सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में कैसे बदलें: जाने 3 सबसे आसान तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपके घर में एक गैस सिलेंडर कनेक्शन है और खाना बनाते समय अचानक खत्म हो जाता है, जिसके कारण बहुत परेशानी होती है. या कभी सिलेंडर खत्म होने के बाद बुकिंग के हफ्ते भर बाद भी सिलिंडर नहीं मिल पाता है और खाना बनाने में बहुत से सस्याओ का सामान करना पता है. इस परेशानी से बचने के लिए यदि आप सिंगल गैस कनेक्शन को डबल गैस सिलिंडर कनेक्शन में बदलन चाहते हैं. तो डबल सिलेंडर के लिए आवेदन करना होगा.

इसलिए इस आर्टिकल में सिंगल सिलेंडर से डबल सिलेंडर के लिए आवेदन करने का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकिया दिया गया है. जिसके माध्यम से डबल सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकते है. आइए सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में बदलने की पूरी जानकारी देखते है:

सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि सिंगल गैस सिलेंडर को डबल करने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो निचे दिए गए निम्न दस्तावेज आपके पास होना आवश्यक है.

  • कस्टमर आईडी या पासबुक
  • आधार कार्ड नंबर
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • रेंट एग्रीमेंट
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में करने के लिए सबसे पहले एलपीजी गैस की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाए. या यहाँ दिए गए mylpg.in के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल पर जा सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर तीन ऑप्शन दिखाई देगा. इंडेन, एचपी और भारत इसमें जिस भी कंपनी के सिलेंडर उस पर क्लिक करे.
single se dabal cylinder ke liye cylinder par clik kare
  • यदि इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर्ड नही है, तो न्यू यूजर पर क्लिक करें. यदि आप पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, तो साइन इन पर क्लिक कर लॉग इन करे.
new user button par clik kare
  • इसके बाद अपना state, डिस्ट्रिक नाम, distributor का नाम, अपना customer Id, इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर proceed बटन पर क्लिक करे.
apna details darj kar procedd button par clik kare
  • इसके बाद sing in बटन पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन बटन पर क्लिक करे.
  • लॉग इन करने के बाद LPG ID कस्टमर का नाम, आधार नंबर, distributor code आदि दिखाई देगा. इसके निचे ok बटन पर क्लिक करे.
lpg customer details dikh jaega niche ok par clik kare
  • इसके बाद राईट साइड में registerd for second cylinder के आप्शन पर क्लिक करे.
single se dabal sylinder ke liye regissterd for second cylinder par clik kare
  • अब एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे distributer details और customer details दिखाई देगा.
  • इसके निचे other details में अपना सभी details को सलेक्ट करना है. जैस डेट ऑफ़ बिर्थ, profession, family member, annum income, gender, working couple using credit card, used lpg earlier, adhaar number को सलेक्ट करे.
single se dabal sylinder ke liye apna details ko darj kar submit par click kare
  • सभी details को select करने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.
  • submit बटन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में request id मिल जाएगा. इससे अपने गैस एजेसी पर लेकर जाए. और अधिकारी को अपना request id दे.
single se dabal sylinder ke liye request id mil jaega
  • इसके बाद आपके घर पर दो दिन में नया सिलेंडर डेलेवर कर दिया जाएगा.

इस प्रकार उपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर ऑनलाइन सिंगल सिलेंडर से डबल सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकते है.

ऑफलाइन सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में कैसे करे

यदि ऑनलाइन आप से सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर के लिए आवेदन करने में परेशानी हो रही है, तो दिए गए ऑफलाइन माध्यम से डबल सिलेदार के लिए आवेदन कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने गैस एजेंसी के कार्यालय में जाएं
  • कर्मचारी से सिंगल से डबल सिलेंडर करने के लिए एक आवेदन फॉर्म प्राप्त करे.
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
  • इसके बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करे.
  • फॉर्म को कार्यालय में जमा करे.
  • अब आपको कार्यालय द्वारा डबल सिलेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा.
  • इसके बाद डबल सिलेंडर के लिए निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा.
  • सभी प्रकिया पूरा हो जाने के बाद उसी टाइम या दो दिन के बाद नया गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
  • इस प्रकार ऑफलाइन माध्यम से भी सिंगल से डबल सिलेंडर प्राप्त कर सकते है.

सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर कनेक्शन में बदलने के लिए आवेदन पत्र

यदि उपरोक्त दोनों तरीको से काम नही हो रहा है, तो आवेदन पत्र लिखकर अनुरोध कर सकते है. इस प्रकार:

सेवा में,

गैस एजेंसी प्रबंधक महोदय,
(एजेंसी का नाम एवं एड्रेस लिखे)

विषय: सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में बदलने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मनोज कुमार, पिछले वर्ष मैंने सिंगल गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, जो निर्धारित समय के प्राप्त हो गया था. लेकिन अब मुझे डबल सिलेंडर की आवश्यकता है, जिसके लिए मैंने ऑनलाइन और ऑफिस दोनों प्रकार से आवेदन किया है. लेकिन अभी तक उसपर कोई कार्यवाही नही हुई है. इसलिए, मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से अनुरोध कर रहा हूँ कि सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में बदला जाए.

अतः श्रीमान से विनती है कि अपने स्तर पर सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में बदलने की कृपा करे. आपकी इस महान कृपा के लिए मैं दिल आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: मनोज कुमार
गैस कनेक्शन नंबर: 254XXXXXXXX
एड्रेस: …………………….
हस्ताक्षर: …………………

संबधित पोस्ट,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. इंडेन गैस में दूसरा सिलेंडर कैसे मिल सकता है?

इंडेन गैस में दूसरे सिलेंडर प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होता है. इसके लिए ग्राहक को एजेंसी में एक आवेदन पत्र जमा करना होता है. इसके बाद एजेंसी द्वारा दूसरे इंडेन गैस सिलेंडर ग्राहकों को प्रदान किया जाता है.

Q. इंडेन गैस में दूसरा सिलेंडर ऑनलाइन कैसे मिल सकता है?

इंडेन एंड्रॉइड और आईओएस के लिए एक मोबाइल ऐप लेकर आया है और ग्राहक रिफिल सिलेंडर के लिए अनुरोध दर्ज करने और दूसरे गैस सिलेंडर के लिए अनुरोध करने के लिए सीधे मोबाइल ऐप डाउनलोड कर आवेदन कर प्राप्त कर सकते है.

Q. सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

एक सिलेंडर से डबल सिलेंडर करने के लिए पहले अपने गैस एजेंसी पर जाए और दूसरा सिलेंडर हेतु आवेदन करे आवेदन के दौरान अपना गैस रजिस्ट्रेशन नंबर एवं अन्य जानकारी दे. साथ ही दूसरे सिलेंडर के लिए निर्धारित शुल्क जमा करे. कुछ समय बाद आपको डबल सिलेंडर मिल जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment