सभी गैस कनेक्शन उपभोक्ताओ के लिए भारत सरकार ने एक नई अपडेट लाई है. इस अपडेट में सभी गैस उपभोक्ताओं को रेगुलर गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए केवाईसी करना होगा. क्योकि ग्राहकों की पहचान और पते की जाँच करके धोखाधड़ी को रोका जाए. इसलिए यदि आप भी आपने गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्राप्त करते है, तो केवाईसी अवश्य कराए, अन्यथा आपकी गैस सब्सिडी को बंद कर दिया जाएगा.
लेकिन इस अपडेट के बारे में सभी लोगो को जानकारी नही है. जिसके कारण लोग kyc नही कराते है और उन्हें यह भी जानकारी नही है कि इंडियन गैस kyc अपडेट ऑनलाइन कैसे करे. इसलिए इस पोस्ट में इंडियन गैस kyc अपडेट ऑनलाइन करने की एक एक प्रोसेस को उपलब्ध किया गया है. जिसेक मदद से आसानी से इंडियन गैस केवाईसी अपडेट कर सकते है.
इंडियन गैस kyc अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
इंडियन गैस केवाईसी update करने के लिए kyc आवश्यक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है. जिसके लिए निचे डॉक्यूमेंट निचे दिया गय है.
- कस्टमर आईडी
- आधार कार्ड नंबर
- आवेदक का एड्रेस प्रूफ
- बैंक प्रमाण पत्र
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- बिजली का बिल
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
इंडियन गैस केवाईसी अपडेट ऑनलाइन कैसे करे
यदि इंडियन गैस के उपभोक्ता ऑनलाइन kyc करना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रोसेस मदद से आपने घर बैठे मोबाइल से भी इंडियन गैस kyc update कर सकते है.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर indian oil ONE एप्प को डाउनलोड करे.
- डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और थ्री डॉट पर क्लिक करे sing up बटन पर क्लिक करे रजिस्टर करे.
- अब आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड मागेगा. लेकिन आप के पास अवेलेबल नही है, तो don,t have an account register के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना यूजर आईडी और password बना कर लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद LINK MY LPG ID पर क्लिक करे और अपने गैस कनेक्शन के LPG ID दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करे और my profile के बटन पर क्लिक करे.
- आब आपके इंडियन गैस कनेक्शन से संबंधित सभी डिटेल्स दिख जाएगा. जिसमे यदि KYC स्टेटस ग्रीन है, तो आपका kyc हो गया है.
- यदि आपके इंडियन गैस का KYC नही हुआ है, तो rekyc बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद जिसके नाम से गैस कनेक्शन है, उसका आधार नंबर दर्ज करना है और निचे फेस स्कैन पर क्लिक करे.
- लेकन फेस स्कैन करने से पहले आपको प्ले स्टोर एक एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा. जिसका नाम aadharfaceRD है.
- इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद फेस स्कैन पर क्लिक करे.
- ध्यान दे फेस स्कैन करने के सही का टिक लगा होगा उसी आप्शन पर क्लिक कर फेस स्कैन करे.
- अब जिसके नाम से गैस कनेक्शन है, उसका फेस स्कैन करे और निचे proceed पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके गैस के सभी डिटेल्स दिख जाएगा जिसे वैरीफिकेशन कर निचे submit पर क्लिक करे.
- आब आपके इंडियन गैस में kyc update हो जाएगा.
इंडियन गैस एजेंसी द्वारा KYC अपडेट कैसे कराए
गैस एजेंसी द्वारा इंडियन गैस केवाईसी अपडेट करने के लिए इसके निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर गैस कनेक्शन kyc अपडेट करा सकते है.
- गैस कनेक्शन kyc कराने के लिए सबसे पहले अपने इंडियन गैस एजेंसी के कार्यालय में जाएं.
- कार्यालय में जाने के बाद कर्मचारी से kyc update करने के लिए एक फॉर्म प्राप्त करे.
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरे. और सुनिश्चित करे कि कोई डिटेल्स गलती तो नही है.
- इसके बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी लगाए.
- अब फॉर्म को कार्यालय में संबंधित अधिकारी के पास जमा करे.
- इसके बाद आपके गैस कनेक्शन में केवाईसी अपडेट कर दिया जाएगा.
उपर दिए गए इन सभी तरीको को फॉलो कर आसानी से अपने घर से ही ऑनलाइन इंडियन गैस kyc अपडेट ऑनलाइन कर सकते है. यदि फिर भी नही होता है, तो एजेसी द्वारा भी kyc करने की प्रोसेस को दिया गया है. जिसे माध्यम से करा सकते है.
इंडियन गैस केवाईसी अपडेट से संबंधित प्रश्न: FAQs
इंडेन गैस में केवाईसी ऑनलाइन करने के लिए indian oil ONE एप्प के माध्यम से ऑनलाइन केवाईसी कर सकते है, जिसकी सभी प्रोसेस को फोलो करना होगा. पूछे गए अनुसार सभी विवरण प्रदान करें
हाँ kyc को ऑनलाइन अपडेट किय जा सकता है, इसके लिए गैस के सभी कंपनियों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कर दिया है. जिसके मदद से आसानी से kyc को ऑनलाइन update कर सकते है.
हाँ गैस सिलेंडर के लिए केवाईसी अनिवार्य है. क्योकि यदि आप गैस सिलेंडर की kyc नही करते है, तो आपके गैस की सब्सिडी नही आएगी. इसलिए गैस सिलेंडर के लिए केवाईसी करना अनिवार्य है.
संबंधित पोस्ट,