इंडेन गैस कनेक्शन कितने का है 2024: जाने 5, 14.2 और 19 Kg इंडेन गैस कनेक्शन प्राइस रेट

अगर आप नया इंडेन गैस कनेक्शन लेने का विचार कर रहे है तो आपको यह जानना महत्वपूर्ण है की इसकी कीमत क्या है? जानकारी के लिए बता दे कि कनेक्शन की कीमत में गैस सिलेंडर की जमा राशि, रेगुलेटर, पाइप और भी आदि शुल्क शामिल होते है.

इंडेन गैस कनेक्शन लेने के लिए आमतौर पर 2,000 से 3,500 रुपए लगते है जो की आपके सिलेंडर के वजन पर निर्भर करता है की आप कितने वजन वाले सिलेंडर के लिए कनेक्शन ले रहे है. जैसे 5 kg, 14.2 kg और 19 kg. इन सभी का कनेक्शन राशि अलग-अलग होती है. आइए इंडेन कनेक्शन का प्राइस सिलिंडर के वजन के अनुसार जानते है:

इंडेन का गैस कनेक्शन कितने का पड़ेगा?

इंडेन गैस कनेक्शन की कीमत विभिन्न शहरो और गैस एजेंसीयों के नियमों पर निर्भर करेगी. कनेक्शन की कीमत आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट या नजदीकी इंडियन गैस एजेंसी जाकर भी पता कर सकते है. इंडेन गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आमतौर पर एक पैकेज शामिल होता है जिसमे गैस सिलेंडर, रेगुलेटर और अन्य समाग्री भी शामिल होती है जो की लगभग 2 हजार से 3.5 हजार रुपए के लगभग होती है.

इसके अलावा आप किसी अतिरिक्त शुल्क की जानकारी भी आप वेबसाइट या एजेंसी से प्राप्त कर सकता है. 5 Kg, 14.2Kg और 19 Kg इंडियन गैस कनेक्शन प्राइस की सूची नीचे Table में दी गई है, जो की आपके क्षेत्र और आपके नजदीकी एजेंसी से थोड़ी भिन्न भी हो सकती है या फिर आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट व नजदीकी इंडियन एजेंसी से भी इसका कनेक्शन प्राइस का पता कर सकते है.

गैस सिलिंडर का वजनगैस कनेक्शन प्राइस
5 Kg1,500 से 2,000 रूपये तक
14.2 Kg3,000 से 3,500  रूपये तक
19 Kg4,000 से 5,000  रूपये तक

5 किलोग्राम इंडियन गैस कनेक्शन कितने का है

यदि आपके घर में गैस का ज्यादा उपयोग नही है तो फिर आपको छोटा गैस कनेक्शन ही लेना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दे, सबसे छोटा गैस कनेक्शन 5 किलोग्राम का होता है. यह छोटा 5 किलोग्राम का कनेक्शन लेने के लिए आपको 1,500 से 2,000 रुपए का खर्चा आएगा जो की आपको शुरुआती समय में ही देना होगा.

इसमें आपको 350 से 400 रुपए गैस सिलेंडर के लिए लगेंगे, 250 से 300 रुपए रेगुलेटर के लगेंगे, पाइप के लिए 200 रुपए लगेंगे तथा Passbook के लिए 50 रुपए लगेंगे और वही डिलीवरी शुल्क लगभग 70 रुपए प्रति सिलेंडर हो सकता है तो कुल मिलाकर आपको 5 किलोग्राम इंडियन गैस कनेक्शन के लिए लगभग 2,000 रुपए लगेंगे.

14.2 kg इंडियन गैस कनेक्शन कितने का है

घरेलू रसोई घरों में 14.2 kg वाला सिलेंडर सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाता है क्योंकि यह न तो ज्यादा छोटा होता है और न ही ज्यादा बड़ा होता है. यह मीडियम सिलेंडर होता है जो की रोजाना उपयोग करने के बाद भी लगभग 1.5 से 2 माह तक तो आसानी से चल जाता है. परंतु इसका लाभ लेने के लिए आपको इंडियन गैस कनेक्शन लेना होगा जिसमे आपको लगभग 3,000 से 3,500 रुपए तक खर्चा आएगा.

गैस सिलेंडर के लिए 1,900 रुपए, 2,200 रुपए सिक्योरिटी राशि देने होगी इसके साथ ही 200 रुपए रिगल्टर के 30 से 35 रुपए Passbook के लेने होंगे इस हिसाब से इसमें लगभग 3,500 रुपए का खर्चा होगा.

19 Kg इंडियन गैस कनेक्शन कितने का पड़ेगा

19 किलोग्राम वाली सिलेंडर का उपयोग ज्यादातर होटल, रेस्टोरेंट और कैफे में इसकी उपयोग ज्यादा करते है क्योंकि उन्हें अपने व्यापार में बड़े सिलेंडर की जरूरत होती है. इस बड़े कनेक्शन 19 किलोग्राम सिलेंडर लेने के लिए आपको लगभग 4,600 से 5,000 रुपए की आवश्यकता होगी.

इसमें आपको लगभग 1,800 रुपए सिलेंडर के देने होंगे और 2,400 रुपए सुरक्षा के देने होंगे 50 रुपए Passbook के लगेंगे जो की आपको उसी समय देना होगा इसके अलावा 250 रुपए रिगल्टर के लिए भी देना होगा इस तरह से इस इंडियन गैस कनेक्शन को लेने में आपको लगभग 5,000 रुपए का खर्चा होगा.  

FAQs: Indane Gas New Connection Price

Q. इंडियन गैस कनेक्शन में कितना समय लगता है?

यदि आपने गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया है तो इस प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग 4 से 5 दिनों का समय लगता है क्योंकि इसकी एक प्रक्रिया होती वह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आपको सफलता पूर्वक कनेक्शन मिल सकता है.

Q. इंडियन गैस कनेक्शन में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?

अगर आप इंडियन गैस कनेक्शन लेना चाहते है तो इसमें आपको निम्लिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी जैसे की आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, बिजली बिल, पासपोर्ट साइज फोटो और भी आवश्यक दस्तावेज लग सकते है.

Q. एक परिवार में कितने गैस कनेक्शन ले सकता है?

आपकी जनकारी के लिए बता दे, एक परिवार में केवल दो ही गैस कनेक्शन संभव है परंतु इसके लिए आपको अपना राशन कार्ड बनवाना होगा.

Q. इंडियन का गैस कनेक्शन कितने का पड़ेगा?

इंडियन यानि इंडेन गैस कनेक्शन रेट सिलिंडर के वजन के अनुसार होता है. 5 Kg, 14.2 Kg, 19 Kg का रेट क्रमशः 2,000, 3,500, 5,000 हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी गैस एजेंसी में अवश्य जाए.

Related Posts:

इंडेन गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे
इंडेन गैस बुकिंग नंबर
इंडेन गैस लीकेज कंप्लेंट कैसे करे
इंडेन गैस कनेक्शन बंद कैसे करें
इंडेन गैस बिल डाउनलोड कैसे करें
इंडेन गैस केवाईसी स्टेटस
आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें
गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें

Leave a Comment