गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने की एक प्रक्रिया होती है, जिसके तहत विभिन्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स, फीस एवं अन्य जानकारी की आवश्यकता होती है. इसके साथ ट्रान्सफर करने की कुछ चार्ज भी लगता है. लेकिन मौजूदा दौर में गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने के नाम पर आवश्यकता से अधिक चार्ज किया जा रहा है, जो लोगो को पता नही है. इसलिए, सभी लोगो को गैस कनेक्शन ट्रान्सफर चार्ज में कितना रुपया लगता है, इसका जानकारी पता होना चाहिए.
भारत सरकार के नियम के अनुसार गैस कनेक्शन ट्रांसफर चार्ज 125 रुपए है. इसमें 50 रुपए नई किताब और 75 रुपए एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज के रूप में लिया जाता है. लेकिन, एजेंसी इससे कही अधिक वसूल रही है. इसलिए, इस पोस्ट में गैस कनेक्शन ट्रान्सफर चार्ज के साथ उसके नियम के बारे में बताया गया है.
दूसरे शहर में गैस ट्रांसफर करने का नियम
यदि अपने गैस कनेक्शन को एक ही शहर में ट्रान्सफर कर रहे है, तो आपको गैस सिलेंडर और रेगुलेटर जमा करने की जरूरत नहीं होती है. लेकिन यदि आप गैस कनेक्शन को एक शहर से दुसरे शहर में ट्रान्सफर कर रहे है, तो आपको एजेंसी में सब्सक्रिप्शन वाउचर के साथ गैस सिलेंडर और रेगुलेटर जमा करना होता है.
क्योकि सब्सक्रिप्शन वाउचर जमा करने के बाद एजेंसी आपको टर्मिनेशन वाउचर बना कर देती है. टर्मिनेशन वाउचर के माध्यम से जिस शहर में अपने गैस कनेक्शन को ट्रान्सफर करना चाहते है, उस शहर के गैस एजेंसी में टर्मिनेशन वाउचर को जमा कर नया सब्सक्रिप्शन वाउचर प्राप्त कर सकते है. और साथ ही साथ गैस सिलेंडर और रेगुलेटर प्राप्त कर सकते है.
गैस कनेक्शन ट्रांसफर चार्ज कितना है?
यदि आप अपने गैस कनेक्शन को एक शहर से दुसरे शहर में ट्रान्सफर करना चाहते है, तो अलग अलग कंपनी द्वारा अलग अलग चार्ज लिया जाता है. भारत गैस और इंडियन गैस एजेंसी आपसे 118 रुपये का चार्ज लेती है.
और HP गैस 105 रुपये चार्ज लेती है. इसके बाद जब आप नई गैस एजेंसी में जाएंगे, तो वहां गैस एजेंसी द्वारा आप से 58 रुपये चार्ज लेगा और आपको नया पासबुक बना कर प्रदान करेगा.
लेकिन जब आप नए गैस एजेंसी टर्मिनेशन वाउचर लेकर जाएगे. तो आपके कुछ डॉक्यूमेंट की वेरीफाई किया जाएगा. और आप से आपका एड्रेस प्रूफ मागा जाएगा. और पुराने एजेंसी से मिला टर्मिनेशन वाउचर जमा कर नई एजेंसी सब्क्रिप्शन वाउचर प्राप्त करे और 50 रूपये प्रदान कर गैस का नया पासबुक प्राप्त करे.
Note: यदि गैस एजेंसी गैस ट्रान्सफर करने के लिए इससे अधिक पैसे की मांग करती है, तो आप अधिकारिक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर उसकी शिकायत कर सकते है.
गैस कनेक्शन में नाम बदलवाने का खर्च
यदि एलपीजी गैस कनेक्शन में नाम बदलवाना चाहते है, तो इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता है. यदि अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम पर ट्रान्सफर कराते है तो कोई खर्च नही लगता है, लेकिन डिपॉजिट मनी नहीं लौटाई जाती है. वह एजेंसी के पास रह जाती है. जिसका उपयोग कर सकते है.
लेकिन यदि अपने परिवार से बहार किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर ट्रान्सफर कर कराना चाहते है, तो कुछ शुल्क लगता है. जो ओरिजिनल सिक्योरिटी डिपॉजिट और नई रेट के बीच जो अंतर आता है, वह पैसा लिया जाता है. और जो पैसा लिया जाता है. उसके बदले गैस एजेंसी की तरफ से उसका गैस मेमो दिया जाता है.
इससे भी पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए सबसे पहले अपने गैस एजेंसी जाए और गैस कनेक्शन ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन जमा करे. इसके बाद एजेंसी द्वारा टर्मिनेशन वाउचर प्रदान किया जाएगा. जिससे नए गैस एजेंसी में जमा कर ट्रान्सफर करा सकते है.
गैस कनेक्शन को दुसरे के नाम पर ट्रान्सफर करने के लिए घोषणा पत्र भरना होगा और विधिवत हस्ताक्षर करना होगा और आवश्यक आईडी और पते का प्रमाण जमा कर ट्रान्सफर करा सकते है.
गैस कनेक्शन लिए 800 रुपए लगते है. इंडेन गैस कनेक्शन की कीमत 150 रुपये है, जो कि वापसी योग्य राशि है और पासबुक की 25 रुपये है. विभिन्न कंपनियों के लिए दस्तावेज शुल्क अलग-अलग हैं