एचपी गैस की सब्सिडी कैसे चेक करें: अब HP गैस सब्सिडी चेक मिनटों में करे

HP गैस अपने ग्रहकों को गैस सिलेंडर रिसीव करने के बाद ग्राहक के बैंक खाते में सब्सिडी प्रदान करती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बहुत से ग्राहक का गैस सब्सिडी नही आता है. यदि आपका भी एचपी गैस कंपनी में गैस कनेक्शन है और आपके गैस सब्सिडी नही आया है या चेक करना चाहते है कि किस महीने का गैस की सब्सिडी आया है या नही. तो इसके हमने एचपी गैस सब्सिडी चेक करने की प्रक्रिया उपलब्ध की है.

यह चेक करने की जानकारी सभी ग्राहक को नही है, जिसके कारण उन्हें अपने बैंक अकाउंट चेक करना होता है. लेकिन यहाँ दिए गए प्रोसेस के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन अपने घर बैठे चेक कर सकते है कि आपका गैस की सब्सिडी आ रहा है, या नही. आइए एचपी गैस सब्सिडी चेक करने की प्रक्रिया विस्तार से समझाते है:

ऑनलाइन एचपी गैस की सब्सिडी कैसे चेक करें

एचपी गैस की सब्सिडी को ऑनलाइन चेक करना चाहते है. तो निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को फॉलो कर आसानी से hp गैस का सब्सिडी चेक कर सकते है.

  • एचपी गैस की सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले https://myhpgas.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर तीन ऑप्शन दिखाई देगा. इंडेन, एचपी और भारत इसमें जिस भी HP कंपनी के सिलिंडर के ऑप्शन पर क्लिक करें.
subsidiary chek krne ke liye hp cylinder par clik kare
  • यदि इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर्ड नही है, तो न्यू यूजर पर क्लिक करें. यदि आप पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, तो साइन इन पर क्लिक करें.
HP Gas Subsidy Check krne ke liye new user button par clik kare
  • इसके बाद अपना state, डिस्ट्रिक नाम, distibuter का नाम, अपना customer Id, इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर proceed बटन पर क्लिक करे.
HP Gas Subsidy Check krne ke liye apna details darj kar procedd button par clik kare
  • इसके बाद sing in बटन पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन बटन पर क्लिक करे.
  • लॉग इन करने के बाद LPG ID कस्टमर का नाम, आधार नंबर, distibuter code आदि दिखाई देगा. इसके निचे ok बटन पर क्लिक करे.
HP Gas Subsidy Check Status Online
  • अब लेफ्ट साइड के menu बार में view cyinder booking history/subsidy transferd के आप्शन पर क्लिक करे.
hp gas subsidy chek krne ke liye view cyinder booking history subsidy transferd par click kare
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपके गैस कनेक्शन के सभी सब्सिडी की डिटेल्स दिख जाएगा. किस महीने में कितना सब्सिडी आया है, कौन से अकाउंट में जा रहा है.
hp gas subsidy chek online

इस प्रकार आसानी से ऑनलाइन hp गैस का सब्सिडी चेक कर सकते है, घर बैठे अपने मोबाइल से की किस महीने का कितना सब्सिडी आया है.

HP गैस एजेंसी द्वारा गैस सब्सिडी कैसे चेक करे

यदि आपका HP गैस का सब्सिडी नही आ रहा है, इसके लिए निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो कर गैस सब्सिडी चेक कर सकते है.

  • गैस सब्सिडी चेक कराने के लिए सबसे पहले अपने गैस एजेंसी के कार्यालय में जाएं.
  • कार्यालय में जाने के बाद कर्मचारी से गैस सब्सिडी नही जाने के बारे में पूछताछ करे.
  • इसके बाद कर्मचारी आप से आपका गैस बुक मागेगा. और आपका गैस कनेक्शन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर.
  • अब आपके सभी details को जाँच कर करेगा.
  • इसके बाद आपके गैस सब्सिडी चेक सभी जानकारी आपको प्रदान कर देगा.
  • यदि आपका गैस kyc नही हुआ होगा तो kyc के लिए बोलेगा. अन्यथा आपके गैस सब्सिडी एक्टिव कर देगा.

Note: इन दोनों प्रक्रिया के अलावे, आप SMS के माध्यम से भी सब्सिडी चेक कर सकते है. इसके लिए आपको HP<space>LPGID’ लिखकर 57970 पर भेजना होगा. इसके बाद, सिलेंडर बुकिंग की पुष्टि और सब्सिडी की जानकारी वाला एसएमएस आपको मिल जाएगा.

संबंधित पोस्ट,

गैस एजेंसी की शिकायत कहां करें
HP गैस सिलेंडर बुक कैसे करे
जल्दी चेक करे इंडेन गैस केवाईसी स्टेटस
अब गैस कनेक्शन में नाम बदलने के लिए करना होगा बस ये काम
HP गैस कनेक्शन केवाईसी कैसे करे
एचपी गैस kyc स्टेटस चेक कैसे करे
एचपी गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. बैंक अकाउंट में गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करें?

गैस सब्सिडी ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले myhpgas.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. इसके बाद गैस सिलेंडर को चुने. इसके बाद वेबसाइट में लॉग इन करे. इसके बाद view cyinder booking history/subsidy transferd के आप्शन पर क्लिक कर चेक कर सकते है.

Q. गैस की सब्सिडी नहीं आ रही है तो क्या करें?

यदि गैस की सब्सिडी नहीं आ रही है तो अपने गए के कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. लेकिन कई लोगों को सरकार LPG सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं देती है, क्योकि आपका आधार लिंक नहीं है. रहता है. या kyc नही कराए होते है. जिसके कारण आपका गैस की सब्सिडी नहीं आता है.

Q. उज्जवला गैस पर सब्सिडी कितनी है?

पीएम उज्ज्वला योजना की सब्सिडी एक सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी मिलती है, 14.2 किलो वाले सिलेंडर की की सब्सिडी कीमत भोपाल में ₹608. है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत LPG सिलेंडर पर दी जाने वाली 300 रुपए की सब्सिडी को बढ़ा दिया है.

Leave a Comment