एचपी गैस बिल डाउनलोड कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस तकनीकी समय में एचपी गैस कनेक्शन से जुड़े कार्य जैसे गैस बुकिंग, गैस बुकिंग कैंसल, बिल भुगतान तथा गैस बिल डाउनलोड करना काफी आसान हो गया है. क्योंकि आज के इस डिजिटल युग में हम गैस कनेक्शन से जुड़े सभी कार्य घर बैठे ऑनलाइन करने लगे है. यदि आप एचपी गैस सिलेंडर के कस्टमर है और आप अपना गैस सिलेंडर बिल डाउनलोड करना चाहते है तो फिर यह लेख आपके लिए है.

इस लेख में आपको एचपी गैस की ऑफिसियल वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन, ईमेल या एसएमएस के माध्यम से बिल डाउनलोड करने की प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी बताई गई है. इसके लिए आपके गैस उपभोक्ता नंबर होना आवश्यक है.

ऑनलाइन वेबसाइट से एचपी गैस बिल डाउनलोड करे

  • एचपी गैस बिल डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले HP Gas Official website पर जाना होगा.
  • Home Page खुलने के बाद आपको लॉगिन सेक्शन में जाना होगा.
  • इसके बाद आपको यहां अपना User ID और Password दर्ज करके लॉगिन करना होगा.
  • यदि आपका इस वेबसाइट पर Account नही है, तो पहले आपको Register Now पर क्लिक करके New Account बनाना होगा.
  • लॉगिन करने के बाद, मेनू में से My Booking का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको बुकिंग की पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी.
  • अब आपको Download Bill का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपका बिल PDF Format में डाउनलोड हो जाएगा.

ऑफलाइन एचपी गैस बिल कैसे प्राप्त करे

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से एचपी गैस बिल डाउनलोड नही कर पा रहे ,है तो फिर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है की आप ऑफलाइन मदद से बिल प्राप्त करे. परंतु इसके लिए अपको अपनी गैस एजेंसी जाना होगा. गैस एजेंसी अधिकारी से आपको गैस बिल मांगना होगा, जिसके लिए आपसे गैस अधिकारी गैस पासबुक मांगेगा. अपन पासबुक प्रदान करे, कुछ समय में वो आपको गैस का बिल दे देगा.

मोबाइल एप्लिकेशन से गैस बिल डाउनलोड करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के Play store से HP Gas App Install कर लेना है.
  • Application Install होने के बाद आपको एप्लिकेशन ओपन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको लॉगिन कर लेना है. यदि आप इसमें पहले से Registered हो तो ID व Passwerd दर्ज करके लॉगिन करे अन्यथा पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • लॉगिन लेने के बाद आपको My Booking Section में जाना होगा, यहां आप अपनी सभी पिछली व वर्तमान गैस बुकिंग की जानकारी मिल जाएगी.
  • इसके बाद आपको Download Gas Bill का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है
  • फिर आपका एचपी गैस बिल डाउनलोड हो जाएगा, जिसका प्रिंट निकाल कर उपयोग कर पाएँगे.

Email या SMS द्वारा बिल डाउनलोड कैसे करें ?

SMS द्वारा एचपी गैस बिल प्राप्त करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से  HPGAS<Space>Booking ID इस फॉर्मेट में एसएमएस लिखकर 9222201122 पर भेजना होगा. इसके कुछ ही देर बाद एचपी गैस बिल आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा आ जाएगा.

Email द्वारा बिल प्राप्त करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से इस आईडी पर hpgas@hpcl.in एचपी गैस बिल प्राप्ति का मेल लिखकर भेजना होगा. कुछ ही समय में आपको अपने mail का जावाब मिल जाएगा, जिसमे एचपी गैस बिल उपलब्ध होगा.

FAQs

Q. क्या मैं एचपी गैस बिल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूँ?

जी हां, आप अपना एचपी गैस बिल ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट या फिर एचपी मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से बड़ी आसानी से बिल डाउनलोड कर सकते है.

Q. कस्टमर केयर की मदद से एचपी गैस बिल कैसे प्राप्त करे?

आप अपना एचपी गैस बिल कस्टमर केयर में कॉल लगा कर भी प्राप्त कर सकते है. परंतु इसके लिए आपको 1800-233-3555 पर कॉल करना होगा और एचपी गैस बिल प्राप्त करने का मांग करना होगा.

Q. एचपी गैस बिल डाउनलोड करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी?

एचपी गैस बिल डाउनलोड करने के लिए आपके पास Consumer ID, Registered Mobile Number और बुकिंग रिफरेंस नंबर की आवश्यकता होगी.

Q. अकाउंट ब्लॉक होने पर क्या मैं बिल डाउनलोड कर सकता हूँ?

अगर आपका अकाउंट ब्लॉक हो चुका है तो पहले आपको अपना आईडी व पासवर्ड Recover करन होगा या फिर कस्टमर केयर से संपर्क करना होगा.जब आपका अकाउंट Unblock होगा तभी आप बिल डाउनलोड कर सकते है अन्यथा आप एचपी गैस का बिल डाउनलोड नही कर पाएंगे. 

सम्बंधित पोस्ट:

एचपी गैस KYC स्टेटस चेक करेएचपी गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करे
HP Gas Booking Status CheckHP गैस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करे
HP गैस की शिकायत कैसे करेंHp Gas Booking Number
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment