इंडेन गैस आधार लिंक स्टेटस चेक करे: Indane Gas Aadhaar Link Status Check

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप इंडेन गैस का उपभोक्ता है और अपने गैस कनेक्शन में सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड लिंक किया है, जिसका स्टेटस चेक करना चाहते है कि आधार कार्ड लिंक हुआ है या नही, तो अब आपको गैस एजेंसी जाने की कोई आवश्यकता नही. इसके लिए MY LPG के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आधार लिंक स्टेटस चेक कर सकते है.

यदि आपको ऑनलाइन आधार लिंक स्टेटस चेक करने की जानकारी नही है, तो इसके निचे दिए गए जानकारी को फॉलो कर आसानी से इंडेन गैस आधार लिंक स्टेटस चेक करते है की आपके गैस कनेक्शन में आधार लिंक है या नही.

ऑनलाइन इंडेन गैस आधार लिंक स्टेटस चेक करे

  • अपने मोबाइल में सबसे पहले क्रोम ब्राउजर को ओपन करे और MyLpg टाइप कर सर्च करे.
  • इसके बाद MyLpg के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे, या यहाँ दिए गए MyLpg लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको तीन सिलेंडर दिखाइसके बाद ई देगा, जिसमे इंडेन गैस के सिलेंडर पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Sign IN के बटन पर क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज कर लॉग इन करे.
  • यदि वेबसाइट पर पहली बार आये है, तो रजिस्टर बटन पर क्लिक कर अपना डिटेल्स को दर्ज कर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाए.
  • इसके बाद यूजर आईडी पासवर्ड को दर्ज कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर आपके इनफार्मेशन देखने को मिल जाएगा, जिसमे view more details के आप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद सबसे निचे Aadhaar Details में Linked में Yes होगा, तो आपका आधार लिंक है.
  • यदि Aadhaar Details में Linked के सामने Yes पर क्लिक करे.

LPG सब्सिडी के लिए आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना क्यों जरुरी है.

यदि आपके गैस कनेक्शन में आधार लिंक नही है, तो लिंक अवश्य कराले. क्योकि यदि आपके गैस कनेक्शन में आधार लिंक नही है, तो आपके खाते में गैस सब्सिडी की पैसा नही जाएगा. क्योकि आधार DBT लिंक के माध्यम से डायरेक्ट आपके बैंक खाते में पैसा को ट्रान्सफर किया जाता है.

सब्सिडी के लिए आपके आधार कार्ड लिंक होने से केवल उपभोक्ताओ को लाभ नही है, बल्कि सब्सिडी वितरण को भी इससे लाभ है, जो सब्सिडी राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.

हेल्पलाइन नंबर से आधार कार्ड लिंक स्टेटस चेक कैसे करे

इंडेन गैस कंपनी अपने उपभोक्ताओ के लिए ग्राहक सेवा हेल्पलाइ नंबर 1800-2333-555 उपलब्ध कराया है. जिस पर आप कॉल करके अपने गैस कनेक्शन की आधार लिंक स्टेटस पता कर सकते हैं.

इसके अलावा गैस कनेक्शन में किसी भी प्रकार की आने वाली समस्या या शिकायतों को भी इंडेन गैस ग्राहक सेवा के हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

शरांश:

आधार कार्ड लिंक स्टेटस चेक करने के लिए उपर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दिया गया है, या ग्राहक सेवा हेल्पलाइ नंबर के माध्यम से भी आधार लिंक स्टेटस पता कर सकते है. इसके लिए आपको गैस कनेक्शन में लिंक मोबाइल नंबर से ग्राहक सेवा हेल्पलाइ नंबर कर करना होगा.

संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. इंडेन गैस कनेक्शन के साथ आधार कार्ड कैसे चेक करें?

इंडेन गैस कनेक्शन के साथ आधार कार्ड लिंक चेक करने के लिये इंडियन गैस ग्राहक सेवा हेल्पलाइ नंबर 1800-2333-555 पर कॉल कर पता कर सकते है, यह पूरे भारत में IVRS नंबर पर कॉल करके अपने इंडेन गैस को आधार से लिंक से संबधित जानकारी ले सकते है.

Q. इंडेन गैस कस्टमर डिटेल्स कैसे चेक करें?

इंडेन गैस ग्राहक सेवा का हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 है. जिसके मदद से गैस कनेक्शन ग्राहक अपनी सुझाव और शिकायतों को दर्ज कर सकते हैं और गैस कनेक्शन डिटेल्स की भी सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Q. इंडियन गैस की केवाईसी कब तक होगी?

इंडियन गैस की KYC 30 नवंबर 2024 तक होगा. यदि आप भी अपने गैस कनेक्शन की KYC नही कराए है, तो ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या गैस एजेंसी जाकर अपने गैस कनेक्शन की kyc complete कर ले.

संबंधित पोस्ट:

इंडियन गैस बुकिंग कैंसिल कैसे क
इंडेन गैस लीकेज कंप्लेंट करे
इंडियन गैस कस्टमर केयर नंबर
इंडेन गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे ऑनलाइन
इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस चेक कैसे करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment