गैस एजेंसी के लिए कितनी जमीन चाहिए: जाने गैस एजेंसी हेतु जमीन का नियम

गैस एजेंसी ओपन करने के लिए आपके पास पर्याप्त जमीन होना आवश्यक है. क्योंकि, एलपीजी सिलेंडर रखने के लिए जगह की आवश्यकता होती है. साथ ही जहाँ आपका जमीन है, वहां पहुँचने के लिए सड़क भी होने चाहिए, इसके अलावे अन्य नियम शर्ते होती है, जिसे पूरा करना अनिवार्य है.

यदि आपके पास पहले से ही जमीन है या आपने हाली में ही जमीन खरीदी है और गैस एजेंसी के लिए अप्लाई करे रहे है, तो कंपनी के अधिकारी द्वारा आपकी जमीन की वेरिफिकेशन किया जाएगा. अगर वेरिफिकेशन में सब सही होता है, तो आपको गैस एजेंसी का लाइसेंस दिया जाएगा. आइए गैस एजेंसी के लिए जमीन कितना होना चाहिए का पूरा विवरण एक-एक कर देखते है.

गैस एजेंसी के लिए जमीन का चयन प्रक्रिया

  • नया गैस एजेंसी खोलने के लिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की आपकी जमीन ऐसी जगह होना चाहिए जहां पर कस्टमर आसानी से पहुंच सके.आपकी एजेंसी किसी मुख्य सड़क के पास होना चाहिए जो की प्रसिद्ध एरिया हो. 
  • जमीन खरीदते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की जमीन का आकार पर्याप्त होना चाहिए ताकि आप ज्यादा मात्रा में गैस सिलेंडर स्टोर कर सके. साथ ही आपको वहां, पार्किंग की भी उचित व्यवस्था करनी होगी.
  • गैस एजेंसी की जमीन का चयन करते समय सभी कानूनी आवश्यकताओं को ध्यान में रखे तथा आपको उस जमीन पर गैस एजेंसी खोलने के लिए अनुमति प्राप्त हो सके. 

गैस एजेंसी खोलने के लिए कितनी जमीन होना चाहिए

अगर आपने नया गैस एजेंसी खोलने का मन पूरी तरह से बना लिया है, तो जमीन कम से कम 700 से 1000 Sq.Feet होना चाहिए. ताकि इसमें आपका एक अच्छा बड़ा सा ऑफिस और गैस सिलेंडर का स्टोर रूम बन सके. कस्टमर वेटिंग रूम और पार्किंग की उचित व्यवस्था हो सके. इन सभी के लिए आपको कम से कम 700 से 1000 Sq.Feet क्षेत्र की तो जरूरत होगी.

इसके आलावे, वहां हर मौसम में गाड़ी के पहुंचने के लिए सड़क भी होनी चाहिए. साथ ही, आपका गोदाम घनी आबादी से करीब एक किलोमीटर की दूरी होने के साथ उसमें फ़ायर फ़ाइटिंग सिस्टम लगा होना चाहिए. ध्यान रहे कम जमीन होने के करना आपका वेरिफिकेशन फेल हो सकता है. इसलिए, नियम के तहत पर्याप्त जमीन होना अनिवार्य है.

गैस एजेंसी के लिए भूमि का आकार

गैस एजेंसी के लिए चयनित की गई जमीन वर्ग या आयत आकार में होना चाहिए तथा आपकी जमीन घुमावदार नही होना चाहिए. आपकी जमीन की लंबाई लगभग 35 से 40 फिट होना चाहिए. वही उसकी चौड़ाई लगभग 25 से 27 फिट तक होना चाहिए. इसके अलावा आपकी जमीन मैन AB Road पर होना चाहिए या फिर AB Road से लगी हुई रोड पर होना चाहिए.

गैस एजेंसी जमीन के लिए नियम क्या है

  • शहरी क्षेत्र में 25 मीटर x 30 मीटर (लगभग 750 वर्ग मीटर या 8072 वर्ग फीट), ग्रामीण क्षेत्र में 15 मीटर x 20 मीटर (लगभग 300 वर्ग मीटर या 3229 वर्ग फीट), और दुर्गम क्षेत्र में 15 मीटर x 16 मीटर (लगभग 240 वर्ग मीटर या 2583 वर्ग फीट) जमीं होना चाहिए.
  • आपकी जमीन की लोकेशन अच्छी होना चाहिए जिससे की कस्टमर को गैस एजेंसी ढूंढने में आसानी हो.
  • जमीन पट्टे के रूप में न हो या फिर जमीन पर किसी भी तरह का कोई कानूनी केस नही चलना चाहिए.
  • इसके अलावा भूमि वाणिज्यिक उपयोग के लिए उपयुक्त होनी चाहिए.
  • गैस एजेंसी भूमि के नियम अनुसार कृषि भूमि पर गैस एजेंसी नही खोली जा सकती है जब तक की उसे वाणिज्यिक उपयोग के लिए कन्वर्ट नही किया जाता.
  • भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण शुरू करने से पहले स्थानीय प्राधिकरण से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ले.
  • जमीन घनी आबादी वाले क्षेत्र से कम से कम 1 किलोमीटर की दुरी पर होनी चाहिए.
  • यह आपके नाम पर होनी चाहिए, या कम से कम 15 साल तक की लीज होनी चाहिए.
  • जमीन पर कोई बिजली लाइन, टेलीफोन लाइन, नहर, या नाला नहीं होना चाहिए.
  • शहरी और रुर्बन वितरक के पास गोदाम की भंडारण क्षमता कम से कम 8000 किलो एलपीजी की होनी चाहिए

गैस एजेंसी खोलने के लिए ज़रूरी

  • आपका उम्र 21 से 60 वर्ष के बिच होना चाहिए.
  • गैस एजेंसी खोलने के लिए आपका एजुकेशनल योग्यता कम से कम 10वी पास होना चाहिए.
  • यह डिग्री आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त होना चाहिए.
  • आपके परिवार का कोई भी सदस्य ऑयल मार्केटिंग कंपनी में नौकरी करने वाला नही होना चाहिए.
  • आपके गैस एजेंसी में काम करने के लिए कम से कम 3 या 4 लोग होने चाहिए.

सारांश: गैस एजेंसी के लिए जमीन की आवश्यकता मीटर में इस प्रकार है: शहरी और रूरल के लिए, 25 मीटर x 30 मीटर का प्लॉट होना चाहिए. यह प्लॉट, राज्य में नगरपालिका, शहर, या गांव सीमा से 15 किलोमीटर के अन्दर में होना चाहिए. वही दुर्गम क्षेत्र के लिए, 15 मीटर x 16 मीटर का प्लॉट होना चाहिए. इससे अधिक जानकारी के लिए आपको सम्बंधित विभाग में संपर्क करना होगा.

FAQs

Q. गैस एजेंसी के लिए जमीन किस तरह की होनी चाहिए?

गैस एजेंसी खोलने के लिए आपकी चयनित जमीन का Commercial or Industrial उपयोग के लिए उपयुक्त होना चाहिए. साथ ही
जमीन पर प्रत्येक मौसम में गाड़ी के पहुंचने के लिए सड़क होनी चाहिए.
आपका ज़मीन ओवरहेड पावर ट्रांसमिशन या टेलीफ़ोन लाइनों से दूर होनी चाहिए.
प्लॉट से कोई नहर या नाला नहीं गुज़रना चाहिए.
गोदाम ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां ट्रक आसानी से पहुंच सकें.
ज़मीन आपके नाम पर होनी चाहिए, अगर नहीं, तो कम से कम 15 साल की लीज़ पर लेनी होगी.

Q. गैस एजेंसी जमीन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे?

गैस एजेंसी के लिए जमीन का स्वामित्त्व प्रमाण पत्र, भूमि उपयोग प्रमाण पत्र, जमीन का नक्शा, भूमि रजिस्ट्रेशन आदि जैसे दस्तावेज आवश्यक है.

Q. गैस एजेंसी के लिए चयनित जमीन पर किसी तरह का विवाद होने पर क्या होगा?

यदि आपकी चयनित जमीन पर किसी प्रकार का विवाद खड़ा हो जाता है तो इस स्थिति में फिर आप गैस एजेंसी नही खोल सकते जब तक की विवाद पूरी तरह से समाप्त नही हो जाता है.

Q. गैस एजेंसी जमीन पर क्या कोई निर्माण कार्य जरूरी है या नही?

जी हां, गैस एजेंसी के लिए चयनित जमीन पर निर्माण कार्य जरूरी है जैसे की स्टोरेज रूम, कार्यालय और सुरक्षा बाउंड्री आदि के लिए जमीन पर निर्माण जरूरी है.

सम्बंधित पोस्ट:

बिना एड्रेस प्रूफ के मिलेगा LPG गैस सिलेंडर
सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में कैसे बदलें
अब गैस कनेक्शन में नाम बदलने के लिए करना होगा बस ये काम
आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें
गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें
नया गैस कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है
गैस कनेक्शन सूचि कैसे देखे
उज्जवला गैस कनेक्शन कैसे प्राप्त करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top