बिना एड्रेस प्रूफ मिलेगा LPG गैस सिलेंडर: अब बिना एड्रेस प्रूव एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करना हुआ आसान

पहले जब भी हम नया सिलेंडर बुकिंग करते थे, तो उस समय हमसे एड्रेस प्रूफ मांगा जाता था और उसी एड्रेस पर आपका सिलेंडर पहुंचता था. परंतु अब इस नियम में परिवर्तन किया गया है. अब आपसे सिलेंडर बुकिंग करते समय परमानेंट एड्रेस प्रूफ नही मांगा जाएगा, आप जहा भी वर्तमान समय में निवास करते है आप वही का पता बताकर अपना सिलेंडर प्राप्त कर सकते है.

नियम में बदलाव का कारण यह भी है की अगर किसी व्यक्ति के पास अपने पुराने परमानेंट एड्रेस का गैस कनेक्शन है और वह व्यक्ति किसी अन्य स्थान पर चला जाता है, तो फिर उसे दूसरा गैस कनेक्शन लेने की जरूरत न पड़े. वह अपने पुराना गैस कनेक्शन से ही वर्तमान पते पर सिलेंडर प्राप्त कर सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे, अब आपको 5 किलोग्राम और 14.2 किलग्राम वाला सिलेंडर बिना एड्रेस प्रूफ से ही मिल जाएगा. उसके लिए आपको बताए हुए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा.

बिना एड्रेस प्रूफ से LPG गैस सिलेंडर कैसे मिलेगा

यदि आपने पहले से ही गैस कनेक्शन ले रखा है और आप किसी कारण से अपना निवासी स्थल बदलना चाहते है, तो फिर आपका यह गैस कनेक्शन वहा भी काम आ जाएगा. क्योंकि अब सिलेंडर बुक करते समय आपसे अपका वर्तमान पता पूछा जाएगा न की पुराना एड्रेस.

यह नियम लगभग सभी एलपीजी गैस कंपनी ने लागू कर दिया है. ताकि उपभोक्ता को सिलेंडर बुकिंग से जुडी कोई समस्या न हो. बिना एड्रेस प्रूफ से एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए एक प्रक्रिया होती है जो की आपको नीचे दे रखी है.

बिना एड्रेस प्रूफ के सिलेंडर प्राप्त करने के लिए क्या प्रक्रिया होती है

अगर आप भारत गैस, इंडेन गैस या किसी अन्य गैस कंपनी के उपभोक्ता है और आप बिना एड्रेस प्रूफ के सिलेंडर प्राप्त करना चाहते है, तो इसके लिए एक विशेष प्रक्रिया होती है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी जाकर उनसे बिना एड्रेस प्रूफ से सिलेंडर प्राप्त करने मांग करे तथा आपको वर्तमान पता दे देना है.
  • अगर आप किराए के मकान में रहते है तो फिर आपको मकान मालिक से एक NOC (No Objection Certificate) ले सकते है जिसमे यह लिखा हो की वे आपसे एड्रेस प्रूफ नही दे सकते है लेकिन आप उनके मकान में रहते है.
  • इसके बाद आपको Sefty Deposit जमा करना होगा जो की गैस एजेंसी द्वारा तय किया जाएगा.
  • इस तरीके से आप बिना एड्रेस प्रूफ से सिलेंडर प्राप्त कर सकते है.

Note: बिना एड्रेस प्रूव के सिलिंडर अपने नजदीकी गैस एजेंसी या टोल फ्री नंबर पर बुक कर सकते है.

5 किलोग्राम का सिलेंडर बिना एड्रेस प्रूफ से कैसे प्राप्त करे

अगर आपके रसोई घर में गैस उपयोग कम है तो फिर आपको 5 किलोग्राम गैस सिलेंडर का ही उपयोग करना चाहिए. इसके चलते यदि आप 5 किलोग्राम का सिलेंडर बिना एड्रेस से प्राप्त करना चाहते है तो आप यह भी कर सकते है.

क्योंकि अब लगभग सभी गैस कंपनी ने अपने Rules And Regulation में बदलाव किए है. इसके चलते आप जब भी नया 5 किलोग्राम का सिलेंडर बुकिंग करते है तो आपको हर बार पूछा जाएगा की आपको यह सिलेंडर कहा पर चाहिए फिर आपको अपना वर्तमान पता देकर यह 5 किलोग्राम का छोटा सिलेंडर प्राप्त कर लेना है.   

14.2 किलोग्राम का सिलेंडर बिना एड्रेस प्रूफ से कैसे मिलेगा

लगभग सभी लोग अपने रसोई घर में 14.2 किलोग्राम का ही गैस सिलेंडर उपयोग करते है क्योंकि उन्हें गैस का उपयोग ज्यादा होता है. यह गैस सिलेंडर आपको बड़ी आसानी से मिल भी जाएगा, वो भी बिना किसी एड्रेस प्रूफ से क्योंकि यह सिलेंडर काफी प्रचलित और बड़ा सिलेंडर है जिसे लोग ज्यादा उपयोग में लेते है.

यदि आप 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर बिना एड्रेस प्रूफ से लेना चाहते है तो फिर आपको सिलेंडर बुक करते समय आपको अपना वर्तमान एड्रेस ही देना है. इससे आपका 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर आपके घर बड़ी आसानी से पहुंच जाएगा.

शरांश: अगर आप गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार से सम्बन्ध रखते हैं, तो आप बिना एड्रेस प्रूफ़ के गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके सम्बन्ध में पूरी जानकारी आपको गैस एजेंसी या कस्टमर केयर अधिकारी से पता चलेगा.

FAQs

Q. क्या गैस कनेक्शन के लिए लोकल एड्रेस जरूरी है?

जी हां, गैस कनेक्शन के लिए लोकल एड्रेस बहुत ही जरूरी है परंतु यदि अप किराए से रहते है और आपके पास लोकल एड्रेस नही है तो फिर अपने मकान मालिक का NOC का भी उपयोग कर सकते है.

Q.क्या गैस बुक को एड्रेस प्रूफ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी हां, गैस बुक को एड्रेस प्रूफ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसमें आपका अपना नाम, एड्रेस और अन्य सभी व्यक्तिगत जानकारी होती है. इस लिए गैस बुक को एड्रेस प्रूफ के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Q. बिना एड्रेस प्रूफ के सिलेंडर कैसे मिलेगा?

अब गैस सिलेंडर के लिए एड्रेस प्रूव देने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, बिना एड्रेस प्रूव के 5 kg तक सिलिंडर प्राप्त कर सकते है. इससे अधिक वजन के सिलिंडर के लिए अधिकारिक एड्रेस प्रूव देना होगा

सम्बंधित पोस्ट:

सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में कैसे बदलें
अब गैस कनेक्शन में नाम बदलने के लिए करना होगा बस ये काम
आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें
गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें
नया गैस कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है
गैस कनेक्शन सूचि कैसे देखे
उज्जवला गैस कनेक्शन कैसे प्राप्त करे
गैस कनेक्शन के लिए कौन कौन से कागज चाहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top