वर्तमान समय में लगभग सारे काम ऑनलाइन होने रहे है, जिससे अब एचपी गैस बुकिंग तथा एचपी गैस बुकिंग का स्टेटस भी ऑनलाइन चेक होने लगे है. गैस सम्बंधित जानकारी निकालने के लिए LPG आईडी की आवश्यकता होती है. LPG आईडी एक 17 नंबर का कोड होता है जिसका उपयोग LPG कनेक्शन धारकों के लिए ऑनलाइन किसी भी कार्य को करने के लिए होता है.
अगर आपको LPG आईडी पता नही है तो परेसान होने की आवश्यकता नही है. क्योकि इस पोस्ट में HP गैस की LPG आईडी पता करने की एक एक प्रोसेस को बहुत ही आसान तरीके से उपलब्ध किया गया है. जिसे मदद से घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से भी पता कर सकते है.
ऑनलाइन HP गैस LPG आईडी कैसे पता करें
- एचपी गैस की LPG आईडी पता करने के लिए सबसे पहले https://myhpgas.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- या यहाँ दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट HP गैस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद बहुत सरे वुक्ल्प दिखाई देगा. जिसमे Give Up Subsidy के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको दो विकल्प दिखाई देगा. पहला If you are a Registered user और दूसरा If you are not a Registered user.
- इसमें आपको If you are not a Registered user के आप्शन में click here के लिंक पर क्लिक करे .
- अब फिर एक दूसरा पेज ओपन होगा जिसमे आपको दो विकल्प दिखाई देगा. पहला Quick Search और दूसरा Normal Search.
- इन दोनों में से किसी भी प्रोसेस्स के माध्यम से HP गैस LPG आईडी पता कर सकते है.
पहला प्रोसेस Quick Search
- यदि Quick Search के माध्यम से पता करते है, तो आपको Distributor Name इंटर करना होगा.
- इसके निचे Consumer No या mobile No में से किसी भी नंबर को इंटर करे.
- इसके बाद निचे कैप्चा कोड दर्ज कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करे.
- अब निचे आपका HP गैस का 17 अंको का LPG आईडी दिखा जाएगा.
दूसरा प्रोसेस Normal Search
- यदि Normal Search के माध्यम से पता करते है, तो पहले अपना State को सलेक्ट करे.
- फिर उसके निचे अपना District को सेलेक्ट करे.
- अब निचे HPGas Distributor को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद अपना HPGas का Consumer No को इंटर करे.
- इसके बाद निचे कैप्चा कोड दर्ज कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करे.
- अब निचे आपका HP गैस का 17 अंको का LPG आईडी दिखा जाएगा.
- यदि आपको ऑनलाइन अपना HP Gas गैस LPG आईडी नही पता कर पा रहे हैं, तो आप HP गैस की टोल फ्री नंबर 18002333555 पर संपर्क कर पता कर सकते हैं.
इस प्रकार उपर दिए गए प्रकिया के माध्यम से घर बैठे आसानी से अपना HP Gas गैस का LPG आईडी पता कर सकते है.
पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs
LPG आईडी पता करने के लिए पिछली डिलीवरी के समय प्राप्त कैश मेमो या रसीद पर अपना उपभोक्ता नंबर / LPG आईडी देख सकते हैं. इसके अलावे ऑनलाइन अपने गैस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर LPG आईडी पता कर सकते है.
LPG आईडी एक 17 नंबर का कोड होता है जो हर एक LPG कनेक्शन धारकों के लिए के लिए आवश्यक होता है. क्योकि गैस सम्बंधित किसी भी कार्य को करने के लिए एलपीजी आईडी की आवश्यकता होती है.
सबसे पहले आपको HP गैस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, फिर Give Up Subsidy पर क्लिक करे.अब State, District, Distributor Name को सेलेक्ट करे. उसके बाद आपको Consumer Number दर्ज करना है जो गैस एजेंसी की पासबुक में दिया होगा. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको 17 digit का LPG ID नंबर देखने को मिल जायेगा.
एलपीजी आईडी एक 17 अंकों का कोड होता है, जो आपके एलपीजी कनेक्शन के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवश्यक है. इस आईडी को ऑनलाइन बुकिंग स्टेटस, subsidiary चेक के लिए भी उपयोग किया जाता है.
संबंधित पोस्ट,