यदि आप इंडियन गैस कंपनी का उपभोक्ता है और आपके गैस कनेक्शन के समय मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही हुआ है, या फिर वह नंबर कही गुम हो गया है, तो अपना मोबाइल नंबर चेंज करा सकते है. इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट या गैस एजेंसी पर जाना होगा.
लेकिन क्या होता है कि बहुत से कस्टमर है जिन्हें ऑनलाइन इंडियन गैस में मोबाइल नंबर चेंज करने की प्रकिया के बारे में जानकारी नहीं है. जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. और गैस एजेंसी का चक्कर लगाना पड़ता है. इसलिए इस पोस्ट में इंडियन गैस में रजिस्टर मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे.
ऑनलाइन इंडियन गैस रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी क्रोम ब्राउजर ओपन करे और mylpg लिख कर सर्च करे.
- इसके बाद mylpg के अधिकारी वेबसाइट को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज पर आपको तिन आप्शन दिखाई देगा. जिसमे इंडियन गैस सिलेंडर के आप्शन पर क्लिक करे.
- यदि इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर्ड नही है, तो register पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करे.
- यदि आप पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, तो login पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज कर लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद जिसके भी नाम से गैस कनेक्शन है, उसका नाम दिखाई देगा.
- अब नाम पर क्लिक करने के बाद my profile का आप्शन दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करे.
- my profile पर क्लिक करने के बाद आपके सभी डिटेल्स दिखाई देगा.
- अब अपने जिसमे मोबाइल नंबर को चेंज करना है, उसके सामने change के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक मेनू ओपन होगा. जिसमे अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करे और submit बटन पर क्लिक करे.
- अब उस मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर verify OTP बटन पर क्लिक करे.
- अब confiramation का मेसेज आ जाएगा और successfully आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा.
ऐप से इंडियन गैस कनेक्शन में मोबाइल नंबर चेंज करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर indian oil एप्प को डाउनलोड करे.
- डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और थ्री डॉट पर क्लिक करे sing up बटन पर क्लिक करे रजिस्टर करे.
- इसके बाद अपना यूजर आईडी और password बना कर लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद थ्री डॉट पर क्लिक करे और my profile के बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में Edit profile के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद पहले से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा वह दिखाई देगा.
- उस नंबर को काट कर नया मोबाइल नंबर दर्ज करे save बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर done बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके इंडियन गैस कनेक्शन में मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा और नया मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा.
ध्यान दे: अगर आपको ऑनलाइन वेबसाइट से मोबाइल नंबर चेंज करने में परेशानी हो रही हो, तो टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर कॉल कर मोबाइल नंबर बदलने की रिक्वेस्ट दर्ज करा सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
गैस कनेक्शन में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलने के लिए mylpg के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करे. इसके बाद my profile का आप्शन पर क्लिक करे और change बटन पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है.
इंडियन गैस मोबाइल नंबर बदलने के लिए अपने मोबाइल में प्लेस्टोर indian oil एप्प को डाउनलोड लॉग इन करे. इसके बाद my profile के बटन पर क्लिक करे और Edit profile के बटन पर क्लिक कर बदल सकते है.
इंडियन गैस का टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800 2333 555 है. इस नंबर आर कॉल कर इंडियन गैस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
संबंधित पोस्ट