गैस कनेक्शन ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखे

जब भी कोई व्यक्ति एक जगह से दुसरे जगह अपना निवास स्थान बदलता है, तो यह चाहता है कि उसके गैस कनेक्शन भी उसके नजदीक शहर या गावं में हो. या अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम पर गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करना चाहते है. ऐसे स्थिति में गैस कनेक्शन को ट्रांसफर करवाने के लिए गैस एजेंसी को एक एप्लीकेशन लिखकर देना होता है.

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि अधिकांस लोगो को गैस कनेक्शन ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखने में कंफ्यूज हो जाता है. और एप्लीकेशन पत्र को गलत तरीके से लिख देते है. जिससे एप्लीकेशन पत्र को एजेंसी द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है. इसलिए इस आर्टिकल में गैस कनेक्शन ट्रांसफर एप्लीकेशन को पूरी प्रोसेस के साथ दिया गया है. जिससे जानकारी प्राप्त कर आसानी से गैस कनेक्शन ट्रांसफर एप्लीकेशन लिख सकते है.

गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर साहब
इंडियन गैस एजेंसी बड़हरिया (सिवान)

दिनांक……../………/……………

विषय :- गैस कनेक्शन को एक एजेंसी से दूसरी एजेंसी में ट्रांसफर करवाने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सवनिय निवेदन है कि मैं विनोद शुक्ला आपके इंडेन गैस एजेंसी का एक उपभोक्ता हूँ. जिसका उपभोक्ता संख्या 525646XXXXX है. मैं पिछले 5 सालों से आपके इस एजेंसी से गैस का सिलेंडर ले रहा हूँ. लेकिन अब मैं पूरी फॅमिली के साथ अपना निवास स्थान बदल कर शहर में शिफ्ट हो गया हूँ. इसलिए मैं अपने गैस कनेक्शन को गोपालगंज जिले के मीरगंज में ट्रान्सफर करना चाहता हूँ.

अत: श्रीमान आप से नम्र निवेदन है कि मेरे गैस कनेक्शन को दिए गए एड्रेस पर जल्द से जल्द ट्रान्सफर करने की कृपा करे. इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वसनीय
नाम………………………….
एड्रेस………………………………
मोबाइल नंबर ……………..
हस्ताक्षर……………..

गैस कनेक्शन को बेटे के नाम पर ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर साहब
HP गैस एजेंसी जामो बाजार (सिवान)

विषय: HP गैस कनेक्शन को अपने बेटे के नाम ट्रांसफर करने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सवनिय निवेदन है कि मैं रमेश चौहान आपके HP गैस एजेंसी का एक ग्राहक हूँ. जिसका उपभोक्ता संख्या 565246XXXXX है. मेरा तबियत ख़राब रहता है. जिसके कारण मैं अपने HP GAS कनेक्शन को अपने बेटे के नाम पर ट्रान्सफर करवाना चाहता हूँ. मैं आपके द्वारा जारी किया गया सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर आदि वापस कर रहा हूँ. और अपने बेटे के नाम पर गर ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन के साथ सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी अटैच कर दिया हूँ.

अत: श्रीमन आप से अनुरोध है कि मेरा गैस कनेक्शन को मेरे बेटे के नाम पर जल्द से जल्द ट्रान्सफर करने की कृपा करे. धन्यवाद!

दिनांक……../………/……………
आपका विश्वसनीय
नाम………………………….
एड्रेस………………………………
मोबाइल नंबर ……………..
हस्ताक्षर……………..

गैस कनेक्शन को एक कंपनी से दुसरे कंपनी में ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर साहब

इंडियन गैस एजेंसी तरवार (सिवान)

विषय :- गैस कनेक्शन को भारत गैस में ट्रांसफर करवाने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,

सवनिय निवेदन है कि मैं विकास कुमार आपके इंडेन गैस एजेंसी का एक ग्राहक हूँ. जिसका उपभोक्ता संख्या 525646XXXXX है. महासय मैं अपने गैस कनेक्शन को भारत गैस एजेंसी में ट्रान्सफर करना चाहता हूँ. क्योकि वह मेरे घर से नजदीक है. जिससे गैस का लेन देन आसानी से कर सकता हूँ. इसलिए महासय मैं अपना गैस सिलेंडर, चूल्हा रेगुलेटर आदि जमा कर दिया है. और सिक्यूरिटी का जमा पैसा वापस चाहता हूँ.

अत: आप से नम्र निवेदन है कि मेरे गैस कनेक्शन को भारत गैस एजेंसी में ट्रान्सफर करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आप आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

दिनांक……../………/……………
आपका विश्वसनीय
नाम………………………….
एड्रेस………………………………
मोबाइल नंबर ……………..
हस्ताक्षर……………..

गैस कनेक्शन ट्रान्सफर कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज

गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर कराते सामन्य निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है:

  • गैस कनेक्शन कार्ड
  • गैस कनेक्शन धारक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो,
  • वोटर कार्ड, राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

संबंधित पोस्ट,

अक्सर पूछे जाने वाले सामन्य प्रश्न: FAQs

Q. गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें?

गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए अपनी गैस एजेंसी पर जाएं और अपना गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा और रेग्युलेटर जमा करा दें. और ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिख कर जमा करे. इसके बाद गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर आपको जमा किए हुए पैसे वापस कर देगा. और आपको एक फॉर्म देना जिसमे आपके गैस का सभी details होगा. जिससे दुसरे एजेंसी में जमा कर कनेक्शन ट्रान्सफर करा सकते है.

Q. क्या मैं अपना गैस कनेक्शन अपनी पत्नी के नाम पर ट्रांसफर कर सकता हूं?

गैस कनेक्शन को पाने परिवार के किस सदस्य के नाम पर ट्रान्सफर करा सकते है. इसके लिए अपने गैस एजेंसी पर जाए. एक आवेदन पत्र लिखे जिमसे अपने पत्नी का नाम दर्ज करे, और आवेदन पत्र के साथ अपने पत्नी के सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी जमा करे. इसके बाद आपके गैस कनेक्शन आपके पत्नी के नाम पर ट्रान्सफर कर दिया जाएगा.

Leave a Comment