपको मिल जाएगी. वहां से अपने की सब्सिडी की राशी चेक कर सकते है.
FAQ
मोबाइल नंबर से गैस की सब्सिडी चेक करने के लिये आपके गैस कनेक्शन में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए. गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर से गैस कंपनी के सब्सिडी चेक नंबर पर कॉल कर सब्सिडी चेक कर सकते है.
इंडेन गैस सब्सिडी राशि चेक करने के लिये इंडेन गैस के सब्सिडी चेक नंबर 7718955555 पर अपन गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर से “REFILL टाइप कर मेसेज भेज कर सब्सिडी चेक कर सकते है. या इस नंबर चल कर सब्सिडी की जानकरी ले सकते है.
ऑनलाइन सब्सिडी चेक करने के लिये mylpg के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर गैस सिलेंडर की सब्सिडी चेक कर सकते है.
संबंधित पोस्ट: