अडानी गैस बिल डाउनलोड: ऑनलाइन आदनी गैस बिल डाउनलोड करने का तरीका देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अडानी गैस भारत के प्रमुख गैस वितरक कंपनियों में से एक है. यह कंपनी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गैस उपभोक्ता को घरेलू ,औद्योगिक और व्यावसायिक तौर पर प्राकृतिक गैस की सेवाएं प्रदान करती है. अगर आप अडानी गैस के उपभोक्ता हैं, तो ऑनलाइन गैस बुकिंग, और पेमेंट कर सकते है.

साथ ही ऑनलाइन आदानी गैस बिल डाउनलोड कर सकते है. यह कंपनी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन विभिन्न सेवाए प्रदान करती है. किसी प्रकार के प्रॉब्लम होने पर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर समाधान भी प्राप्त कर सकते है. इस प्रकार यदि आपको आदानी गैस बिल की आवश्यकता है, तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिल डाउनलोड करना होगा, जिसकी प्रक्रिया हमने इस पोस्ट में दी है.

अडानी गैस बिल डाउनलोड करने हेतु जरुरी जानकारी

  • मोबाइल डिवाइस
  • ग्राहक आईडी
  • पासवर्ड
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • वेब ब्राउज़र

ऑनलाइन अडानी गैस बिल डाउनलोड कैसे करे?

  • अडानी गैस बिल आनलाइन डाउनलोड करने के लिए अडानी गैस की ऑफिशल वेब पोर्टल पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम स्क्रीन पर “View And Download Bill” बटन पर क्लिक करें.
  • अब 10 अंकों का कस्टमर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
  • फिर दिए गए कैप्चा कोड को नीचे बॉक्स में दर्ज करके Sign in करें.
  • Note: अगर आप अडानी गैस की ऑफिशल वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो पहले वेबसाइट पर Sign up करें.
  • वेबसाइट पर साइन इन करने के बाद, घरेलू Png आइकॉन पर क्लिक करें.
  • और “बिल देखे” विकल्प पर टैप करें.
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें उस महीने और वर्ष को सेलेक्ट करें. जिस महीने और वर्ष का गैस बिल डाउनलोड करना चाहते हैं.
  • महीने और वर्ष सेलेक्ट करने के बाद, “Download gas bill” विकल्प पर क्लिक करें. और अडानी गैस बिल डाउनलोड करें.
Aadani Gas Bill nikaale
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से ऑनलाइन अडानी गैस बिल डाउनलोड कर सकते हैं.

My Adani gas App से अडानी गैस बिल डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले डिवाइस में My Adani gas App को प्ले स्टोर का एप स्टोर से डाउनलोड करें.
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद, कस्टमर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके साइन इन करें.
  • Note: अगर आप My Adani gas App को पहली बार ओपन किए हैं. तो ऐप में साइन अप करना होगा.
  • ऐप के होम स्क्रीन में “Services” विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब Instant Services में View Bill आइकन पर टैप करें.
  • फिर से कस्टमर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
  • और आप जिस महीने या वर्ष का गैस बिल डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें.
Aadani Gas Bill App se
  • और “Download gas bill” विकल्प को सेलेक्ट करें और अडानी गैस बिल डाउनलोड करें.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से My Adani gas App की मदद से अडानी गैस बिल डाउनलोड कर सकते हैं.

ऑफलाइन अडानी गैस बिल कैसे निकाले

  • अडानी गैस बिल ऑफलाइन डाउनलोड करने के लिए, आप अपने नजदीकी अडानी गैस ग्राहक सेवा केंद्र के यहां जाएं.
  • या अडानी गैस का सिलेंडर ऑफलाइन जहां से बुक करते हैं, उस एजेंसी के यहां जाएं.
  • ग्राहक सेवा या एजेंसी के अधिकारी लोगों को बताएं कि मैं अडानी गैस का बिल डाउनलोड करना चाहते हूं.
  • अधिकारी लोगों के द्वारा पूछे गए, अपना ग्राहक आईडी, पहचान पत्र और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी  प्रदान करें.
  • जब अधिकारी लोग आपके द्वारा दी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को वेरीफाई कर लेंगे, तब आप अडानी गैस का बिल आसानी से प्राप्त कर पायेंगे.
  • इस प्रकार आप ऑफलाइन भी अडानी गैस का बिल डाउनलोड कर सकते हैं.

संपर्क विवरण:

अगर आपको अडानी गैस बिल डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. तो आप अडानी गैस का कस्टमर केयर नंबर +91 7947545252 पर कॉल करके तुरन्त अडानी गैस बिल डाउनलोड करने का प्रक्रिया प्राप्त कर सकते हैं.

यह कस्टमर केयर नंबर अडानी गैस के सभी उपभोक्ता ग्राहकों को होने वाली किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान 24×7 घंटे कॉल के जरिए उपलब्ध कराती है.

शरांश:

अडानी गैस बिल डाउनलोड करने के लिए अडानी गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और View And Download Bill के विकल्प पर क्लिक करें. उसके बाद नए पेज पर 10 अंको की Customer I’d, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करे. अब आपके मोबाइल पर OTP जाएगा, जिसे वेरीफाई करना है. इसके बाद बिल देखें पर क्लिक कर जितने दिन का बिल डाउनलोड करना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर आपका आदनी गैस बिल डाउनलोड पीडीऍफ़ में हो जाएगा.

FAQs: अडानी गैस का बिल डाउनलोड करें

Q. अडानी गैस बिल ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

अडानी गैस बिल ऑनलाइन Adani Gas की ऑफिशियल वेब पोर्टल के जरिए आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.

Q. अडानी गैस की ऑफिशल वेबसाइट का नाम क्या है?

अडानी गैस की ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://www.adanigas.com/ है।

Q. अडानी गैस का नया गैस कनेक्शन कैसे ले सकते हैं?

अडानी गैस का नया गैस कनेक्शन लेने के लिए, Adani Gas की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन घर बैठे आसानी से ले सकते हैं. या फिर नजदीकी अडानी गैस एजेंसी के सेवा केंद्र से संपर्क करके अडानी गैस का नया गैस कनेक्शन ले सकते हैं.

Related Posts:

गैस एजेंसी की शिकायत कहां करें
गैस कनेक्शन बंद कैसे करें
सिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में कैसे बदलें
गैस कनेक्शन में नाम बदलने के लिए करना होगा बस ये काम
आधार कार्ड से गैस कनेक्शन कैसे चेक करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment