एचपी गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करें

आज के समय में एजेंसी से गैस सिलेंडर की डिलीवरी घर तक पाने के लिए अधिकतर लोग ऑनलाइन HP गैस बुकिंग करते है, जिससे समय की भी बचत होती है और अलग से डिलीवरी चार्ज भी नही लगती है. लेकिन कभी ऐसा होता है, की गलती से गैस सिलेंडर की बुकिंग हो जाती है, या फिर गैस सिलेंडर की जरुँत नही होती है, ऐसे में बुकिंग सिलेंडर को cancel कर सकते है.

बुकिंग सिलेंडर को कैंसिल करने के लिए HP pay एप्लीकेशन के द्वारा या HP गैस के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से गैस बुकिंग कैंसिल कर सकते है. लेकिन इस प्रकिया के बारे में सभी उपभोक्ताओ की जानकारी नही है. इसलिए इस पोस्ट में एचपी गैस बुकिंग को कैंसिल करने के प्रकिया को उपलब्ध किया गया है. जिसे मदद से बुकिंग गैस को कैंसिल कर सकते है.

ऑनलाइन एचपी गैस बुकिंग कैंसिल कैसे करें

  • HP गैस के बुकिंग सिलेंडर को कैंसिल करने के लिए सबसे पहले HP की आधिकारिक वेबसाइट myhpgas.in पर जाए.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर Give Feedback के विकल्प पर क्लिक करे.
gas booking cancle krne ek liye give fedback par click kare
  • इसके बाद नेक्स्ट पेज में Click Here For Complaint / Feedback के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब दुसरे पेज में Interaction Type में Grievance को सेलेक्ट कर Are You Consumer Of HP Gas के विकल्प में YES पर टिक करे.
gas booking cancle krne ek liye yes  par click kare
  • इसके बाद निचे पूरा फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमे नाम एंटर करे.
  • इसके निचे अपना राज्य, जिला Distributor, को सेलेक्ट करे.
  • अब निचे Consumer No या LPGID को एंटर करे इसके बाद House/Building No, Street/Locality, Pincode, Email, Mobile number आदि भरे. ध्यान दे: जिसमे * का चिन्ह नही लगा उसे छोड़ ही सकते है.
  • अब केटेगरी में Delivery Related तथा सब केटेगरी के जगह पर Non receipt of load on time को सेलेक्ट करे. क्योंकि यहाँ पर एचपी गैस बुकिंग कैंसिल करने का कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है.
  • इसके बाद निचे Description में  कृपया मेरा एचपी गैस बुकिंग सिलेंडर कैंसिल करें  लिखना होगा.
  • अब निचे कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
  • सब्मिट हो जाने के बाद एक रेफ़रन्स नंबर दिया जाएगा तथा HP के कस्टमर केयर के अधिकारियों के द्वारा आपसे संपर्क करेगा. जिसे आपको अपने गैस बुकिंग कैंसिल करने के लिए सूचित करना होगा.
  • इस प्रकिया से एचपी गैस बुकिंग को कैंसिल कर सकते हैं.

💡 ऑनलाइन गैस बुकिंग कैंसिल करने में परेशानी हो रही हो, तो टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर कॉल करे और बुकिंग रद्द करने का कारण बताए. फिर आपका बुकिंग कैंसिल हो जाएगा और इसका जानकारी आपको मेसेज में प्राप्त हो जाएगा.

HP Pay एप्प से एचपी गैस बुकिंग को कैंसिल कैसे करे

  • सबसे पहले पाने मोबाइल में HP Pay एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे.
  • डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को रजिस्टर करे लॉग इन करे.
  • इसके बाद एप्प के डैशबोर्ड पर कई आप्शन दिखाई देगा, जिस पर View all पर क्लिक करे.
  • अब दुसरे पेज में भी कई आप्शन मिलेगा जिसमे LPG के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद फिर नेक्स्ट पेज पर कई आप्शन मिलेगा जिसमे Cancle Refill Booking पर क्लिक करे.
  • अब कानक्ले करने के लिये रीजन सेलेक्ट करने के लिये आप्शन आएगा, इसमें कोई भी एक आप्शन को सलेक्ट करे.
  • इसके बाद निचे Cancle बटन पर क्लिक करे.
  • अब कन्फर्मेशन के लिये Yes बटन पर क्लिक करे.
  • अब Order Canclled successfully का SMS आजेगा और आपका बुकिग गैस सिलेंडर कैंसिल हो जाएगा.
  • इसक बाद आप गैस बुकिंग स्टेटस चेक कर पता कर सकते है कि आपका आर्डर कैंसिल हुआ है या नही.

Note: अगर आपको ऑनलाइन वेबसाइट या मोबाइल ऐप से एचपी गैस रद्द करने में परेशानी हो रही हो, तो आप टोल फ्री नंबर 1800 2333 555 पर कॉल करके HP गैस बुकिंग रद्द कर सकते हैं. इस कॉल पर कॉल कर आपको बुकिंग कैंसिल करने हेतु जानकारी प्रदान करना होगा.

FAQs

Q. गैस बुकिंग कैंसिल करने के लिए क्या करें?

गैस बुकिंग कैंसिल करने के लिए गैस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी सभी जानकारी को दर्ज कर बुकिंग सिलेंडर को कैंसिल करा कसते है या पने डिस्ट्रीब्यूटर / एजेंसी से सम्पर्क कर कैंसिल करा सकते है.

Q. एचपी गैस सिलेंडर बुकिंग कैसे रद्द करें?

एचपी गैस सिलेंडर बुकिंग रद्द करे के लिए HP गैस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर गैस सिलेंडर बुकिंग को रद्द करा सकते है या Hp Pay एप्लीकेशन से गैस सिलेंडर बुकिंग को रद्द करा सकते है.

Q. एचपी गैस बुकिंग स्टेटस कैसे पता करें?

एचपी गैस बुकिंग स्टेटस को पता करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर स्टेटस पता कर सकते है.

संबंधित पोस्ट:

HP गैस डिलीवरी चार्ज: जाने गैस डिलीवरी चार्ज कितना लगता है और नियम क्या है
HP गैस LPG आईडी कैसे पता करें
एचपी गैस KYC स्टेटस चेक करे
एचपी गैस बुकिंग स्टेटस देखे
गैस की शिकायत कैसे करें

Leave a Comment