सरकार द्वारा LPG गैस कनेक्शन उपभोक्ताओ को गैस भरवाने पर सब्सिडी की राशी प्राप्त करने के लिए KYC करने की निर्देश जारी किया है. इसलिए सभी LPG गैस कनेक्शन उपभोक्ताओ को KYC करना अनिवार्य है. अगर आप भारत गैस के उपभोक्ता है और गैस केवाईसी करा लिये है. लेकिन चेक करना चाहते है कि KYC वेरीफाई हुआ है या पेंडिंग में है, तो इसके लिये Bharat gas kyc status चेक कर सकते है.
भारत गैस KYC स्टेटस चेक करने के लिये भारत गैस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर वेबसाइट में रजिस्टर कर लॉग इन करना होगा और Edit Profile के आप्शन पर क्लिक कर KYC स्टेटस चेक कर सकते है. इसके निचे भारत गैस केवाईसी स्टेटस चेक करने की एक एक प्रोसेस को उपलब्ध किया गया है, जो आपके मदद करेगा.
भारत गैस केवाईसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करे
भारत गैस केवाईसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिये निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.
- भारत गैस केवाईसी स्टेटस करने के लिए सबसे पहले भारत गैस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए या दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद, यदि पहले से अपना यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट किए है, तो sing in बटन पर क्लिक कर लॉग इन करना है.
- यदि वेबसाइट पर पहली बार आए है, तो new user पर क्लिक करे और Consumer Number और Registered Mobile Number दर्ज कर Registration करे.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद जो user ID और password बनाया है उसे दर्ज कर लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर कई आप्शन दिखाई देगा, जिसमे आपके सभी डिटेल्स भी दिखेगा.
- अब साइड में Edit Profile के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके कुछ पर्सनल डिटेल्स दिखेगा, जिसेक सबसे निचे KYC Status दिखेगा.
- यदि KYC Status Verified होगा तो आपका KYC complete हो गया है और Unverified होगा तो अपने गैस एजंसी से संपर्क करे.
गैस एजेंसी भारत गैस केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें
अपने नजदीकी भारत गैस एजेंसी जाए और अधिकारी से संपर्क करके भी आप पता कर सकते हैं, कि आपके गैस कनेक्शन में केवाईसी अपडेट हुआ है या नहीं. इसके लिए पहले अपने नजदीकी गैस एजेंसी या गैस डिस्ट्रीब्यूटर के अधिकारी के पास जाएं.
और उन्हें बताएं कि हमें भारत गैस केवाईसी स्टेटस चेक करना है. अधिकारी आपसे कुछ इनफॉरमेशन पूछेंगे और आपके गैस कनेक्शन में केवाईसी अपडेट हुआ है या नहीं, इसकी सही जानकारी आपको बताएंगे.
भारत गैस हेल्पलाइन नंबर से ई केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करे
भारत गैस कंपनी अपने उपभोक्ताओ सुविधा के लिए ग्राहक सेवा हेल्पलाइ नंबर 1800 22 4344 उपलब्ध किया है. जिस पर आप कॉल करके अपने गैस कनेक्शन केवाईसी स्टेटस पता कर सकते हैं.
केवाईसी स्टेटस के अलावा गैस कनेक्शन में किसी भी प्रकार की आने वाली समस्या या शिकायतों के लिये भारत गैस ग्राहक सेवा के हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800 22 4344 पर कॉल कर समस्या से संबंधित शिकायत कर सकते है.
ध्यान दे: गैस एजेंसी के अधिकारी आपसे जो इनफॉरमेशन पूछेंगे, वो इनफॉरमेशन आपके गैस कनेक्शन पासबुक में ही होता है. इसलिए आप जब भी गैस एजेंसी से जाए, तो आपने साथ में गैस कनेक्शन का पासबुक भी लेते जाएं.
सम्बंधित प्रश्न: FAQs
गैस कनेक्शन के केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए MYPLG के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और जिस गैस कंपनी कंपनी के उपभोक्ता है उस गैस सिलेंडर पर क्लिक करे और sing in बटन पर क्लिक कर लॉग इन कर प्रोफाइल के सेक्शन में जाकर स्टेटस चेक कर सकते है.
भारत गैस ग्राहक सेवा का हेल्पलाइन नंबर 1800 22 4344 है. जिसके मदद से गैस कनेक्शन ग्राहक अपनी शिकायतों को दर्ज कर सकते हैं. इस हेल्पलाइन नंबर से ग्राहक अपने गैस कनेक्शन में केवाईसी स्टेटस का भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सबसे पहले भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइटhttps://my.ebharatgas.com/ पर जाकर रजिस्टर कर लॉग इन करना होगा. इसक एबाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और गैस कनेक्शन का LPG ID और अपने शिकायत का कारण दर्ज कर सबमिट करे.
सम्बंधित पोस्ट