MNGL ऑनलाइन बिल भुगतान कैसे करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MNGL यानि महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड कंपनी ग्राहकों को ऑनलाइन गैस बुकिंग के साथ साथ ऑनलाइन MNGL बिल पेमेंट करने करने की सुविधा भी प्रदान करती है. यदि आप भी MNGL द्वार गैस कनेक्शन लिया है. और MNGL ऑनलाइन बिल पेमेंट घर बैठे करना चाहते है, तो mnlg.in वेबसाइट से ऑनलाइन बिल पेमेंट कर सकते है.

लेकिन कुछ उपभोक्ताओ को MNGL ऑनलाइन बिल पेमेंट करने में परेशानी होती है, तो उनके सुविधा के लिए इस पोस्ट में विस्तार से एमएनजीएल ऑनलाइन बिल पेमेंट करने की प्रक्रिया दिया है. जिसके मदद से आसानी से गैस बिल पेमेंट कर सकते है. इसके लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.

MNGL ऑनलाइन बिल पेमेंट कैसे करें

  • एमएनजीएल गैस बिल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करे.
  • इसके बाद MNGL टाइप कर सर्च करे. इसके बाद आपके स्क्रीन पर महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड की वेबसाइट ओपन हो जाएगा. जिस पर क्लिक कर ओपन करे.
  • वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद Our Services के सेक्शन में Pay Your Bill Online के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसे में BP Number  को दर्ज करे.
  • बीपी नंबर दर्ज करने के बाद Get Details के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद चेक बिल के लिंक पर क्लिक करे.
  • अब दुसरे पेज में monthly bill payment से संबंधित जानकारी ओपन हो जाएगा.
  • और आपका कितना बकाया बिल है उसे भी रिलेटेड जानकारी दिखाई देगा.
  • इसके बाद Pay Bill के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब payment करने के लिए आप्शन को सेलेक्ट करे. जैसे: नेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर verify करे.
  • अब अपने MNGL गैस कनेक्शन के बिल का payment करे.
  • इसके बाद बिल payment का रसीद ओपन होगा. इसमें आप रसीद भी डाउनलोड कर सकते है.

Phone Pe से MNGL बिल पेमेंट कैसे करें

  • MNGL बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले फोन पे एप्लीकेशन को ओपन करे.
  • इसके बाद Recharge & Pay Bill के सेक्शन में View All पर क्लिक करे.
  • इसके बाद कई आप्शन ओपन हो जाएगा. जिसमे Piped Gas के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अलग अलग कंपनी का नम दिखाई देगा. जिसमे Maharashtra Natural gas Limited पर क्लिक करे.
  • इसके बाद BP Number को दर्ज कर Confirm पर क्लिक करे.
  • अब अपना अमाउंट दर्ज करे जितना पेमेंट करना चाहते है.
  • पेमेंट दर्ज करने के बाद Pay Bill पर क्लिक करे.
  • अब आपका MNGL बिल पेमेंट हो जाएगा, और successful का SMS आ जाएगा.

शरांश:

एमएनजीएल गैस बिल पेमेंट करने के लिए उपर ऑनलाइन mnlg.in वेबसाइट के द्वारा और फ़ोन पे द्वारा पेमेंट करने की प्रकिया को उपलब्ध किया गया है. जिसके मदद से आसानी से एमएनजीएल बिल पेमेंट कर सकते है. यदि फिर भी आपको बिल पेमेंट करने में परेशानी आ रही है, तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जानकारी पूछ सकते है.

FAQs

Q. एमएनजीएल बिल का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?

एमएनजीएल बिल का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट, यूपीआई, भारत क्यूआर, मोबाइल बैंकिंग ऐप के ज़रिए ऑनलाइन भुगतान एमएनजीएल वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है.

Q. एमएनजीएल बिल में सीए नंबर क्या है?

एमएनजीएल बिल में सीए नंबर यानि कंजूमर नंबर होता है, जिसे सभी ग्राहकों को कनेक्शन लेते समय कंपनी द्वारा प्रदान किया जात है. कंजूमर नंबर से यह साबित होता है, की आप इस गैस कंपनी के एक उपभोक्ता है और यह नंबर आपको मदद गार होता है. जिसे आप बिल पेमेंट और अन्य सारी जानकारी ले सकते है.

Q. क्या एमएनजीएल एक सरकारी कंपनी है?

एमएनजीएल एक सरकारी कंपनी नही है. इसमे महाराष्ट्र सरकार की इक्विटी भागीदारी है. इसमें  इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एक संयुक्त है.

संबंधित पोस्ट:

गैस कनेक्शन के लिए कौन कौन से कागज चाहिए
उज्ज्वला योजना लिस्ट कैसे निकाले
IGL न्यू गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
LPG सिलेंडर एक्सपायरी डेट कैसे चेक करे
आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment