HP गैस कनेक्शन केवाईसी कैसे करे: HP Gas EKYC Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप HP गैस कनेक्शन उपयोग करते है और गैस सिलेंडर सम्बंधित सुविधाओ का लाभ प्राप्त करने हेतु KYC करना आवश्यक है, तो आपको ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी गैस एजेंसी से KYC करना होगा. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स एवं मोबाइल नंबर होना आवश्यक है. अगर आपको KYC फॉर्म भरने में परेशानी होती है, तो उसके लिए इस पोस्ट में प्रक्रिया उपलब्ध कर रहे है. आप यही प्रक्रिया अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन होकर भी कर सकते है, जिसकी पूरी जानकारी यहाँ प्रदान किया है.

HP गैस कनेक्शन KYC करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • कस्टमर आईडी या पासबुक
  • आधार कार्ड नंबर
  • आवेदक का एड्रेस प्रूफ
  • बैंक प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए

HP गैस कनेक्शन eKYC ऑनलाइन करे

  • ऑफिसियल वेबसाइट https://pmuy.gov.in/mylpg.html पर जाने के बाद होम पेज पर तीन ऑप्शन दिखाई देगा.
  • इंडेन, एचपी और भारत इसमें जिस भी HP कंपनी के सिलिंडर के ऑप्शन पर क्लिक करें.
kyc krne ke liye hp cylinder par clik kare
  • यदि इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर्ड नही है, तो न्यू यूजर पर क्लिक करें. यदि आप पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, तो साइन इन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना state, डिस्ट्रिक नाम, distibuter का नाम, अपना customer Id, इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर proceed बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद sing in बटन पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन बटन पर क्लिक करे.
  • लॉग इन करने के बाद LPG ID कस्टमर का नाम, आधार नंबर, distibuter code आदि दिखाई देगा. इसके निचे ok बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद यदि अपना गैस का सब्सिडी देखना चाहते है की कितना आ रहा है या नही आ रहा है, तो track your refill के आप्शन पर क्लीक कर अपना सब्सिडी देख सकते है.
  • अब राईट साइड में aadhaar authentication के आप्शन दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में चेक बॉक्स को टिक कर निचे कैप्चा कोड दर्ज कर generate OTP के बटन पर क्लिक करे.
  • अब आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर authenticat बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद आपका kyc complite का sms स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसके बाद आपका गैस कनेक्शन complite हो जाएगा.

ऑफलाइन गैस कनेक्शन KYC करे

  • गैस कनेक्शन kyc कराने के लिए सबसे पहले अपने गैस एजेंसी के कार्यालय में जाएं.
  • कार्यालय में जाने के बाद कर्मचारी से kyc करने के लिए एक फॉर्म प्राप्त करे.
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करे.
  • इसके बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करे.
  • अब फॉर्म को कार्यालय में संबंधित अधिकारी के पास जमा करे.
  • इसके बाद आपके आपके गैस कनेक्शन kyc कर दिया जाएगा.

HP गैस कनेक्शन ई केवाईसी क्यों जरूरी है

  • यदि आप गैस कनेक्शन की ई केवाईसी नहीं करते हैं, तो आपके गैस सब्सिडी नहीं मिलेगी.
  • गैस सब्सिडी का वितरण सीधे बैंक खातों में किया जाता है. इसलिए केवाईसी करना जरुरी है.
  • केवाईसी गैस कनेक्शन के दुरुपयोग और धोखाधड़ी को रोकने में भी मदद करता है.
  • केवाईसी से यह सुनिश्चित होता है की गैस सब्सिडी केवल उन्हीं लोगों को मिले जो इसके हकदार होगे.

ध्यान दे: इन प्रक्रिया के अलावे, अगर आप CSC केंद्र से HP गैस कनेक्शन KYC करा रहे है, तो वहां आपको फिंगर प्रिंट या OTP का उपयोग करना होगा. इसके लिए भी आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स आदि की जरुरत पड़ेगी.

संबधित पोस्ट:

FAQs

Q. गैस कनेक्शन की केवाईसी कैसे करवाए?

गैस कनेक्शन की केवाईसी करवाने के लिए अपने गैस एजेंसी पर जाकर भी ऑफलाइन माध्यम से kyc करा सकते है. इसके अलावे एलपीजी गैस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन गैस कनेक्शन kyc करा सकते है.

Q. क्या गैस केवाईसी जरूरी है?

गैस केवाईसी कराना जरुरी है. क्योकि, यदि आप अपने गैस कनेक्शन का केवाईसी नही कराते है, तो आपके गैस सिलेंडर का सब्सिडी नही प्राप्त कर सकते है. गैस सब्सिडी केवल उन्हीं लोगों को मिले जो इसके हकदार होगे.

Q. गैस सिलेंडर के लिए केवाईसी क्यों जरूरी है?

गैस सिलेंडर के लिए केवाईसी इसलिए जरुरी है कि सभी लोगों को अपने ग्राहकों पर नज़र रखने में मदद करती हैं. जिससे कंपनी द्वारा प्रदान किये जाने वाले सेवाए का लाभ ग्राहक को प्रदान किया जा सके.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment