अगर आप बिजनेस के लिए इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप लेना चाहते है, तो गैस एजेंसी आवेदन की प्रकिया के साथ साथ काफी पैसा भी लगते है. क्योकि जब आप इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप लेते है, तो गैस एजेंसी की कुल लागत कई कारकों पर निर्भर करती है, जिसके लिए कंपनी डीलरशिप देने के लिए आप से पहले कुछ पैसे का भुगतान कराता है यानि डाउन पेमेंट या प्रीपेमेंट कराता है.
इसलिए यदि आप भी इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप लेने से पहले इसकी क्या लगता है, इसके बारे में जानकारी अवश्य रखे. क्योकि सबसे बड़ी लागत होती है. इसके आधार पर ही कंपनी आपको डीलरशिप देता है. इसलिए इस पोस्ट में इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप की लागत क्या हो सकती है. इसकी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध किया गया है. जिसके मदद से गैस एजेंसी डीलरशिप लेने से पहले लगता के बारे में जान सकते है.
इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप लागत
गैस एजेंसी डीलरशिप की लागत कई कारकों निर्भर करता है. जैसे स्थान और मांग के स्तर के आधार पर भिन्न हो सकती है. आम तौर पर, गैस एजेंसी डीलरशिप प्राप्त करने की लागत में निम्नलिखित है, जो निचे दिया गया है.
सुरक्षा जमा
गैस एजेंसी डीलरशिप से जुड़ी पहली लागत सुरक्षा जमा है. यह एक ऐसी राशि है जिसे डीलरशिप को सुरक्षित करने के लिए कंपनी को समय से पहले भुगतान यानि डाउन पेमेंट या प्रीपेमेंट भुगतान करने की आवश्यकता होती है. सुरक्षा जमा राशि अलग-अलग हो सकती है, लेकिन यह आमतौर पर 2 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक होती है.
Infrastructure की लागत
गैस एजेंसी डीलरशिप से जुड़ी अगली लागत है. इसमें डीलरशिप परिसर, कार्यालय उपकरण और भंडारण टैंक, सिलेंडर आदि जैसे अन्य आवश्यक उपकरणों के लिए भूमि या किराये का खर्च शामिल है. डीलरशिप के स्थान और आकार के आधार पर लागत 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये या उससे अधिक हो सकती है.
मार्केटिंग और प्रचार लागत
गैस एजेंसी डीलरशिप से जुड़ी एक और लागत मार्केटिंग और प्रचार लागत है. इसमें विज्ञापन, पैम्फलेट और अन्य मार्केटिंग गतिविधियों के माध्यम से डीलरशिप को बढ़ावा देने की लागत शामिल है. मार्केटिंग और प्रमोशन की लागत 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये या उससे ज़्यादा हो सकती है, जो प्रमोशन के स्तर पर निर्भर करता है.
कार्य करने की लागत
उपरोक्त लागतों के अलावा, एक गैस एजेंसी डीलरशिप को वेतन, किराया, उपयोगिताओं और अन्य परिचालन ख़र्च जैसे दिन-प्रतिदिन के खर्चों का प्रबंधन करने के लिए कार्यशील पूंजी की भी आवश्यकता होती है. डीलरशिप के आकार के आधार पर कार्यशील पूंजी की आवश्यकता अलग-अलग हो सकती है, लेकिन यह आमतौर पर 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक होती है.
कुल मिलाकर, गैस एजेंसी डीलरशिप प्राप्त करने की कुल लागत उपरोक्त कारकों के आधार पर 10 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये या उससे ज़्यादा हो सकती है.
गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए कौन कौन से चीजों की आवश्यकता होती है
गैस एजेंसी खोलने के लगत के साथ साथ कौन कौन से चीजों आवश्यकता होती है, इसके निचे दिया गया है.
- एजेंसी कितने बड़े क्षेत्र में भवन का निर्माण या उसके किराया
- शोरूम, गोदाम, वाहन आदि का खर्च
- लाइसेंस शुल्क,
- कर्मचारियों का सैलरी
- अलग-अलग सुरक्षा जमा की राशी
- कंप्यूटर और प्रिंटर के लिए भी खर्च आदि.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
गैस एजेंसी खोलना चाहते है, और यह सोच रहे है कि एजेंसी खोलने में कितना लगता लग सकता है, तो आपको किसी भी कंपनी का एलपीजी गैस एजेंसी खोलने में 15 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक मिनिमम खर्च लग सकता है.
इंडेन गैस एजेंसी लेने के लिए निकटतम ओएमसी कार्यालय में जाएं या अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं यानि iocl.com से भी हेल्प ले सकते हैं.
हाँ गैस एजेंसी एक अच्छी तरह से स्थापित गैस डीलरशिप है, जो 50,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये या उससे अधिक तक मासिक आय उत्पन्न कर सकती है, हालांकि यह आपके कारको पर निभर करता है.
संबंधित पोस्ट: