नया गैस कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है: जाने अब कितना में होगा गैस कनेक्शन

LPG गैस कंपनियों ने ग्राहकों को नया गैस कनेक्शन के लिए कुछ पैसे चार्ज करती है, जो ग्राहक को भुगतान करने होते है. भारत में कई गैस कंपनिया है, लेकिन इसमें से सबसे प्रमुख तीन गैस कंपनिया है, जैसे: इंडियन, भारत, HP, जो ग्रहकों को सबसे अधिक गैस कनेक्शन प्रदान करती है. लेकिन यह कंपनिया नया गैस कनेक्शन के लिए अलग अलग चार्ज करती है.

इसलिए नया गैस कनेक्शन लेने का खर्च विभिन्न कंपनियों और आपके द्वारा चुने गए कनेक्शन के प्रकार पर निर्भर करता है. क्योकि, यह एक बाजार मूल्य राशि होती है जो आपको गैस सिलेंडर और अन्य उपकरणों के लिए भुगतान करनी होती है. यह राशि गैस कंपनी और आपके द्वारा चुने गए सिलेंडर के आकार के आधार पर भिन्न हो सकती है.

नया गैस कनेक्शन लेने का खर्च

यदि आप नया गैस कनेक्शन लेने की सोच रहे है, तो आपको निम्नलिखित खर्च देने होगे. जो सिलेंडर के आकार के आधार पर भिन्न हो सकता है. यदि आप 14.2 kg वजन वाला गैस सिलेंडर ले रहे है, तो आपको 1065 रूपये देने होगे. और सिक्यूरिटी राशी 2200 रूपये देने होगे. इसके साथ ही रेगुलेटर के लिए 250 रूपये पासबुक के लिए 25 रुपए और पाइप जो गैस सिलेंडर से चूले को जोड़ता है. उसके लिए 150 रूपये देने होगे.

इस प्रकार यदि आप 14.2 kg वजन वाला गैस सिलेंडर के लिए नया गैस कनेक्शन लेते है तो आपको कुल खर्च लगभग 3,690 रूपये लग सकता है. यदि कोई व्यक्ति ने दो सिलेंडर का कनेक्शन लेता है, तो उन्हें सिक्यूरिटी राशी 4400 सौ रूपये देने होगे.

Note: राज्य एवं योजना के अनुसार गैस कनेक्शन का खर्च अलग-अलग हो सकता है.

5 किलोग्राम नया गैस कनेक्शन लेने का खर्च

यदि आप 5 किलोग्राम का नया गैस कनेक्शन लेना चाहते है, तो इसके लिए निम्नलिखित शुल्क दने होगे, 5 किलोग्राम गैस सिलेंडर के लिए आपको 350 रुए देने होगे. और सिक्यूरिटी राशी 1150 रुपये देने होगे. इसके साथ रेगुलेटर के लिए, 250 रुपये, पाइप के लिए 150 रुपये, पासबुक के लिए 25 रुपये और डिलीवरी शुल्क 50 रुपये देने होगे.

इस प्रकार 5 किलोग्राम गैस कनेक्शन का कुल खर्च मिलाकर, लगभग 1925 रुपये से 1975 रुपये तक हो सकता है.

19 किलोग्राम नया गैस कनेक्शन लेने का खर्च

19 किलोग्राम नया गैस कनेक्शन लेते है, तो गैस सिलेंडर के लिए 1795 रूपये देने होगे. और सुरक्षा राशी 2400 रूपये देने होगे. इसके साथ ही ही रेगुलेटर के लिए 250 रूपये पासबुक के लिए 25 रुपए और पाइप जो गैस सिलेंडर से चूले को जोड़ता है. उसके लिए 150 रूपये देने होगे. और डिलीवरी शुल्क 50 से 100 रुपये देने होगे.

इस तरह से यदि 19 किलोग्राम का नया गैस कनेक्शन लेना चाहते है, तो कुल खर्च 4500 रुपये से 5000 रुपये तक लगभग हो सकता है.

Note: यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये केवल अनुमानित खर्च हैं. वर्तमान खर्च आपके द्वारा चुनी गई गैस कंपनी, सिलेंडर के प्रकार, और आपके क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए, आप अपनी गैस कंपनी की वेबसाइट या एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं.

नया गैस कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि नया गैस कनेक्शन लेने के लिए सोच रहे है तो गैस कनेक्शन के लिए निम्नलिखत डॉक्यूमेंट लगते है जो इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड,
  • वोटर आईडी
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • बिजली बिल,
  • पानी का बिल
  • पासपोर्ट साइज़ का फोटो

इससे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQ

Q. नया गैस कनेक्शन लेने के लिए क्या करना चाहिए?

नया LPG गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है. जैसे : आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, बिजली बिल, पानी का बिल, पासपोर्ट साइज़ का फोटो आदि.

Q. नया गैस कनेक्शन लेने के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

नया गैस कनेक्शन लेने के लिए अपने पसंद की गैस कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर न्य गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है. या गैस एजेंसी पर जाकर फॉर्म भर कर नया गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है.

Q. गैस कनेक्शन स्थापित होने में कितना समय लगता है?

गैस कनेक्शन स्थापित होने में लगने वाला समय आपके द्वारा चुनी गई गैस कंपनी और आपके क्षेत्र के आधार पर निर्भर करता है. आमतौर पर, यह 7-10 दिनों का समय लग सकता है.

Leave a Comment