यदि आप भारत गैस कनेक्शन का उपभोक्ता है और आप अपने घर से किसी दुसरे शहर में सिफ्ट हो गए है. या किसी अन्य कारण से अपने भारत गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर कराना चाहते है, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अपने गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर कर सकते है. भारत गैस कंपनी ने उपभोक्ता के सुविधा के लिए ऑफिसियल पोर्टल उपलब्ध की है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन गैस ट्रान्सफर कर सकते है.
लेकिन अधिकांश यूजर को भारत गैस कनेक्शन ऑनलाइन ट्रांसफर करने की जानकारी नही है. जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामान करना पड़ता है. हालाँकि गैस कनेक्शन ट्रान्सफर प्रक्रिया बेहद आसान है, जिसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, तथा निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा. जिसकी पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.
भारत गैस कनेक्शन करने के लिए आवशयक डॉक्यूमेंट
यदि भारत गैस कनेक्शन ट्रान्सफर कर रहे है, तो आपके पास निचे दिए डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है.
- गैस पासबुक
- आधार कार्ड.
- पैन कार्ड,
- ईमेल आईडी
- गैस कनेक्शन उपभोक्ता की मृत्यु हो गयी है तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र
- दो फोटो
- बैंक पासबुक
ऑनलाइन भारत गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे
भारत गैस कनेक्शन को एक एजेंसी से दुसरे एजेंसी में ट्रान्सफर करने के लिए निचे ऑनलाइन प्रकिया को दिया गया है, जिसे गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करने में मदद मिलेगी.
- ऑनलाइन भारत गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करने के लिए सबसे पहले भारत गैस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए या यहाँ दिए गए भारत गैस के ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद sing in बटन पर क्लिक कर लॉग इन करना है.
- यदि वेबसाइट पर पहली बार आए है, तो new user पर क्लिक करे और Consumer Number और Registered Mobile Number दर्ज कर Registration करे.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद जो user ID और password बनाया है यूज़ दर्ज कर लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद Opt for Preferred distributor के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में click here के लिंक पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में सभी distributor का लिस्ट दिखाई देगा. इसमें जिस distributor के पास ट्रान्सफर करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.
- अब निचे reasion को सेलेक्ट करना है कि किसी रीजन से उस distributor के पास ट्रान्सफर करना चाहते है.
- reasion को सेलेक्ट करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर कर दिया जाएगा.
गैस कनेक्शन उभोक्ता की मृत्यु के बाद गैस कनेक्शन ट्रान्सफर कैसे कराए
यदि जिसे नाम पर गैस कनेक्शन है उस व्यक्ति का मृत्यु हो जाति है, तो इस स्तिथि में भी गैस कनेक्शन को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर ट्रान्सफर किया जाता है. जिसकी प्रकिया निचे दिया गया है.
- गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करने के लिए अपने डिस्ट्रीब्यूटर के जाए.
- गैस कनेक्शन ट्रान्सफर फॉर्म प्राप्त करे और फॉर्म को सही से भरे.
- इसके बाद कनेक्शन धारक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र और kyc फॉर्म को जमा करे.
- अब परिवार के जिस व्यक्ति के नाम पर गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करना चाहते है, उसका एड्रेस और पहचान प्रमाण के लिए उनका डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा करे.
- इसके बाद 1 हफ्ते के अन्दर गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर कर दिया जाएगा.
परिवार के किसी सदस्य नाम पर गैस कनेक्शन ट्रान्सफर कैसे कराए
यदि एक ही परिवार के किसी ने सदस्य के नाम पर गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे, जो गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करने में आपकी मदद करेगी.
- सबसे पहले अपने भारत गैस कनेक्शन डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाए.
- इसके बाद Gas Connection Transfer SV, KYC फॉर्म और गैस कनेक्शन ट्रांसफर डिक्लेरेशन फॉर्म प्राप्त कर भरे.
- अब फॉर्म के साथ जिस व्यक्ति के नाम पर गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करना है उसका एड्रेस और पहचान प्रमाण के लिए उनका डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा करे.
- इसके बाद 7 से 10 दिन के अंदर गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर कर दिया जाएगा.
भारत गैस कनेक्शन ट्रांसफर FAQs
भारत गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए my.ebharatgas.comके वेबसाइट पे जाए. और लॉग इन कर Opt for Preferred distributor के आप्शन पर क्लिक कर अपना डिस्ट्रीब्यूटर और resion को सेलेक्ट कर submit बटन पर क्लिक करे. अब आपका भर गैस कोन्न्क्तिओन ट्रान्सफर हो जाएगा.
भारत गैस कनेक्शन को इंडेन गैस में बदलने के लिए ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र और kyc फॉर्म करे. इसके बाद जिसके नाम पर गैस कनेक्शन करना है उसका एड्रेस और पहचान के प्रमाण की फोटोकॉपी भारत गैस के डिस्ट्रीब्यूटर का पास जमा करे.
भारत गैस कनेक्शन का कीमत गैस वितरक डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी पर निर्भर करता है. लेकिन भारत गैस के नए कनेक्शन का कीमत लगभग ₹3000 से ₹3500 रुपए तक हो सकता है.
संबंधित पोस्ट,