इंडेन गैस कस्टमर केयर नंबर देखे: जाने सभी स्टेट के कस्टमर केयर नंबर

इंडियन गैस कंपनी अपने उपभोक्ताओ को गैस बुकिंग या अन्य किसी समस्याओ से संबंधित शिकायत या जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर की सुविधा उपलब्ध किया है. लेकिन इंडेन गैस के कस्टमर केयर नंबर की जानकारी सभी उपभोक्ताओ को नही होती है, जिससे वह छोटी सी भी जानकारी के लिए एजेंसी जाना पड़ता है. लेकिन अब आपको टोल फ्री नंबर 18002333555 पर सभी जानकारी प्राप्त होगा.

इंडेन गैस कस्टमर केयर नंबर

इंडेन गैस के कस्टमर नंबर 1800-2333-555 है. इस टोल-फ्री नंबर को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल कर अपने समस्या से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है. यह टोल-फ्री हेल्पलाइन चौबीसों घंटे काम करती है, जिससे आप किसी भी समय सहायता ले सकते हैं.

एलपीजी गैस रिसाव या अन्य आपातकालीन स्थितियों से संबंधित किसी भी तत्काल सहायता के लिए, टोल-फ्री नंबर 1906 पर कॉल कर तुरंत सहयता ले सकते है. यह विशेष आपातकालीन लाइन नंबर है. इसे डायल करने पर इंडेन गैस टीम तुरंत प्रतिक्रिया देगी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करेगी.

💡 अगर कॉल के अलावे WhatsApp पर कस्टमर केयर अधिकारी से जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो 9229692296 का उपयोग कर सकते है. इस नंबर का उपयोग कभी भी और कही से भी किया जा सकता है.

सभी राज्यों के लिए इंडेन गैस कस्टमर केयर नंबर

इंडियन गैस के सभी राज्यों के कस्टमर केयर नंबर निचे टेबल में दिया गया है, आप अपने राज्य के अनुसार इंडेन गैस के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते है.

StateCustomer care number
Andhra Pradesh9848824365
Bihar9708024365
Delhi9911554411
Madhya Pradesh & Chhattisgarh0755 4448080
Karnataka080 44448080
Gujarat9624365365
Haryana9911554411
Jharkhand9708024365
Kerala9961824365
Maharashtra9223101260
Odisha9090824365
Punjab9781324365
Rajasthan9785224365
Tamil Nadu8124024365
Uttar Pradesh8726024365
Mumbai022 44448080
West Bengal9088324365

इंडेन गैस के सभी उपभोक्ता किसी भी सहायता के लिए इंडेन कस्टमर केयर टोल फ्री नम्बरों पर कॉल करके सहायता के लिए सपर्क कर सकते है.

इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए भी सुविध उपलब्ध किया है. यदि आपको अपने कनेक्शन से संबंधित कोई समस्या या प्रश्न है, तो आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है.

💡 इंडेन गैस या LPG कनेक्शन से जुड़े किसी भी असुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 1906 पर कॉल किया जा सकता है. यह नंबर पैन इंडिया के तहत इंडेन, भारत और HP गैस सम्बंधित समस्या से जुड़े मुद्दों पर सहायता प्रदान करता है.

शरांश:

इंडेन गैस कंपनिया ग्राहकों के सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर प्रदान करती है, ताकि ग्राहक गैस से सम्बंधित शिकायत को दर्ज करा सके. इंडेन गैस ग्राहक सेवा हेल्पलाइन और शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 है. इस नंबर का उपयोग करके समस्याओं का समाधान पा सकते हैं.

FAQs

Q. इंडेन गैस 24X7 टोल फ्री का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

इंडेन गैस के टोल फ्री आप्कत्कालिन 1906 नंबर है, यह नंबर 24×7 एलपीजी आपातकालीन हेल्पलाइन है. इस नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत कर तुरंत समस्या का समाधान कर सकते है

Q. इंडेन गैस कस्टमर केयर नंबर क्या है?

इंडेन गैस कस्टमर केयर नंबर 1800-2333-555 है. इस नंबर पर कॉल कर इंडेन गैस से संबंधित किसी भी प्रकार के समस्या से संबंधित जानकारी ले सकते है . या शिकायत दर्ज कर कसते है. इसके लिए आपको अपने गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा.

Q. इंडेन गैस की शिकायत कैसे करें?

 एलपीजी शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर एलपीजी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिस पर कॉल कर शिकायत दर्ज कर सकते है, या फिर पाने गैस एजेंसी जानकर लिखित शिकायत दर्ज कर सकते है.

संबंधित पोस्ट:

गैस एजेंसी की शिकायत कहां करें
इंडियन गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे
इंडेन गैस कनेक्शन बंद कैसे करें
इंडेन गैस कनेक्शन कितने का है 2024: जाने 5, 14.2 और 19 Kg इंडेन गैस कनेक्शन प्राइस रेट
इंडेन गैस बुकिंग नंबर: 8454955555 से बुक करे गैस सिलिंडर
 इंडेन गैस लीकेज कंप्लेंट कैसे करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top