अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते है और गांव में पंचायत लेवल गैस एजेंसी खोलने के बारे में सोच रहा है, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है. क्योंकि आज के समय में ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग गैस पर ही खाना पकाना पसंद करते है तथा औसतन हर घर में प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर की तो जरूरत पड़ती ही है.
यदि आप पंचायत लेवल पर अपनी गैस एजेंसी खोलना चाहते है तो फिर आपके लिए यह लेख बहुत ही खास होने वाला है. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे पंचायत लेवल गैस एजेंसी आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओ की पूरी जानकारी.
पंचायत लेवल गैस एजेंसी खोलेने के लिए क्या करे
गांव में गैस की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार भी पंचायत लेवल पर गैस एजेंसी खोलने की सुविधा प्रदान की है. जानकारी के लिए बता दे कि पंचायत लेवल पर गैस एजेंसी खोलने के लिए आपको अपनी पात्रता, डाक्यूमेंट्स, गैस एजेंसी के लिए जमीन आदि की जानकारी प्रदान करनी होगी.
पंचायत लेवल पर गैस एजेंसी खोलने के लिए आप अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जैसे ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी उसके बाद आपको पंचायत लेवल गैस एजेंसी का लाइसेंस मिल जाएगा. इस लाइसेंस के मदद से आप अपना गैस एजेंसी बिना किसी रुकावट के चला पाएँगे.
पंचायत लेवल गैस एजेंसी खोलने की पात्रता
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आवेदक की मिनिमम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष तक होना चाहिए.
- आपके पास 10वी की मार्कशीट होना चाहिए.
- गैस एजेंसी ओपन करने के लिए आपके पास उचित धन होने चाहिए.
- गैस एजेंसी खोलने के लिए खाली जहग, गोदाम की उचित व्यवस्था होना चाहिए.
- आवेदक के पास Common Service Center (CSC) होना चाहिए.
- आवेदक या उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति OMC में कर्मचारी नही होना चाहिए.
पंचायत लेवल गैस एजेंसी खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
ध्यान दे पंचायत लेवल पर गैस एजेंसी खोलने के लिए इस प्रकार के दस्तावेज की आवश्यक होगी.
- Aadhar Card / PAN card / Voter ID
- 10th Marksheet
- Birth Certificate
- Income Certificate
- Passport Size Photo
- Bank Details
- Bank Statement (6 To 12 month)
- Character Certificate
- Land Conversion Certificate
पंचायत लेवल गैस एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करे
पंचायत लेवल पर गैस एजेंसी खोलने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है
- सबसे पहले Ministry Of Petroleum & Natural Gas- csc cloud की Official Website https://services.csccloud.in/mop/ पर जाना होगा.
- इसका Home Page खुलने के बाद आपको Digital Seva Connect का विकल्प दिखाई देगा, यहां पर आपको क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपके सामने Digital Seva Connect का Website खुलेगा, यहां आपको अपना ID & Password दर्ज कर लॉग इन करना होगा.
- यदि आपके पास इसका ID & Password नही है तो पहले आपको बना कर लॉगिन करना होगा.
- लॉगिन करने के लिए जैसे ही आप Sign In पर क्लिक करेंगे, आपके सामने CSC, User Type, State जैसे आदि की जानकारी मिलेगी.
- इसके बाद आपको Proceed Button पर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही आप Proceed Button पर क्लिक करेंगे, आपके सामने LPG Refill Request, LPG Gas Distribution, HPCL New Connection & Application Details का विकल्प दिखाई देगा.
- इनमे से आपको LPG Gas Distribution के Proceed Button पर क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने LPG Gas Distribution Registration का फॉर्म खुलेगा.
- इसमें दी गई जानकारी आपको अच्छे से दर्ज कर देना है और अंत में आपको Submit Button पर क्लिक कर देना है.
ध्यान दे: आवेदन के दौरान आपको 10,000 रूपये शुल्क के रूप में देना पड़ सकता है. अधिक जानकारी के लिए आप सम्बंधित विभाग के अधिकारी से बात कर सकते है.
FAQs
पंचायत लेवल पर गैस एजेंसी के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको पहले गैस कंपनी में आवेदन करना है और फिर इसके बाद इंटरव्यू इसके बाद ही आपको लाइसेंस मिलेता है.
पंचायत लेवल पर गैस एजेंसी खोलने के लिए आपके पास लगभग 8 से 12 लाख रुपए होना चाहिए, इसके अलावा आपके पास गोडाउन व ऑफिस होना चाहिए.
ग्रामीण वितरक का मतलब, ग्रामीण क्षेत्र का गैस वितरक 15 किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में रहने वाले ग्राहकों को गैस की सप्लाई करना.
अवश्य पढ़े: