रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना: अब सिर्फ 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

राज्य सरकार द्वारा यह निर्देश जारी कर दिया गया है कि रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत एक सितमबर 2024 से ₹450 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इसी के साथ ही राज्य सरकार ने सस्ते सिलेंडर का दायरा बढ़ाते हुए खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लोगों को भी इसमें शामिल कर लिया है. जिससे अब राशन कार्ड धारको के लिए भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा. जिसे नागरिकों को गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत से राहत मिलेगी.

यदि आप भी रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत कम कीमत में गैस सिलेंडर प्राप्त करना चाहते है, तो इस योजन के तहत आवेदन करना होगा. जिसके के लिए कुछ योग्यता को निर्धारित किया गया है. जिसे अनुसार ही आप इस योजन के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है. रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध किया गया है, जिसे इस योजन के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना क्या है

राजस्थान के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों को सरकार गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत एक सितंबर से कम कीमत में रसोई गैस सिलेंडर देगी. सरकार ने इस योजना के तहत गरीब और निम्न आय वर्ग के परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर पर निश्चित राशि की सब्सिडी दी जाएगी. इसमें बीपीएल, उज्जवला योजना के लाभार्थियों के साथ साथ राशनकार्ड धारको को भी जोड़ लिया है.

इस योजना के तहत कम कीमत में गैस सिलेंडर प्रदान करने के लिए इन परिवारों से पहले ही सिलेंडर के पूरी कीमत का भुगतान करना होगा और बाद में सब्सिडी राशि उनके अकाउंट में जाएगी. इसलिए उपभोक्ता के पास एक बैंक खाता होना आवश्यक है.

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत गैस उपभोक्ताओ को कई लाभ प्रदान किया जा रहे है, जिसे उन्हें गैस सिलेंडर के बढ़ते कीमत से राहत मिल सके.

  • रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत हर माह एक रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा.
  • इस योजना के तहत जुड़े हर परिवार को पूरे एक साल में 12 सिलेंडरों पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी.
  • रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत जुड़े उपभोक्ता को प्रत्येक सिलेंडर के लिए 450 रुपए ही देना होगा. सब्सिडी की राशि सरकार की ओर से उपभोक्ता के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
  • इस योजन के तहत यदि आप एक महीने में 2 गैस सिलेंडर प्राप्त करते है, तो आपके खाते में एक ही गैस सब्सिडी जाएगी.
  • यदि आप उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर प्राप्त करते है, तो अब अक्टूबर 2023 में सरकार ने सब्सिडी की राशि को 100 रुपए बढ़ा दिया गया है, जिसे अब उपभोक्ता को 300 सब्सिडी मिलेगी.

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए योग्यता

अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप तभी इस योजना में आवेदन कर पाएंगे जब आप इस योजना की कुछ शर्तों और नियमों को पूरा करेंगे. सरकार द्वारा इस योजना के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की है. जिसे आपको योग्यताओं को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है.

  • इस योजना में तभी आवेदन कर पाएंगे जब आप राजस्थान के स्थाई निवासी होंगे.
  • जो महिला प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रही है वह भी इस योजना के लिए योग्य है.
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए केवल वह महिला ही योग्य है जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है तथा जिनके नाम पर उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन है.
  • राजस्थान के गरीब महिला ही इस योजना के लिए आवेदन करने के योग्य है.

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट

यदि रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए योग्य है, तो आपका इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज लगेगा. जो निचे दिया गया है.

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • गैस कनेक्शन विवरण
  • मोबाइल नंबर 
  • बैंक खाता विवरण
  • फोटो

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में आवेदन कैसे कराए

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजन में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फोलो कर आवेदन कर सकते है.

  • इस योजन में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ई-मित्र के दुकान पर जाना होगा. या राशन के दुकान पर जाकर आवेदन कर सकते है.
  • आवेदन करने के लिए वहां से एक आवेदन फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में दी गई जानकारी को सही तरीके से भरे कोई जानकारी गलती न हो.
  • फॉर्म को भरने के बाद फॉर्म के साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट फोटो कॉपी लगाए.
  • इसके बाद फॉर्म जमा करे. जब आपका आवेदन हो जाए, तो रसीद प्राप्त करे.
  • रसीद के मदद से पता कर सकते है की आपका आवेदन हुआ है या नही.

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अनुसार गैस सिलेंडर की कितनी कीमत है

रसोई गैस सिलेंडर यानी एलपीजी सिलेंडर की कीमत 823 रुपए है. यह राज्य क अनुसार अलग अलग भी हो सकता है. गैस सिलेंडर के इस कीमत में उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन वाले उपभोक्त को केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. सब्सिडी बाद 523 रुपए बचेंगे. लेकिन 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा. तो इसके लिए 123 रुपए जो बचेंगे, उसको राज्य सरकार की ओर से उपभोक्ता के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा.

लेकिन रसोई गैस सिलेंडर रिफिल कराते समय लाभार्थी को सिलेंडर की पूरी कीमत देनी होगी. इसके बाद में सब्सिडी की राशि सरकार की ओर से लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. गैस सिलेंडर सब्सिडी कितनी है

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी दे रही है. पहले इसका सब्सिडी 200 था और इसका समय सीमा 2024 तक था. लेकिन अब इसे बढ़ कर 300 कर दिया है और इस योजना को 2025 तक बढ़ा दिया है.

Q. गैस सिलेंडर पर सब्सिडी कैसे मिलेगी?

गैस सिलेंडर पर सब्सिडी लेने के लिए पहले गैस बुकिंग करना होता है, इसके बाद गैस सब्सिडी की पैसा लाभार्थी के खाते में ट्रान्सफर की जाती है.

Q. राजस्थान में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत क्या है?

राजस्थान में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजन के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपए है. लेकिन यह सिलेंडर सिर्फ उन्ही उपभोक्ता को मिलेगा जो इसके पत्र होगे.

संबंधित पोस्ट,

गैस सिलेंडर सब्सिडी कितनी है TODAY
अपना गैस कनेक्शन कैसे चेक करे
आधार कार्ड से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें
आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें
उज्जवला गैस कनेक्शन कैसे प्राप्त करे
गैस कनेक्शन के लिए कौन कौन से कागज चाहिए

Leave a Comment