Hp Gas Booking Number: इस नंबर से एचपी गैस सिलेंडर कुछ ही स्टेप्स में बुक करे

एचपी गैस कंपनी अपने ग्राहकों को गैस सब्सिडी प्रदान करने के लिए गैस सिलेंडर बुक करने के लिए सूचित करता है. क्योकि यदि गैस सिलेंडर बुकिंग नही होती है, तो सब्सिडी की पैसा उपभोक्ता के खाते में नही जाती है. जिसके लिए गैस बुकिंग करना आवश्यक है. इसलिए गैस सिलेंडर बुक करने के लिए एचपी गैस कंपनी ने अपने उपभोक्ता को एक बुकिंग नंबर प्रदान करता है. जिसेक माध्यम से HP गैस के उपभोक्ता अपने गैस सिलेंडर को बुक कर सब्सिडी की राशी प्राप्त कर सके.

लेकिन HP गैस के कुछ ऐसे उपभोक्ता है. जिसे बुकिंग नंबर नही पता होने के कारण ऐसे ही गैस सिलेंडर रिसीव कर लेते है और उनके खाते में सब्सिडी की राशी नही जाती है. लेकिन अब HP गैस के उपभोक्ता परेसान होने की आवश्यकता नही है, क्योकि इस पोस्ट में HP गैस बुकिंग नंबर को उपलब्ध किया गया है, जिसके मदद से HP गैस सिलेंडर को बुक कर सकते है.

HP गैस बुकिंग नंबर राज्य के अनुसार

एचपी गैस कंपनी ने गैस सिलेंडर बुकिंग करने के लिए सभी राज्यों के लिए अलग अलग बुकिंग नंबर प्रदान किया है, जिसके मदद से आसानी से गैस सिलेंडर बुक कर सकते है. इसके निचे टेबल में सभी राज्यों का बुकिंग नंबर अलग अलग दिया गया है.

Andhra Pradesh96660 23456
Assam90850 23456
Bihar94707 23456
Delhi (NCR)99909 23456
Maharashtra and Goa88888 23456
Haryana98129 23456
Himachal Pradesh98820 23456
Punjab98556 23456
Jharkhand89875 23456
Kerala99610 23456
Karnataka99640 23456
Gujrat98244 23456
Madhya Pradesh, Chhattisgarh96690 23456
Odisha90909 23456
Jammu and Kashmir90860 23456
Rajasthan78910 23456
Tamil Nadu90922 23456
Puducherry90922 23456
Uttar Pradesh98896 23456
Uttar Pradesh (W)81919 23456
West Bengal90888 23456

उपर दिए गए टेबल में अपने राज्य के बुकिंग नंबर के माध्यम से अपना गैस सिलेंडर को बुक कर सकते है, यदि फिर भी परेशानी हो रही है, तो निचे HP गैस बुकिंग करने की प्रोसेस भी दिया गया है, जिसके मदद से गैस सिलेंडर बुक कर सकते है.

HP गैस सिलेंडर बुक कैसे करे

  • एचपी गैस सिलेंडर बुक करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के hp गैस के बुकिंग नंबर पर कॉल करे.
  • ध्यान रहे hp गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही कॉल करे.
  • कॉल लगाने के बाद अपनी भाषा को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद सूचना अनुसार अंक को प्रेस करे.
  • अब आपका hp गैस बुक हो जाएगा. जिसका मेसेज आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगा.

HP गैस व्हाट्सएप बुकिंग नंबर

एचपी गैस ने व्हाट्सएप के माध्यम से भी गैस सिलेंडर को बुकिंग करने की सुविधा उपलब्ध कर दिया है जिसे अब WhatsApp के माध्यम से आसानी से अपनी HP गैस बुकिंग कर सकते है. इसके लिए HP गैस व्हाट्सएप बुकिंग नंबर, बुकिंग नंबर से अलग होता है. जिसे निचे दिया गया है.

HP गैस व्हाट्सएप बुकिंग नंबर: 9222201122

इस नंबर को अपने मोबाइल में save कर WhatsApp से भी HP गैस बुकिंग कर सकते है.

HP गैस नंबर कस्टमर केयर नंबर

यदि एचपी गैस बुकिंग करने में कोई समस्या आ रही है, या फिर कोई hp गैस से सबंधित कोई और समस्या है, तो निचे दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

  • Toll-free helpline: 1800-2333-555
  • 1800 180 1810

HP गैस कम्पलें नंबर

यदि आपको hp गैस से संबंधित किसी समस्या को लेकर complaints करना है, तो निचे दिए गए नंबर पर 24/7 घटो में कभी भी complaints कर सकते है.

  • HP गैस complaint नंबर 1906

इस प्रकार HP गैस के टोल फ्री नंबर का उपयोग कर आसानी से अपनी कार्य को कर सकते है. और बोकिंग नंबर का उपयोग कर अपने घर बैठे hp गैस बुकिंग कर सकते है.

एचपी बुकिंग नंबर से संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. एचपी सिलेंडर का बुकिंग नंबर क्या है?

एचपी सिलेंडर का बुकिंग नंबर अलग अलग राज्यों के लिए अलग अलग बुकिंग नंबर है, आप अपने राज्य के बुकिंग पर कॉल कर के ही बुकिंग कर सकते है. इसके अलावा व्हाट्सएप बुकिंग नंबर: 9222201122 से भी एचपी सिलेंडर बुक कर सकते है.

Q. एचपी गैस सिलेंडर की बुकिंग कैसे की जाती है?

एचपी गैस सिलेंडर बुक करने के लिए, बुकिंग नंबर 94707 23456 पर कॉल करे. इसके बाद अपनी भाषा को सेलेक्ट करे. इसके बाद सूचना अनुसार अंक को प्रेस करे. इसके बाद एचपी गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा.

Q. एचपी गैस का व्हाट्सएप नंबर क्या है?

एचपी गैस का व्हाट्सएप नंबर 9222201122 है जिस पे व्हाट्सएप के जरिए अपनी गैस बुकिंग कर सकते हैं.

संबंधित पोस्ट,

HP गैस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे
एचपी गैस की सब्सिडी कैसे चेक करें
HP Gas Address Change Online
HP गैस LPG आईडी कैसे पता करें
HP गैस कनेक्शन केवाईसी कैसे करे

Leave a Comment