यदि आप एलपीजी गैस एजेंसी खोलना चाहते है, और यह सोच रहे है कि एजेंसी खोलने में कितना खर्च लग सकता है, तो आपको किसी भी कंपनी का एलपीजी गैस एजेंसी खोलने लगभग में 5 से 30 लाख रुपये के बिच खर्च लग सकता है. यह लागत आपके गैस एजेंसी के क्षेत्र पर निर्भर करता है.
इसमें फ़ील्ड वेरिफ़िकेशन से पहले, आवेदक को शहरी या ग्रामीण एजेंसी के लिए 50,000 रुपये जमा करने पड़ते हैं. ध्यान दे, ओबीसी के लिए यह रकम 40,000 रुपये और एससी-एसटी के लिए 30,000 रुपये है. साथ ही गैस एजेंसी के लिए आवेदन करने पर 10,000 रुपये का शुल्क लगता है. इस पोस्ट में गैस एजेंसी खोलने में लगने वाले संभावित खर्च का विवरण उपलब्ध है, अंत तक जरुर पढ़े.
गैस एजेंसी खोलने में कितना खर्च आता है
गैस एजेंसी खोलने की खर्च कई कारणों पर निर्भर करती है. शहरी, ग्रामीण या रूरल क्षेत्र में एजेंसी खोलने की खर्च अलग-अलग हो सकती है. क्योकि शहरी में किराए पर लेने या खरीदने की लागत अधिक हो सकती है. जब की ग्रामीण में किराए पर लेने या खरीदने की लागत कम हो सकती है.
गैस एजेंसी खोलने के लिए अलग अलग कंपनिया अलग-अलग खर्च लेता है. इसलिए किसी भी कंपनी की गैस एजेंसी को खोलने के लिए कम से कम 15 से 30 लाख रुपये लग सकते है.
गैस एजेंसी खोलने के साथ साथ कौन कौन से चीजों पर भी खर्चा करना होगा
- एजेंसी कितने बड़े क्षेत्र में भवन का निर्माण या उसके किराया
- शोरूम, गोदाम, वाहन आदि का खर्च
- लाइसेंस शुल्क, कर्मचारियों का सैलरी
- गैस कंपनियां अलग-अलग सुरक्षा जमा की राशी
- कंप्यूटर और प्रिंटर के लिए भी खर्च
गैस एजेंसी खोलने के लिए नियम और शर्ते
यदि अप गैस एजेंसी खोलने के बारे में सोच रहे है, और अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो निचे दिए गए इन शर्तों को पूरा करना होगा. यदि नही करते है, तो आप गैस एजेंसी खोलने में नाकाम हो सकते है. इसलिए निचे दिए गए नियमो पर ध्यान दे.
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- एजेंसी को खोलने के लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आपका नाम पर कोई भी आपराधिक रिपोर्ट में नहीं होना चाहिए.
- आवेदक शिक्षा के मामले में कम से कम 10 कक्षा तक पूर्ण रूप से पास होना चाहिए.
- आवेदक के घर का कोई भी सदस्य आयल मार्केटिंग कंपनी में नहीं होना चाहिए.
- गैस कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली ट्रेनिंग पूरी करनी होगी.
- गैस एजेंसी खोलने के लिए लगत की पर्याप्त पैसो होना चाहिए.
गैस एजेंसी खोलने के लिए लगने वाले दस्तावेज
गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदन करने करने से पहले इसके निचे दिए गए डॉक्यूमेंट की इकठ्ठा कर ले. क्योकि आवेदन करते समय इस सभी जानकारी को दर्ज करना होता है.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड,
- पासपोर्ट साइज़ फोट
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 कक्षा तक
- गैस एजेंसी खोलने के लिए पर्याप्त जगह
- गैस कंपनी का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
ध्यान दे: गैस एजेंसी के लिए आवेदन करने से पहले सभी प्रकार की जानकारी जैसे, गैस एजेंसी क्षेत्र, खर्च, प्रक्रिया, डाक्यूमेंट्स, आदि पता करे. अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित विभाग में जाए और सभी जानकारियों का विवरण निकालने और पेपर पर लिखे, ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो. उम्मीद करता हूँ इस पोस्ट में उपलब्ध जानकारी आपको पसंद आया होगा.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
गैस एजेंसी का लाइसेंस के लिए आपको गैस कंपनी में आवेदन करना होता है. इसके बाद आपको इंटरव्यू पास करना होता है. इसके बाद आपकी और आपके गैस स्जेंसी स्थान की जाँच की जाति है. फिर आपको सिक्योरिटी जमा करनी होती है. इसके बाद आपको लाइसेंस दिया जाता है. और एजेंसी खोलने के लिए अलाट किया जाता है.
गैस एजेंसी खोलने के लिए अलग अलग कंपनिया अलग-अलग खर्च लेता है. इसलिए किसी भी कंपनी की गैस एजेंसी को खोलने के लिए कम से कम 15 से 30 लाख रुपये लग सकते है.
भारत में चार प्रकार की एलपीजी गैस एजेंसियां है. जो क्षेत्र के अनुसार गैस एजेंसी प्रदान करती है. (शहरी वितरक, रूर्बन वितरक, ग्रामीण वितरक और दुर्गम इलाकों के लिए वितरक) देती हैं.
संबंधित पोस्ट