ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप: ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए क्या करे

ग्रामीण क्षेत्र में गैस एजेंसी खोलने के लिए आपको गैस कंपनी से डीलरशिप लेना पड़ेगी, जिसके लिए LPG वितरक चयन पोर्टल पर आवेदन करना होगा. अप्लाई करने हेतु जरुरी योग्यता, डाक्यूमेंट्स एवं शुल्क निर्धारित किए गए है, जिसे पूरा करना अनिवार्य है. भारत का कोई भी नागरिक ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए आवेदन कर सकता है, बशर्ते उन्हें सभी जरूरतों को पूरा करना होगा.

अगर आप भी ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप खोलने के बारे में सोच रहे है, तो पात्रता, डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन प्रक्रिया भी समझना होगा. इस पोस्ट में आवेदन करने हेतु सभी जरुरी जानकारी उपलब्ध करा रहे है, जो आपका मदद करेगा.

ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले

यदि आपने भी “ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप” लेने का मन बना लिया है तो फिर आपको बता दे, की डीलरशिप लेना एक लाभदायक व्यवसाय हो सकता है. परंतु इसके लिए कुछ महत्पूर्ण प्रक्रिया और शर्तों का पालन करना आवश्यक होता है. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से किया जा सकता है.

आवेदक के पास भूमि, गोदाम व एजेंसी होना चाहिए. साथ में 10 से 15 लाख रुपए तक की पूंजी की भी आवश्यकता होगी. यह राशी आपके क्षेत्र और गैस कंपनी की Terms & Conditions पर भी निर्भर करता है.

ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप की पात्रता

ग्रामीण क्षेत्र में LPG Gas Agency डीलरशिप लेने के लिए आपके पास इस प्रकार का पात्रता होना आवश्यक है.

  • गैस एजेंसी डीलरशिप लेने हेतु आवेदक भारतीय होना चाहिए तथा आवेदक के पास स्थाई निवासी प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.
  • लाभार्थी का उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए.
  • आवेदक को कम से कम 10 वी पास होना चाहिए.
  • आवेदक के परिवार का कई भी सदस्य OMC कंपनी का कर्मचारी नही होना चाहिए.
  • एजेंसी खोलने के लिए 800 से 1200 वर्गफूट भूमि होना चाहिए.
  • एजेंसी के लिए आवेदक के पास कम से कम 10 से 15 लाख रुपए होना चाहिए. जो गोदाम, ऑफिस व अन्य आवश्यकताओं में खर्च होंगे.

ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप के जरुरी दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Voter Id
  • Passport Size photo
  • Cast Certificate
  • Income Certificate
  • 10th Marksheet
  • Bank Statement
  • ITR
  • Security Deposit
  • Firm Registration
  • Affidavit
  • Land Certificate
  • Rent / Lease Agreement

ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप की आवेदन प्रक्रिया

ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को Step By Step फॉलो करना होगा.

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले LPG Vitarak Chayan की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.lpgvitarakchayan.in/ पर जाना होगा.
  • Home Page खुलने के बाद आपको एक Register विकल्प दिखाई देगा, इस पर आपको क्लिक कर देना है.
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक Registration Form खुलेगा.
  • इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी आपको अच्छे से दर्ज कर देना है. जैसे की आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर और आदि.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Genrate OTP पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इस OTP को दर्ज करने के बाद आपको अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको पुनः इस Website के मुख्य डैशबोर्ड पर आ जाना है और Login कर लेना है.
  • लॉगिन लेने के बाद आपको पोर्टल के Dashbord से Advertisement For Section of LPG Distributor का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • यहां आपको उस Advertisement को Select करना है जिसके लिए आप Apply करना चाहते है.
  • अब आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा और Security Deposit Payment जमा करना होगा.
  • Payment होने के बाद आपका आवेदन पूर्ण रूप से सफल हो जाएगा. 

ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप चयन प्रक्रिया

ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप हेतु एक चयन प्रक्रिया होती है जो इस प्रकार है:

  • जब आप पूर्ण रूप से सफलता पूर्वक आवेदन कर लेंगे तब चयनित उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
  • फिर अधिकारियों द्वारा आपके दस्तावेज और एजेंसी खोलने वाले स्थान का सत्यापन किया जाएगा.
  • चयनित होने के बाद आपको सुरक्षा राशी का 10% भुगतान करना होगा.
  • इसके बाद आपको ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप खोलने का अनुमति प्रदान किया जाएगा.

ध्यान दे: अगर आपको ऑफलाइन ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए आवेदन करना है, तो सम्बंधित विभाग से संपर्क करना होगा. फिर आवेदन फॉर्म भर कर उसके साथ सिक्यूरिटी मनी लगाकर फॉर्म जमा करना होगा. फिर चयन प्रक्रिया पूरा होगा, उसके बाद डीलरशिप ओपन करने की अनुमति मिलेगी.

FAQs

Q. ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप हेतु कितना खर्चा आता है?

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में एजेंसी खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको गैस एजेंसी डीलरशिप लेनी पड़ेगी. इसके लिए आपका कुल खर्चा लगभग 10 से 15 लाख रुपए हो सकता है.

Q. ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप हेतु लाइसेंस कैसे मिलेगा?

जब आप डीलरशिप के लिए आवेदन कर देंगे उसके बाद आप इंटरव्यू होगा फिर आपको security राशि जमा करना होगी. यही सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको लाइसेंस मिल जाएगा.

Q. आवेदन के लिए भूमि की आवश्यकता क्या है?

ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए आपके पास 800 से 1200 वर्ग फुट का गोदाम, 200 से 500 वर्ग फुट ऑफिस और 200 से 500 वर्ग फुट वाहन पार्किंग के लिए होना चाहिए.

Q. ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप लेने हेतु आवेदन शुल्क कितना है?

ग्रामीण गैस एजेंसी डीलरशिप आवेदन के लिए General Category के लिए 10 हजार, OBC के लिए 4 हजार और Sc व St के लिए 2500 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया है.

ऐसे ही जानकारी देखे:

पंचायत लेवल गैस एजेंसी खोलेगैस एजेंसी की शिकायत कहां करें: ऐसे शिकायत करने पर तुरंत होगी कार्यवाही
गैस एजेंसी के लिए कितनी जमीन चाहिए: जाने गैस एजेंसी हेतु भूमि नियमIndane Gas Agency Dealership Cost: जाने इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप लागत कितना हो सकता है
गैस एजेंसी के लिए आवेदन कैसे करे: जाने कैसे गैस एजेंसी मिलेगागैस एजेंसी खोलने में खर्च कितना लगता है: देखे पूरा विवरण

Leave a Comment