वर्तमान समय में HP गैस कंपनी ने अपने उपभोगताओ के सुविधा के लिए गैस सलेंडर की डिलीवरी बहुत आसानी कर दी है. जिसे उपभोक्ता अपने मोबाइल से ही गैस सिलेंडर की बुकिंग ऑनलाइन कर आसानी से गैस सिलेंडर अपने घर पर ही डिलीवर करवा सकते है.
लेकिन इसके लिए कंपनी ने उपभोक्ता के उपर गैस प्राइस से अलग गैस डिलीवरी चार्ज लगाती है. जिसके कुछ नियम भी होते है. इसलिए गैस उपभोक्ता को चार्ज से जुडी सभी जानकारियों का पता होना जरुरी है. क्योकि गैस सिलेंडर डिलीवरी करते समय कितना चार्ज देना होगा.
HP गैस सिलेंडर डिलीवरी चार्ज कितना लगता है
HP गैस एजेंसी से सिलेंडर की डिलीवरी आपके घर तक सिलेंडर पहुंचाने के लिए एक निश्चित राशि ली जाती है. जो डिलीवरी चार्ज आम तौर पर 19 रुपये 50 लगते है. यह राशी समय के अनुसार बदल भी सकता है. क्योकि यह राशी गैस सिलेंडर के प्राइस से अलग होती है. हालाकि गैस प्राइस के साथ ही लिए जाता है. इसलिए बढती महगाई के कारण बढ़ भी सकती है.
यह चार्ज सिलेंडर की डिलीवरी में लगने वाले खर्चों जैसे कि परिवहन, श्रम और मजदूरों आदि को कवर करने के लिए लिया जाता है. यदि आपको डिलीवरी चार्ज नहीं देना चाहते हैं, तो आप खुद एजेंसी जाकर सिलेंडर ले सकते हैं.
HP गैस डिलीवर चार्ज के नियम
एचपी गैस डिलीवरी चार्ज के कई नियम है, जिसे निचे पॉइंट्स में दिया गया है. जिसे गैस सिलेंडर डिलीवरी चार्ज के बारे में जानकारी ले सकते है.
- HP गैस डिलीवर चार्ज कंपनियों के लिए एक निश्चित राशी होता है. भारत में, यह चार्ज 19 रुपये 50 पैसे के आसपास होता है. जो गैस सिलेंडर डिलीवरी के समय दने होते है.
- यह चार्ज जितना बार आप सिलेंडर बुक करते हैं उतना बार देना होता है.
- यह चार्ज गैस प्राइस से अलग होता है. लेकिन गैस सिलेंडर डिलीवरी के समय गैस बिल में शामिल होता है और आपको अलग से भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है.
- गैस डिलीवर चार्ज परिवहन, श्रम मजदूर आदि जैसे खर्चों को कवर करने के लिए डिलीवरी चार्ज लिया जाता है.
- अगर आप डिलीवरी चार्ज नहीं देना चाहते हैं, तो गैस एजेंसी जाकर सिलेंडर ले सकते हैं. जिसे डिलीवरी चार्ज नही देना होगा.
- 5 किलो मीटर के अंदर गैस एजेंसी को अपने ग्राहक के घर तक गैस सिलेंडर पहुचाने का नियम है.
- यदि आपका गैस सिलेंडर का रगुलेटर लीक कर रहा हो तो आप इसे फ्री में चेंज करा सकते है, इसके लिए कोई चार्ज नही देने होते है.
- गैस डिलीवरी के बाद चूल्हा गैस फिट करना अनिवार्य है इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता है.
- गैस सिलेंडर की डिलीवरी सभी उपभोक्ताओ को दी जाती है. जिसका लाभ अवश्य प्राप्त करे.
HP गैस डिलीवरी चार्ज के बारे में शिकायत कैसे दर्ज करें
यदि आपको HP गैस के डिलीवरी चार्ज को लेकर कोई समस्या आ रही है, जिसकी आप शिकायत है, करना चाहते है, तो निचे दिए गए तरीको से आसानी से शिकायत दर्ज कर सकते है.
- HP गैस के डिलीवरी चार्ज को लेकर सिकायत करने के लिए गैस एजेंसी जाए और अधिकारी को अपनी शिकायत को लिखित रूप में दे.
- यदि एजेंसी में जाने में असमर्थ हैं, तो गैस एजेंसी के दिए गए नंबर 1800-2333-555 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. यह नंबर गैस बिल पर भी दिया होता है.
- HP गैस डिलीवरी चार्ज की शिकायत HP गैस की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है.
- शिकायत दर्ज करते समय शिकायत पत्र में नाम, पता, उपभोक्ता संख्या, एजेंसी का नाम, तारीख आदि सामिल होना चाहिए.
पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQ:
हां, गैस वितरक की यह जिम्मेदारी है कि वह उपभोक्ता के दरवाजे पर गैस सिलेंडर पहुचने पर गैस डिलीवरी चार्ज देना चाहिए. क्योकि यह चार्ज गैस सिलेंडर में ही होता है, और यह चार्ज परिवहन, श्रम और मजदूरों आदि को कवर करने के लिए लिया जाता है.
गैस सिलेंडर का डिलीवरी चार्ज 19 रुपये 50 पैसे लगते है, जो बिल में जोड़ा जाता है. यदि आपको गैस सिलेंडर डिलीवरी चार्ज नही देने है, तो एजेंसी जानकर सिलेंडर ला सकते है.
HP गैस एजेंसी के दिए गए नंबर 1800-2333-555 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. यह नंबर गैस बिल पर भी दिया होता है. या गैस एजेंसी जाकर लिखित शिकायत कर सकते है.
संबंधित पोस्ट: