एचपी गैस KYC स्टेटस चेक कैसे करे: अब घर बैठे HP GAS KYC स्टेटस देखे

LPG गैस कनेक्शन ग्राहकों के लिए सरकार की तरफ से एक नई अपडेट को जारी किया गया है, जिसके अनुसार एलपीजी गैस सिलेंडर की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए Ekyc करनी होगी. यदि आप अपने गैस का kyc नही कराते है, तो आपको सब्सिडी की सुविधा का लाभ नही प्राप्त होगा.

यदि आपका HP गैस कंपनी में कनेक्शन है, और ekyc कर लिया है और चेक करना चाहते है कि kyc हुआ है या नही. तो इसके लिए kyc स्टेटस चेक कर पता कर सकते है कि kyc complete हुआ है या नही. लेकिन अधिकांश लोगो को HP गैस kyc स्टेटस चेक करने की जानकारी नही है, जिससे उन्हें गैस एजेंसी का चकर लगाना पड़ता है. इसलिए यहाँ केवाइसी स्टेटस देखने की प्रक्रिया दिया है.

HP गैस kyc स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे

यदि hp गैस के kyc स्टेटस चेक करना चाहते है, तो निचे दिए पॉइंट्स को फॉलो करे.

  • केवाईसी स्टेटस करने के लिए सबसे पहले HP गैस की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाए. या यहाँ दिए गए myhpgas.in के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल पर जा सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद साइन इन पर क्लिक करे और मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करे.
  • यदि इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर्ड नही है, तो न्यू यूजर पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना state, डिस्ट्रिक नाम, distibuter का नाम, अपना customer Id, इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर proceed बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद sing in बटन पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन बटन पर क्लिक करे.
  • लॉग इन करने के बाद LPG ID कस्टमर का नाम, आधार नंबर, distibuter code आदि दिखाई देगा. इसके निचे ok बटन पर क्लिक करे.
  • अब राईट साइड में aadhaar authentication के आप्शन दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करे.
  • इस पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर your ekyc is already complite दिखाई देगा. यानि आपके hp गैस का kyc हो चूका है.
  • यदि आपके गैस का kyc नही हुआ होगा तो कैप्चा कोड भर कर generate OTP के बटन पर क्लिक करने का आप्शन आएगा.

ध्यान दे: यदि आपके hp गैस का kyc ही नही हुआ है, तो जल्द से जल्द kyc करा ले. अन्यथा आपको गैस सिलेंडर की सब्सिडी बैंक खाता में नही जाएगी.

एजेंसी से HP गैस केवाईसी स्टेटस चेक करें

  • एचपी गैस केवाईसी स्टेटस के लिए एजेंसी पर जाए. और गैस वितरक के अधिकारी से संपर्क करे.
  • इसेक बद गैस एजेंसी या गैस डिस्ट्रीब्यूटर के अधिकारी के यहां जाएं. और गैस कनेक्शन में ई केवाईसी अपडेट हुआ है या नहीं. इसके बारे में पूछे.
  • इसके बाद अधिकारी आपसे कुछ इनफॉरमेशन पूछेंगे.
  • गैस एजेंसी के अधिकारी आपसे जो इनफॉरमेशन पूछेंगे, वो इनफॉरमेशन आपके गैस कनेक्शन पासबुक में ही होता है.
  • इसलिए आप जब भी नजदीकी एचपी गैस एजेंसी से संपर्क करें, तो आपने साथ में गैस कनेक्शन का पासबुक भी लेते जाएं.
  • इसके बाद अधिकारी आपके गैस कनेक्शन में ई केवाईसी अपडेट हुआ कि नहीं, इसकी सही जानकारी आपको बताएंगे.

गैस कनेक्शन लिए केवाईसी क्यों है जरूरी

  • यदि आप गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी नहीं करते हैं, तो आपके गैस सब्सिडी नहीं मिलेगी.
  • गैस सब्सिडी का वितरण सीधे आपके बैंक खातों में किया जाता है. इसलिए केवाईसी करना जरुरी है.
  • kyc गैस कनेक्शन के दुरुपयोग और धोखाधड़ी को रोकने में भी मदद करता है.
  • केवाईसी से यह सुनिश्चित होता है की गैस सब्सिडी केवल उन्हीं लोगों को मिले जो इसके हकदार होगे.

संबधित प्रश्न: FAQs

Q. एचपी गैस की केवाईसी कैसे चेक करें?

एचपी गैस की केवाईसी चेक करने के लिए myhpgas.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन करे. इसके बाद aadhaar authentication के आप्शन पर क्लिक कर पता कर एचपी गैस की केवाईसी चेक कर सकते है.

Q. एचपी गैस के लिए ई-केवाईसी कैसे करें?

एचपी गैस के लिए ई-केवाईसी रने के लिए myhpgas.in के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है. अन्यथा अपने गैस एजेंसी जाकर डिस्ट्रीब्यूटर के अधिकारी से अपने गैस का kyc करा सकते है.

Q. क्या मैं अपना गैस केवाईसी ऑनलाइन कर सकता हूं?

जी हाँ अपना गैस केवाईसी ऑनलाइन कर सकते है. इसके लिए अपने गैस कंपनी के वेब पोर्टल पर जाकर निम्न प्रकिया का पालन कर ऑनलाइन kyc कर सकते है.

संबंधित पोस्ट

एचपी गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे
एचपी गैस बुकिंग स्टेटस चेक करने का नया तरीका
HP गैस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे
एचपी गैस की सब्सिडी कैसे चेक करें
HP गैस की शिकायत करें
Hp Gas Booking Number
HP गैस सिलेंडर बुक करे
HP Gas Address Change Online

Leave a Comment