इंडेन गैस सब्सिडी चेक करे: अब इंडेन गैस सब्सिडी मिनटों में चेक करे

सब्सिडी की जानकारी लेना आज के समय में काफी आसान हो गया है. क्योंकि सब्सिडी से जुड़ी जानकारी आप घर बैठे इंडेन की ऑफिसिल वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से निकाल सकते है. यदि आपने हाल ही में इंडेन गैस सिलेंडर बुक किया है और आप जानना चाहते है की आपकी सब्सिडी आपके बैंक खाते में आई है या नही.

इसके लिए आपको इंडेन गैस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, फिर सब्सिडी पर क्लिक कर गैस कनेक्शन से सम्बंधित जानकारी दर्ज करना होगा. फिर आपका सब्सिडी से जुड़ा विवरण ओपन हो जाएगा, जिसमे पता चलेगा कि पैसा आया है या नही.

वेबसाइट से इंडेन गैस सब्सिडी चेक कैसे करे

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इंडेन गैस की Official Website पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का Home Page खुलने के बाद आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद यदि इसमें आपका Account पहले से ही है तो फिर आपको अपना Mobile Number और Password दर्ज कर लॉगिन करना होगा.
  • इसके अलावा यदि आप न्यू यूजर हो तो फिर आपको New User पर क्लिक करके पहले अपना अकाउंट बनाना होगा.
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको Cylinder Subsidy Received पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद यहां आपको सब्सिडी का पैसा, तारिक और ट्रांजेक्शन नंबर दिखाई देगा.
  • इस तरह से आप आसानी ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से इंडेन गैस सब्सिडी चेक कर सकते है.

मोबाइल एप्लिकेशन से इंडेन गैस सब्सिडी चेक करे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के Google Play Store को ओपन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको Search Bar में Indian Oil One App लिखकर Search Button पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको यह मोबाइल एप्लिकेशन Install करके Open कर लेना है.
  • अब आपको इस एप्लीकेशन में लॉगिन ले लेना है इसके लिए आपको अपना Registerd Mobile Number दर्ज करके OTP से वेरिफाई करवा लेना है परंतु यदि आपका Account पहले से ही है तो फिर आपको सीधा लॉगिन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको My Transaction वाले Option पर जाना है.
  • जैसे आप My Transaction पर क्लिक करेंगे आपके सामने सब्सिडी का पैसा, तरीके व Transaction Number आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

SMS से इंडेन गैस सब्सिडी चेक कैसे करे

एसएमएस द्वारा इंडेन गैस सब्सिडी चेक करना भी एक आसान प्रक्रिया है परंतु इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस में SUBSIDY [LPG ID] लिखकर इस नंबर पर 7718955555 एसएमएस भेजे. कुछ ही समय में इंडेन की ओर से एसएमएस के जरिए सब्सिडी की जानकारी मिलेगी.

यदि किसी कारण से एसएमएस में सब्सिडी का पैसा नही दिखाई दे तो फिर आपको इंडेन गैस कस्टमर केयर 1800-2333-555 पर कॉल करे.

Indane Gas subsidy Check Mobile Number

अधिकारिक वेबसाइट और ऐप के अलावे मोबाइल से सब्सिडी चेक करने के लिए 1800 233 3536 पर कॉल करना होगा. कस्टमर केयर अधिकारी को अपना विवरण बता कर सब्सिडी की जानकारी प्राप्त करनी होगी.

साथ ही सब्सिडी योजना से जुड़ा कोई प्रश्न या संदेह है, तो DBTL Helpline 1800-2333-555 पर कॉल कर विवरण ले सकते है.

FAQs

Q. मैं अपनी इंडेन गैस सब्सिडी कैसे चेक कर सकता हूँ?

आप अपनी इंडेन गैस सब्सिडी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन या फिर एसएमएस की मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी सब्सिडी चेक कर सकते है.

Q. इंडेन गैस सब्सिडी कितनी आती है?

अलग-अलग राज्यो में गैस की कीमत के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी है परंतु आप तौर पर 250 से 350 रुपए तक सब्सिडी मिलती ही है.

Q. इंडेन गैस सब्सिडी के साथ कौन-सा अकाउंट जुड़ा है कैसे पता करे?

इंडेन गैस सब्सिडी के अकाउंट की जानकारी आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ले सकते है या फिर आप अपने नजदीकी इंडेन ब्रांच जा कर भी पता कर सकते है.

Q. इंडेन गैस की सब्सिडी मिलने में कितने दिनों का समय लगेगा?

इंडेन गैस की सब्सिडी मिलने में आमतौर पर तो कम से कम 2 से 3 दिनों का समय परंतु कभी-कभी प्रक्रिया में रुकावट होने के कारण से एक सप्ताह भी लग सकता है.

Q. मैंने अपना इंडेन गैस कनेक्शन खाता बंद करवा दिया है तो क्या मेरे सब्सिडी चालू रहेगी?

जी नहीं, यदि आपने अपना गैस कनेक्शन खाता बंद करवा दिया है तो फिर आपकी सब्सिडी भी ऑटोमैटिक बंद हो जाएगी क्योंकि सब्सिडी केवल सक्रिय कनेक्शन पर ही मिलती है.  

सम्बंधित पोस्ट:

इंडियन गैस एजेंसी के लिए अप्लाई करेइंडियन गैस ऑनलाइन बुकिंग करे
इंडेन गैस कनेक्शन बंद करेंइंडियन गैस केवाईसी अपडेट ऑनलाइन
इंडेन गैस बिल डाउनलोड करेंइंडेन गैस होम डिलीवरी के नियम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top