IGL Gas Bill Download: IGL गैस बिल डाउनलोड कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप IGL यानि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से कनेक्शन लिया है और अपने कनेक्शन बिल का भुगतान कर दिया है, जिसका बिल डाउनलोड करना चाहते है. तो इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://www.iglonline.net पर जाना होगा. यहाँ अपना गैस कनेक्शन BP नंबर को दर्ज कर बिल डाउनलोड करना होगा.

लेकिन बहुत से IGL गैस कनेक्शन के उपभोक्ता है, जिन्हें गैस बिल चेक व डाउनलोड करने की प्रकिया के बारे में जानकारी नही है. IGL गैस बिल डाउनलोड करने के लिए आपके पास BP नंबर होना आवश्यक है. अगर है, तो आप इस प्रक्रिया के मदद से बिल डाउनलोड कर पाएँगे.

आईजीएल गैस बिल डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.iglonline.net/display-bill को ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अपने गैस कनेक्शन के BP नंबर को enter करे.
  • BP नंबर दर्ज करने के बाद निचे Submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके गैस के बिल का रसीद ओपन हो जाएगा. जिसमें आपको पे बिल अमाउंट, बिल पेमेंट डेट, बिल डेट, नाम इस तरीके से आपको बिल की सारी डिटेल दिख जायेगी.
  • इसके बाद प्रिंट बटन पर क्लिक कर गैस बिल को डाउनलोड कर सकते है.

ध्यान दे: IGL के बिल ईमेल, हार्ड कॉपी, या व्हाट्सएप पर भी प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा.

IGL गैस बिल चेक कैसे करे

  • IGL गैस बिल चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.iglonline.net/display-bill के वेबसाइट पर जाए.
  • इसके बाद अपना गैस कनेक्शन BP नंबर दर्ज करे.
  • BP नंबर दर्ज करने के बाद निचे GO बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद गैस बिल रसीद ओपन हो जाएगा. जिसमे आपके गैस का बकाया बिल, पीछे भुगतान का बिल, बिल पेमेंट डेट, नाम आदि जानकारी दिख जाएगी.

IGL गैस बिल पेमेंट करे

  • अगर आप अपने गैस का बिल ऑनलाइन भुगतान करना चाहते है, तो पहले अधिकारिक https://www.iglonline.net/ को ओपन करना होगा.
  • फिर वेबसाइट से Customize Zone पर क्लिक कर PNG Domestic Customer पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद Insta Payment पर क्लिक कर अपना PB नंबर दर्ज करना होगा.
  • गेट डिटेल्स पर क्लिक करने पर आपके बिल से सम्बंधित जानकारी जाकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • गैस बिल पेमेंट करने हेतु आपको Pay Now पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
  • भुगतान होने पर उसका बिल रसीद दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते है.

IGL गैस कनेक्शन हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको आईजीएल गैस बिल पेमेंट किये है, और आपके गैस बिल भुगतान में कोई समस्या हो या फिर गैस बिल त्सिद से जुड़ी समस्या से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो निचे हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, जिस पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

IGL कस्टमर केयर नंबर011 -41387000 /011-49835100
011-69020500 /011-69020400
Indraprastha Gas Limited हेड ऑफिसPlot No. 4, Community Centre,
Sector 9, R K Puram, New Delhi – 110022
Phone – 91-11-46074607
fax number -911126171860
वेबसाइटiglonline.net

शरांश:

आईजीएल गैस बिल डाउनलोड करने के लिए https://www.iglonline.net/display-bill के वेबसाइट पर जाकर अपना BP नंबर को दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है. इसके अलावे, आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बिल की कॉपी सेंड करने हेतु अनुरोध कर सकते है, जिससे आपके गैस का फिल मोबाइल पर या WhatsApp पर आ जाएगा.

FAQs

Q. मैं आईजीएल से अपना बिल कैसे प्राप्त करूं?

आईजीएल से अपना बिल प्राप्त करने के लिए iglonline.net के वेबसाइट पर जाकर अपना BP नंबर को दर्ज कर go बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है. इस बिल की कोई हार्ड कॉपी प्रदान नहीं की जाएगी.

Q. आईजीएल बिल डिटेल्स कैसे चेक करें?

IGL वेबसाइट पर जाकर या मोबाइल ऐप के ज़रिए IGL गैस बिल का डिटेल्स चेक करने के लिए अपना ग्राहक आईडी दर्ज करें. बिल की तारीख, पेमेंट तिथि और पिछले भुगतान जैसे अपने बिल विवरण आदि देख सकते है और पुराने बिल को डाउनलोड भी कर सकते है.

Q. बिना बिल के आईजीएल बीपी नंबर कैसे पता करें?

अगर आपको आईजीएल कनेक्शन का बीपी नंबर नही पता है, तो संबंधित दस्तावेजों के साथ निकटतम IGL कार्यालय में जाकर अपना पता कर सकते है. यदि आपके पास BP नंबर नही है, तो ऑनलाइन कार्य को नही कर सकते है.

संबंधित पोस्ट:

MNGL ऑनलाइन बिल भुगतान कैसे करें
गैस कनेक्शन के लिए कौन कौन से कागज चाहिए
Ujjwala Yojana List: उज्ज्वला योजना लिस्ट कैसे निकाले
IGL न्यू गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment