मौजूदा समय में गैस एजेंसी एक अच्छा बिजनेस है. क्योंकि लोग गैस एजेंसी शुरू कर अच्छी व मोटी कमाई कर रहे है है. परंतु इसके लिए आपको गैस एजेंसी हेतु आवेदन करना होगा, जिसके लिए जरुरी पात्रता, डाक्यूमेंट्स, जमीन, बजट आदि की आवश्यकता होगी.
ऐसे कई लोग है जो गैस एजेंसी तो खोल लेते है परंतु अच्छी कमाई नही कर पाते है क्योंकि उन्हें एजेंसी से कमाई करने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स की जानकारी नही होती है. लेकिन अब से आपको ऐसी असुविधा नही होगी क्योंकि, इस पोस्ट में गैस एजेंसी से कमाई करने का तरीका एवं कुछ टिप्स दिया गया है, जिसके मदद से आपकी कमाई वृद्धि हो सकती है.
गैस एजेंसी से अच्छी कमाई कैसे करे
आपकी जानकारी के लिए बता दे, गैस एजेंसी से अच्छी कमाई करने के कई तरीके है. परंतु नीचे हमने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दी है जो की आपको अच्छी कमाई करने में मदद करेगी.
Increase Domestic & Commercial Connection: गैस एजेंसी से अच्छी कमाई करने के लिए आपको डोमेस्टिक और कमर्शियल कनेक्शन पर ध्यान देना होगा तथा कनेक्शन बढ़ाना होगा. क्योंकि एलपीजी गैस सिलेंडर की जरूरत सबसे ज्यादा होटल, ढाबे व फैक्ट्री में ही होती है.
Add Extra Services: एजेंसी से अच्छी कमाई करने का यह तरीका भी काफी अच्छा है. इसके लिए आपको केवल कस्टमर को कुछ एक्स्ट्रा सर्विस देनी है. Extra Service देने के लिए आप गैस सिलेंडर के साथ गैस चूल्हा, रेगुलेटर और गैस पाइप जैसे आइटम्स रख सकते है.
Apply Online: अच्छी कमाई करने के लिए अपको अपनी सेल बढ़ाना होगा. इसके लिए आप अपनी खुद की एक E-commerce Website बना सकते है जिससे की आप देश में कही से भी ऑर्डर ले सके व डिजिटल पेमेंट भी प्राप्त कर सके.
Doing Marketing: आपकी गैस एजेंसी की सेल तभी बढ़ेगी जब आपकी एजेंसी की जानकारी लोगो को होगी की आप एलपीजी गैस सर्विस भी देते. इसके लिए आपको थोड़ा एजेंसी की मार्केटिंग पर ध्यान देना होगा. मार्केटिंग आप Newspaper की मदद से भी कर सकते है.
सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करे: उज्जवाला योजना के तहर सरकार लोगो को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान करती है. इसमें भाग लेकर आप भी इससे जुड़े कमीशन का लाभ प्राप्त कर सकते है.
ग्राम को Satisfy करे:
गैस कनेक्शन से जुड़े कई प्रश्न एवं प्रॉब्लम ग्राहकों की होती है, उनका प्रॉब्लम हल कर उनका ध्यान अपने तरफ आकर्षित कर सकते है. इससे उनका विश्वास आपके एजेंसी पर होगा, जिससे आपका एजेंसी अच्छा चलेगा और कमाई भी होगा.
सब्सिडी और सरकारी योजना का लाभ लेकर अच्छी कमाई करे
यदि आप गैस एजेंसी का बिजनेस करते है और आप सब्सिडी व सरकारी योजना के माध्यम से अच्छी कमाई करना चाहते है तो फिर आपको अपने क्षेत्र की में चल रही सरकारी योजना जैसे “उज्जवला योजना” पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. क्योंकि जैसे ही योजना का लाभ लोगो को मिलेगा वह नया गैस कनेक्शन के लिए आपके पास ही आएंगे. इससे आपके कस्टमर संख्या व सेल्स बढ़ेगी.
इसके अलावा गैस कंपनी भी आपको प्रत्येक गैस सिलेंडर की सेल्स पर कमिशन देती है जो की आपकी एक एक्स्ट्रा इनकम हो सकती है.
अच्छी कमाई के लिए गैस सिलेंडर बल्क् मे सप्लाई करे
अच्छी कमाई के लिए गैस सिलेंडर बल्क में सप्लाई कर के भी आप अच्छा लाभ कमा सकते है परंतु इसके लिए आपके पास एक अच्छा नेटवर्क होना चाहिए तथा कमर्शियल जगहों पर भी अच्छा कनेक्शन होना चाहिए. जैसे की Five Star Hotel, College कैंटिन, Hospital, Food Service Shops जैसे स्थानों पर आपका अच्छा कनेक्शन होना चाहिए क्योंकि यहाँ पर सिलेंडर बल्क में लगती है, जिससे आपका कमाई अच्छा हो सकता है.
गैस एजेंसी से कमाई करने का महत्वपूर्ण पॉइंट
- ग्राहक की जरूरतों का ध्यान रखे.
- ज्यादा से ज्यादा नया कनेक्शन खोलने के लिए जागरूक रहे.
- गैस कनेक्शन पर गैस स्टोव, रेगुलेटर, अन्य जरुरी उपकरण की सुविधा दे, इससे आपका इनकम बढ़ेगा
- ग्राहकों को गैस सिलिंडर से होने वाले खतरों से सावधान करे, तथा पुराने उपकरण को हटा कर नया उपयोग करने का सलाह दे.
- गैस कनेक्शन के नियम से उन्हें सावधान करे तथा खुद भी सावधान रहे.
- टेक्नोलॉजी का उपयोग अपने गैस एजेंसी में करे, जैसे ऑनलाइन सिलिंडर बुक करने की सुविधा, पेमेंट करने की सुविधा, स्टेटस चेक करना की सुविधा आदि.
- अपने नजदीकी गैस एजेंसी से चल रहे ऑफर, योजना, आदि से अपडेट रहे और अपने गैस एजेंसी के माध्यम से वैसी ही बेहतर सुविधा प्रदान करते रहे.
💡 गैस एजेंसी से कमाई करने करने हेतु सभी पॉइंट्स आवश्यक है. अगर इसका उपयोग नियमित रूप से किया जाता है, तो निश्चित ही कमाई बढ़ेगी.
FAQs
गैस एजेंसी में प्रति सिलेंडर के मार्जिन यानी बचत की बात करे तो 5% से 10% का बचत होता है. यदि गैस सिलेंडर का भाव 1,000 रुपए प्रति सिलेंडर है तो फिर आपको प्रति सिलेंडर पर लगभग 50 से 100 रुपए की बचत हो सकती है.
गैस एजेंसी की कमाई घरेलू व कमर्शियल गैस सिलेंडर की बिक्री, गैस चूल्हे और रेगुलेटर की बिक्री से होती है. साथ में सरकारी योजनाओ के तहत गैस सिलिंडर वितरण करने से कमीशन भी मिलता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे, यदि डोमेस्टिक सिलेंडर (14.2 Kilogram) की बचत की बात करे तो लगभग 50 से 60 रुपए तक का लाभ होता है वही कमर्शियल सिलेंडर(19 Kilogram) पर 100 से 120 रुपए तक बचत होता है.
गैस एजेंसी में प्रति माह कमाई की कोई निश्चित सीमा तय नही है. क्योंकि कमाई सिलेंडर की सेल्स पर निर्भर होती है जितनी ज्यादा एलपीजी सिलेंडर सेल होगी उतनी अधिक कमाई भी होगी. मौजूदा समय में एक गैस एजेंसी से लगभग 50,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रूपये तक की कमाई हो सकती है.
अन्य सम्बंधित लेख: