गैस सिलेंडर कितने दिन में मिलता है: देखे नियम एवं जानकारी

आमतौर पर गैस सिलिंडर बुकिंग के बाद 3 से 7 दिनों के अन्दर मिलता है. गैस सिलिंडर डिलीवरी कई बातों पर निर्भर करता है. अगर आप महीने के अंत में गैस बुक करते है, तो डिलीवरी होने में समय लग सकता है. वही अगर आपका एड्रेस और संपर्क नंबर सही नही है, तो इसमें और भी देरी हो सकती है. इस आर्टिकल में गैस सिलेंडर की बुकिंग, डिलीवरी का समय, देरी के कारण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में विस्तार से जानेंगे.

गैस सिलिंडर डिलीवरी समय

गैस कंपनियों के स्टेटमेंट के अनुसार सिलिंडर बुक होने के लगबग 3 से 7 दिनों के बिच डिलीवरी हो जाती है. बशर्तें आपके द्वारा दी गई जानकारी सही होने चाहिए, जिसमे शामिल है:

  • एड्रेस: गैस सिलिंडर बुक करते समय या गैस कनेक्शन में आपके द्वारा दिया गया एड्रेस सही होना चाहिए.
  • संपर्क नंबर: आपके कनेक्शन में जो नंबर रजिस्टर है, वह चालू होना चाहिए, जिसपर कॉल लगाया जा सके.
  • त्योहार: आपके गैस सिलिंडर बुक करने के समय कोई त्यौहार या विशेष दिन न हो. इस स्थिति में गैस की मांग ज्यादा होती है, जिसमे देरी होने की संभावना रहती है.
  • डेट: अगर महीने के अंत में सिलिंडर बुक करते है, तो इसमें देरी हो सकती है.

नोट: अगर इन बातों का ध्यान रखकर गैस सिलिंडर बुक किया जाता है, तो गैस 3 से 6 दिनों के बिच मिल जाएगा.

कंपनी के अनुसार डिलीवरी का समय

कंपनीडिलीवरी टाइम
इंडेन गैस3 से 5 दिन
भारत गैस4 से 7 दिन
एचपी गैस3 से 6 दिन

नोट: इन कंपनियों का गैस सिलिंडर डिलीवर करने का कोई एक्साक्ट टाइम नही है. अगर आपका घर एजेंसी के आसपास है, तो हो सकता है कि डिलीवरी इस समय से पहले भी हो जाए.

गैस सिलिंडर देर से मिलने का कारण

सिलिंडर मिलने में विकल्प के कई कारण हो सकते है, उसमे कुछ इस प्रकार है:

  • फेस्टिवल, विशेष दिन
  • लॉजिस्टिक्स या ट्रांसपोर्टेशन की समस्या
  • गैस एजेंसी में स्टॉक की कमी
  • गलत एड्रेस संपर्क नंबर
  • प्राकृतिक आपदा या हड़ताल
  • एजेंसी में वाहन की कमी
  • गैस सिलिंडर न होना
  • एजेंसी में दुर्घटना के कारण विलम्ब, आदि.

गैस सिलिंडर डिलीवरी स्टेटस चेक करे

  • गैस बुक करने के बाद सिलिंडर नही मिलता है, तो उसका स्टेटस इस प्रकार चेक करे.
  • गैस कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए, पोर्टल पर लॉग इन करे.
  • डिलीवरी स्टेटस पर क्लिक कर सिलिंडर का विवरण चेक करे.
  • या कस्टमर केयर अधिकारी के पास कॉल करे, फिर अपना उपभोक्ता संख्या एवं अन्य जरुरी जानकारी बताए और सिलिंडर डिलीवरी के बारे में पता करे.
  • या अपने रजिस्टर मोबाइल के मेसेज बॉक्स को चेक करे, उसमे सिलिंडर से जुड़े जानकारी गैस कंपनी द्वारा भेजा गया होगा.

गैस सिलिंडर डिलीवर नही होने पर क्या करे

सभी प्रयासों के बाद भी अगर गैस सिलिंडर डिलीवर नही होता है, तो शिकायत करे.

  • कस्टमर केयर अधिकारी के पास कॉल कर अपनी जानकारी बताए और शिकायत दर्ज करे.
  • कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और लॉग इन कर कंप्लेंट पर क्लिक कर ऑनलाइन कंप्लेंट करे.
  • नजदीकी गैस एजेंसी पर जाए और गैस सिलिंडर डिलीवरी से जुड़े जानकारी प्राप्त करे या शिकायत दर्ज करे.

गैस सिलिंडर बुकिंग जुड़े जानकारी

  • हमेशा अपना सिलिंडर समय से बुक करे.
  • बुकिंग में अपना एड्रेस एवं कांटेक्ट नंबर सही दे.
  • ऑटोमैटिक रिफिल सुविधा का उपयोग करे.
  • गैस सिलिंडर डिलीवरी के समय पर घर में रहे.
  • अपने गैस पासबुक को अपने साथ रखे.

शरांश: गैस सिलिंडर कितने दिन में मिलता है से जुड़े सभी आवश्यक जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध किया है. अगर इससे अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो गैस एजेंसी या टोल फ्री नंबर पर अवश्य संपर्क करे.

FAQs

Q. दूसरा सिलेंडर कितने दिन बाद बुक कर सकते हैं?

पहले सिलिंडर के बाद दूसरा सिलिंडर 21 दिनों के बाद बुक कर सकते है. किसी विशेष स्थति में सिलिंडर बुक करना चाहते है, तो आपको गैस एजेंसी से संपर्क करना होगा.

Q. 1 महीने में कितने गैस सिलेंडर ले सकते हैं?

नियम के अनुसार घरेलु उपयोग के लिए एक महीने में सिर्फ दो सिलिंडर ले सकते है. और पुरे साल में अधिकतम 15 सिलिंडर ले सकते है. यह कोटा पूरा होने के बाद आपको सिलिंडर नही मिलेगा.

Q. गैस सिलिंडर कितने दिन में मिलेगा?

गैस सिलिंडर बुक करने के बाद सिलिंडर 3 से 5 दिनों में मिलेगा. अगर आपका घर 5 किलोमीटर के दायरे से आगे है, तो इसमें और भी देरी हो सकती है.

सम्बंधित लेख:

एलपीजी होम डिलीवरी चार्ज कितना लगता हैबिना एड्रेस प्रूफ मिलेगा LPG गैस सिलेंडर
नया गैस कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता हैसिंगल सिलेंडर को डबल सिलेंडर में कैसे बदलें
गैस कनेक्शन के लिए कौन कौन से कागज चाहिएउज्ज्वला योजना लिस्ट देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top