इंडियन गैस कंपनी अपने उपभोक्ताओ को गैस बुकिंग या अन्य किसी समस्याओ से संबंधित शिकायत या जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर की सुविधा उपलब्ध किया है. लेकिन इंडेन गैस के कस्टमर केयर नंबर की जानकारी सभी उपभोक्ताओ को नही होती है, जिससे वह छोटी सी भी जानकारी के लिए एजेंसी जाना पड़ता है. लेकिन अब आपको टोल फ्री नंबर 18002333555 पर सभी जानकारी प्राप्त होगा.
इंडेन गैस कस्टमर केयर नंबर
इंडेन गैस के कस्टमर नंबर 1800-2333-555 है. इस टोल-फ्री नंबर को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल कर अपने समस्या से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है. यह टोल-फ्री हेल्पलाइन चौबीसों घंटे काम करती है, जिससे आप किसी भी समय सहायता ले सकते हैं.
एलपीजी गैस रिसाव या अन्य आपातकालीन स्थितियों से संबंधित किसी भी तत्काल सहायता के लिए, टोल-फ्री नंबर 1906 पर कॉल कर तुरंत सहयता ले सकते है. यह विशेष आपातकालीन लाइन नंबर है. इसे डायल करने पर इंडेन गैस टीम तुरंत प्रतिक्रिया देगी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करेगी.
💡 अगर कॉल के अलावे WhatsApp पर कस्टमर केयर अधिकारी से जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो 9229692296 का उपयोग कर सकते है. इस नंबर का उपयोग कभी भी और कही से भी किया जा सकता है.
सभी राज्यों के लिए इंडेन गैस कस्टमर केयर नंबर
इंडियन गैस के सभी राज्यों के कस्टमर केयर नंबर निचे टेबल में दिया गया है, आप अपने राज्य के अनुसार इंडेन गैस के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते है.
State | Customer care number |
Andhra Pradesh | 9848824365 |
Bihar | 9708024365 |
Delhi | 9911554411 |
Madhya Pradesh & Chhattisgarh | 0755 4448080 |
Karnataka | 080 44448080 |
Gujarat | 9624365365 |
Haryana | 9911554411 |
Jharkhand | 9708024365 |
Kerala | 9961824365 |
Maharashtra | 9223101260 |
Odisha | 9090824365 |
Punjab | 9781324365 |
Rajasthan | 9785224365 |
Tamil Nadu | 8124024365 |
Uttar Pradesh | 8726024365 |
Mumbai | 022 44448080 |
West Bengal | 9088324365 |
इंडेन गैस के सभी उपभोक्ता किसी भी सहायता के लिए इंडेन कस्टमर केयर टोल फ्री नम्बरों पर कॉल करके सहायता के लिए सपर्क कर सकते है.
इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए भी सुविध उपलब्ध किया है. यदि आपको अपने कनेक्शन से संबंधित कोई समस्या या प्रश्न है, तो आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है.
💡 इंडेन गैस या LPG कनेक्शन से जुड़े किसी भी असुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 1906 पर कॉल किया जा सकता है. यह नंबर पैन इंडिया के तहत इंडेन, भारत और HP गैस सम्बंधित समस्या से जुड़े मुद्दों पर सहायता प्रदान करता है.
शरांश:
इंडेन गैस कंपनिया ग्राहकों के सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर प्रदान करती है, ताकि ग्राहक गैस से सम्बंधित शिकायत को दर्ज करा सके. इंडेन गैस ग्राहक सेवा हेल्पलाइन और शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 है. इस नंबर का उपयोग करके समस्याओं का समाधान पा सकते हैं.
FAQs
इंडेन गैस के टोल फ्री आप्कत्कालिन 1906 नंबर है, यह नंबर 24×7 एलपीजी आपातकालीन हेल्पलाइन है. इस नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत कर तुरंत समस्या का समाधान कर सकते है
इंडेन गैस कस्टमर केयर नंबर 1800-2333-555 है. इस नंबर पर कॉल कर इंडेन गैस से संबंधित किसी भी प्रकार के समस्या से संबंधित जानकारी ले सकते है . या शिकायत दर्ज कर कसते है. इसके लिए आपको अपने गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा.
एलपीजी शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर एलपीजी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिस पर कॉल कर शिकायत दर्ज कर सकते है, या फिर पाने गैस एजेंसी जानकर लिखित शिकायत दर्ज कर सकते है.
संबंधित पोस्ट: